Telangana Election 2023 News: तेलंगाना में इन दिनों विधानसभा चुनाव की सरगर्मी तेज है. सभी राजनीतिक दल 30 नवंबर को होने वाले मतदान पर फोकस कर रहे हैं और जीत के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं, लेकिन इन सबके बीच एक ऐसी नेता भी है जिसका फोकस विधानसभा चुनाव नहीं, बल्कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव पर है. वह अभी से लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गईं हैं.


हम बात कर रहे हैं ऑल इंडिया महिला एम्पावरमेंट पार्टी की प्रमुख नौहेरा शेख की. नौहेरा शेख 2024 में हैदराबाद लोकसभा सीट से ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के खिलाफ चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही हैं. उन्हें भरोसा है कि मतदाता उन्हें वोट देंगे. वह पुराने हैदराबाद को सोने के हैदराबाद में बदलने का वादा कर रही हैं.


क्या-क्या दावे कर रहीं हैं नौहेरा शेख


टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, नौहेरा शेख का कहना है कि, अगर वह जीतती हैं तो वह गंदी गलियों और बंद नालियों की सफाई पर फोकस करेंगी. शहर की इनकम बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा. उन्होंने आरोप लगाया कि हैदराबाद का पुराना शहर विकसित बुनियादी ढांचे से वंचित है.


ओवैसी पर लगाए गंभीर आरोप


नौहेरा शेख विभिन्न योजनाओं के जरिए महिलाओं को सशक्त बनाने का वादा भी करती हैं. नौहेरा शेख ने असदुद्दीन ओवैसी पर कई बार लोकसभा सीट जीतने के बावजूद पुराने शहर के विकास के लिए कुछ नहीं करने का आरोप लगाया.


कौन हैं नौहेरा शेख


रिपोर्ट के मुताबिक, नौहेरा शेख मूलरूप से तिरूपति की रहने वाली हैं. उनके माता-पिता सब्जी बेचते थे. उन्होंने स्कूल की पढ़ाई भी पूरी नहीं की है. उन्होंने 2010 में हीरा ग्रुप ऑफ कंपनीज शुरू की. उन्होंने निवेशकों से वादा किया कि उन्हें प्रत्येक 1 लाख रुपये के निवेश पर प्रति वर्ष 36% ब्याज मिलेगा. उन्होंने शुरुआत में निवेशकों को वादे के अनुसार पैसे भी दिए. इसके बाद वह नए-नए बिजनेस शुरू करती गईं.


ये भी पढ़ें


बिहार में सरकारी कर्मियों का DA बढ़ा, रोजगार के लिए मिलेंगे 2 लाख, नीतीश कैबिनेट की बैठक में 40 प्रस्ताव पास