Telangana Election 2023: तेलंगाना में कांग्रेस को चुनाव से पहले लगा बड़ा झटका, अल्पसंख्यक मोर्चे के अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा, पार्टी पर लगाए ये गंभीर आरोप
Telangana Election 2023 Date: तेलंगाना में 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में सत्ताधारी BRS को 88 सीटें मिली थीं, जबकि कांग्रेस ने 19 सीटें जीतीं थीं. AIMIM के खाते में 7 और बीजेपी के हिस्से 1 सीट आई थी.
Telangana Election 2023 : तेलंगाना में जीत हासिल करने की आस लगाए बैठी कांग्रेस को चुनाव से ठीक पहले बड़ा झटका लगा है. यहां तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी (TPCC) अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष शेख अब्दुल्ला सोहेल ने शनिवार (28 अक्टूबर) को अपने पद और कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. इस्तीफे के बाद उन्होंने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रेवंत रेड्डी पर गंभीर आरोप लगाए.
शेख अब्दुल्ला सोहेल ने टीपीसीसी अध्यक्ष रेवंत रेड्डी पर कांग्रेस को किराने की दुकान में बदलने का आरोप लगाते हुए कहा कि रेवंत रेड्डी ने रुपयों के लिए अमीर व्यक्तियों को पार्टी का टिकट बेचा, जबकि वफादार पार्टी कार्यकर्ताओं को टिकट देने से इनकार कर दिया. उन्होंने रेड्डी पर आगे भी कई गंभीर आरोप लगाए.
खरगे को लिखे पत्र में भी उठाया मुद्दा
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को संबोधित अपने इस्तीफे पत्र में शेख अब्दुल्ला सोहेल ने लिखा कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रेवंत रेड्डी पार्टी को आरएसएस के एजेंडे पर लेकर जा रहे हैं. वह राज्य में मुस्लिम नेतृत्व को दबाने की कोशिश भी लगातार कर रहे हैं. उन्होंने अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए टिकट देने में भी यही सब किया है. जमीनी कार्यकर्ताओं को नजरअंदाज किया गया है.
A painful goodbye: My resignation from Congress after 34 years@RahulGandhi @kharge @ShayarImran @Manikrao_INC pic.twitter.com/WjSnJBx9Fb
— Abdullah Sohail Shaik (@sascongress) October 28, 2023
सोनिया और राहुल गांधी की चुप्पी पर भी कटाक्ष
लगभग 34 वर्षों तक कांग्रेस पार्टी की सेवा करने के बाद इस्तीफा देने वाले शेख अब्दुल्ला सोहेल ने पार्टी के अंदर भ्रष्टाचार पर आंखें मूंद लेने के लिए कांग्रेस के शीर्ष नेताओं खासकर सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर भी कटाक्ष किया. हालांकि उनका अगला कदम क्या होगा, इसे लेकर उन्होंने अभी कुछ भी नहीं बताया है.
तेलंगाना में 30 नवंबर को होना है मतदान
बता दें कि तेलंगाना में 119 विधानसभा सीटों के लिए एक चरण में 30 नवबंर को मतदान होगा. जबकि वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी. फिलहाल यहां पर भारत राष्ट्र समिति (पहले टीआरएस) की सरकार है. भारत राष्ट्र समिति (BRS) के प्रमुख के. चंद्रशेखर राव तेलंगाना के मुख्यमंत्री हैं. इस बार बीआरएस और कांग्रेस के बीच ही मुकाबले की बात कही जा रही है.
ये भी पढ़ें