Telangana Election 2023: केसीआर से जना रेड्डी तक, ये हैं जीत का 'पंच' लगाने वाले नेता, कुछ ने तो 8 बार जीतकर बनाया रिकॉर्ड
Telangana Election 2023 News: तेलंगाना में विधानसभा की 119 सीटें हैं. इन सीटों के लिए अगले महीने 30 नवंबर को मतदान होंगे. अभी यहां बीआरएस की सरकार चल रही है, बीआरएस प्रमुख के. चंद्रशेखर राव सीएम हैं.
Telangana Election 2023 Date: तेलंगाना विधानसभा चुनाव में अभी एक महीने का समय बचा है, लेकिन यहां राजनीति चरम पर है. सत्तारूढ़ भारतीय राष्ट्र समिति (BRS) से लेकर विपक्ष में बैठी कांग्रेस, बीजेपी और अन्य दल भी चुनाव प्रचार में जुटे हैं. हर किसी की कोशिश खुद को मजबूत बनाने की है ताकि वह चुनाव में जीत दर्ज कर सकें.
राज्य के इस सियासी मैदान में कई नेता ऐसे भी हैं जो पांच या उससे अधिक बार विधानसभा चुनाव जीकर विधायक बन चुके हैं. इसमें कुछ नाम तो ऐसे हैं जो पांच नहीं, 7 बार तक जीत दर्ज कर चुके हैं. आज हम आपको बताएंगे ऐसे ही कुछ नेताओं के बारे में जो पांच या उससे अधिक बार विधायक रह चुके हैं.
8 बार सदन में जाकर हासिल की खास उपलब्धि
इस लिस्ट में सबसे ऊपर नाम वर्तमान मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव का आता है, जो आठ बार विधानसभा के लिए चुने जा कुके हैं. इनका कार्यकाल 1985, 1989,1994,1999, 2001. इसके बाद 2004, 2014, 2018 में भी इन्होंने जीत दर्ज की.
ये नेता 7 बार बन चुके हैं विधायक
के. चंद्रशेखर राव के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जना रेड्डी और भाजपा नेता ईटेला राजेंदर का नंबर आता है. दोनों सात बार विधायक चुने जा चुके हैं. जना रेड्डी ने 1983 और 1985 में टीडीपी के टिकट पर जीत हासिल की थी. इसके बाद 1989, 1999, 2004, 2009 और 2014 में कांग्रेस के टिकट पर जीत दर्ज की. एटेला राजेंद्र 2004, 2008, 2009, 2010, 2014 और 2018 2021 में हुए उपचुनाव में जीत दर्ज कर विधायक बन चुके हैं.
ये लगा चुके हैं जीत का सिक्सर
इसके अलावा कई ऐसा नेता भी हैं जो छह बार विधानसभा के लिए चुने गए हैं. इन नेताओं में जी. गड्डेना, टी जीवन रेड्डी, कोप्पुला ईश्वर, पोचारम श्रीनिवास रेड्डी, सी राजेश्वर राव, टी हरीश राव, डॉ. एम चेन्ना रेड्डी, मुंथाज अहमद खान, नर्रा और राघव रेड्डी के नाम शामिल हैं.
ये हैं पांच बार विधायक बनने वाले नेता
विधानसभा के लिए पांच बार विधायक चुने गए नेताओं में जे राजाराम, गम्पा गोवर्धन, मंडवा वेंकटेश्वराव, करणम रामचन्द्र राव, सी वाइटल रेड्डी, के हरिश्वर रेड्डी, पी जनार्दन रेड्डी, तलसानी श्रीनिवास यादव, दानम नागेंदर, अकबरुद्दीन ओवेसी, सलाहुद्दीन ओवेसी शामिल हैं। अमानुल्लाह खान, जी सयाना, डॉ. पी शंकर राव, गुरनुथा रेड्डी, जे कृष्णा राव, एन उत्तम कुमार रेड्डी, पी गोवर्धन रेड्डी और कोंडा लक्ष्मण बापूजी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें