Telangana Election 2023: तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार (30 नवंबर) को मतदान जारी है. वहीं इस बीच खबर सामने आई है कि एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी को जिस पोलिंग बूथ पर वोट करना है वो अभी नहीं खुला है. बताया जा रहा है कि ऐसा तकनीकी कारणों के चलते हो रहा है. यह पोलिंग बूथ राजेंद्र नगर में है, जिसका नंबर 397 है.
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) 9 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. तेलंगाना में कुल 2,290 उम्मीदवार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं. इनमें कई वीआईएपी कैंडिडेट्स जैसे सीएम केसीआर, उनके बेटे और मंत्री केटी रामाराव, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ए रेवंत रेड्डी और बीजेपी के लोकसभा सदस्य बी संजय कुमार और डी अरविंद भी शामिल हैं.
राज्य में कितने वोटिंग सेंटर?
राज्य में गुरुवार यानी आज सुबह 7 बजे से वोटिंग की शुरुआत हुई. तेलंगाना में एक चरण में मतदान हो रहा है. ऐसे में सभी 119 सीटों पर एक बार में ही वोट डाले जाएंगे. वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होने वाली है. राज्यभर में 35,655 मतदान केंद्र बनाए गए हैं जहां कुल 3.26 करोड़ रजिस्टर्ड मतदाता हैं. तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए 2.5 लाख से अधिक कर्मचारियों को ड्यूटी पर लगाया गया है. तेलंगाना में पहली बार दिव्यांगों और 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं को घर पर मतदान की सुविधा प्रदान की जाएगी. वहीं दूसरी ओर सुबह सात बजे से जारी वोटिंग में नेता से लेकर अभिनेता तक सभी लोग कतारों में खड़े हुए हैं.
पीएम मोदी ने लोगों से की वोट की अपील
जैसे ही तेलंगाना में वोटिंग शुरू हुई, पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि मैं तेलंगाना के अपने बहनों और भाईयों से रिकॉर्ड मतदान की अपील करता हूं. उन्होंने आगे कहा, साथ ही मेरी फर्स्ट टाइम वोटर्स से भी अपील है कि वह भी अपने मताधिकारों का बढ़ चढ़ कर इस्तेमाल करें.
यह भी पढ़ें:-