Telangana Election 2023 News: तेलंगाना अपने तीसरे विधानसभा चुनाव के लिए तैयार है. 30 नवंबर को यहां 119 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होगा. जैसे-जैसे वोटिंग की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे राजनीतिक दलों की बेचैनी बढ़ती जा रही है. सभी दल अपने खेमे में ज्यादा से ज्यादा वोटरों को लाना चाह रहे हैं. सभी की कोशिश है कि उनके एरिया में ज्यादा से ज्यादा लोग मतदान में शामिल हों.


वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग भी तमाम कोशिशें कर रहा है. लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है. 2018 में कुल 2,56,94,443 मतदाता थे, जिनमें से 2,04,70,749 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. पूरे प्रदेश में कुल मतदान 79.7 प्रतिशत था. यहां हम आपको बताएंगे उन तीन विधानसभा सीटों के बारे में जहां 2018 में सबसे ज्यादा और सबसे कम वोटिंग हुई थी.


सबसे अधिक मतदान वाली विधानसभा सीटें



  • तेलंगाना की पलेयर विधानसभा सीट पर 2018 में सबसे ज्यादा वोटिंग हुई थी. यहां का मतदान प्रतिशत 92.1 रहा था. इस विधानसभा क्षेत्र में कुल 2,08,659 रजिस्टर्ड वोटर थे. इनमें से कुल 1,92,164 मतदाताओं ने वोट डाला.

  • मधिरा विधानसभा सीट पर 2018 में 92.0 फीसदी मतदान हुआ था. यहां कुल 2,03,240 रजिस्टर्ड वोटर थे, जिनमें से 1,86,943 ने वोट डाला.

  • अलेयर निर्वाचन क्षेत्र में 91.5 प्रतिशत मतदान हुआ था. यहां पर कुल 2,09,345 वोटर थे और 1,91,481 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.


इन विधानसभा सीटों पर सबसे कम वोट



  • मालकपेट विधानसभा सीट पर 42.4 फीसदी मतदान हुआ था. यहां रजिस्टर्ड वोटर की संख्या 2,93,487 थी, लेकिन 1,24,315 लोगों ने ही वोट डाला.

  • याकूतपुरा विधानसभा सीट पर 42.5 प्रतिशत मतदान हुआ था. इस सीट पर रजिस्टर्ड वोटर 3,33,577 थे, लेकिन कुल 1,41,839 वोट ही पड़े.

  • नामपल्ली निर्वाचन क्षेत्र में 45.5 प्रतिशत मतदान हुआ था. यहां कुल वोटर 3,03,521 थे, लेकिन 1,37,972 ने मताधिकार का इस्तेमाल किया.


खेलें इलेक्शन का फैंटेसी गेम, जीतें 10,000 तक के गैजेट्स 🏆 *T&C Apply


ये भी पढ़ें


Manipur Violence: मण‍िपुर को तोड़ने की कोशिश में जुटी कई ताकतें, सीएम बीरेन स‍िंह का लोगों से एकजुट होने का आह्वान