Telangana Assembly Election 2023 News: मिजोरम और छत्तीसगढ़ में 7 नवंबर से शुरू हुआ पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव का सफर आज (30 नवंबर) तेलंगाना में वोटिंग के साथ खत्म हो जाएगा. तेलंगाना में आज 2290 उम्मीदवारों की किस्मत 3 दिसंबर (काउंटिंग का दिन) तक के लिए ईवीएम में कैद हो जाएगी. वैसे तो इस बार चुनावी मैदान में सत्तारूढ़ बीआरएस के अलावा कांग्रेस, बीजेपी, एआईएमआईएम और कई अन्य पार्टियां ताल ठोक रहीं हैं, लेकिन मुकाबला बीआरएस और कांग्रेस के बीच में ही बताया जा रहा है.
तेलंगाना में कौन बाजी मारेगा, इसका फैसला तो तीन दिसंबर को ही हो पाएगा, लेकिन यहां हम आपको बताएंगे 2290 प्रत्याशियों में से किन-किन के पास है सबसे ज्यादा संपत्ति. सबसे रईस उम्मीदवारों की यह सूची इनकी तरफ से नामांकन के दौरान जमा किए गए हलफनामे के आधार पर बनाई गई है.
बीआरएस के 114 उम्मीदवार करोड़पति
तेलंगाना चुनाव में 270 उम्मीदवार 5 करोड़ रुपये या उससे अधिक की संपत्ति के साथ चुनाव लड़ रहे हैं. असोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स की ओर से विश्लेषण किए गए 2,290 उम्मीदवारों में से 580 (25 प्रतिशत) करोड़पति हैं. इनमें भी सबसे ज्यादा 114 करोड़पति बीआरएस से हैं.
ये हैं टॉप 3 पर
1. गद्दाम विवेकानंद
इस साल तेलंगाना चुनाव में सबसे अमीर उम्मीदवार कांग्रेस के गद्दाम विवेकानंद हैं. चेन्नूर (एससी) निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे विवेकानंद के पास कुल संपत्ति 6,06,67,86,871 रुपये है. इसमें 3,80,76,38,171 रुपये चल और 2,25,91,48,700 रुपये की अचल संपत्ति है.
2. कोमाटिरेड्डी राज गोपाल रेड्डी
इसी पार्टी के कोमाटिरेड्डी राज गोपाल रेड्डी 4,58,39,39,115 रुपये की कुल संपत्ति के साथ सबसे अधिक संपत्ति वाले उम्मीदवारों की सूची में दूसरे नंबर पर है. इसमें से 1,56,84,04,037 रुपये अचल संपत्ति और 3,01,55,35,078 रुपये चल संपत्ति है.
3. पोंगुलेटी श्रीनिवास रेड्डी
कांग्रेस के टिकट पर पलेयर निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे पोंगुलेटी श्रीनिवास रेड्डी संपत्ति के मामले में तीसरे नंबर पर हैं. पोंगुलेटी श्रीनिवास रेड्डी की कुल संपत्ति 4,33,93,34,880 रुपये है.
ये भी पढ़ें
Telangana Election 2023: बीजेपी विधायक टी. राजा सिंह का दावा- हमारी पार्टी के संपर्क में है बीआरएस