Telangana Election 2023: तेलंगाना के लोग आज (30 नवंबर) राज्य के तीसरे विधानसभा चुनाव के लिए वोट डाल रहे हैं. 119 विधानसभा सीटों के लिए कुल 2290 प्रत्याशी मैदान में हैं. तीन दिसंबर को वोटों की गिनती के बाद इन्हीं में राज्य को 119 विधायक मिल जाएंगे. इन उम्मीदवारों में कई ऐसे भी हैं, जो चुनाव से पहले भी चर्चा में हैं और नतीजों के बाद भी खबरों में रहेंगे.


यहां हम बात कर रहे हैं ऐसे उम्मीदवारों के बारे में जिन पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. चुनावी मैदान में उतरे 2290 उम्मीदवारों में से 521 (23 प्रतिशत) उम्मीदवारों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं. इस बात खुलासा इन प्रत्याशियों ने खुद नामांकन के दौरान जमा कराए अपने ऐफिडेविट में किया है. अगर आप 2018 में हुए विधानसभा चुनाव के आंकड़े देखेंगे तो उस वक्त 1777 उम्मीदवारों में से 368 (21 प्रतिशत) पर केस दर्ज थे.


सबसे ज्यादा दागी कांग्रेस के


असोसिएशन ऑफ डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) के आंकड़ों के अनुसार, इस चुनाव में कांग्रेस के 118 में से 85 उम्मीदवार (72%), बीजेपी के 111 में से 79 उम्मीदवार (71%), बीआरएस के 119 में से 57 उम्मीदवार (48%) प्रतिशत), बसपा के 107 में से 40 उम्मीदवार (37%), एआईएमआईएम के 9 में से 5 उम्मीदवार (56%) के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं.


टॉप 3 में से 2 दागी बीजेपी के


1. अनुमुला रेवंत रेड्डी


कोडंगल निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी अनुमुला रेवंत रेड्डी के खिलाफ सबसे अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं. अनुमुला रेवंत रेड्डी 89 आपराधिक मामलों के साथ सबसे दागी उम्मीदवार हैं.


2. टी राजा सिंह


गोशामहल निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के चर्चित और इकलौते विधायक टी. राजा सिंह सबसे दागी उम्मीदवारों की सूची में दूसरे नंबर पह हैं. टी. राजा सिंह के खिलाफ 87 आपराधिक मामले दर्ज हैं.


3. बंदी संजय कुमार


दागी प्रत्याशियों की सूची में भारतीय जनता पार्टी के एक और उम्मीदवार का नाम दर्ज है. करीमनगर निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार बंदी संजय कुमार पर 59 आपराधिक मामले दर्ज हैं. वह इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं.


ये भी पढ़ें: 'असदुद्दीन ओवैसी के डर से सीएम केसीआर ने दिया चार प्रतिशत आरक्षण, हम मुस्लिम...', तेलंगाना में बोले अमित शाह