Congress manifesto for Telangana Assembly Election: तेलंगाना में फिर सत्ता को कायम रखने के लिए बेताब भारत राष्ट्र समिति (BRS) ने रविवार को अपना मेनिफेस्टो जारी कर दिया. इस मेनिफेस्टो में वोटरों को लुभाने के लिए कई वादे किए गए हैं. इनमें से कई वादों पर खूब चर्चा हो रही है. वहीं, बीआरएस को मात देने के लिए बेचैन कांग्रेस भी पीछे नहीं रहना चाह रही. चर्चा है कि कांग्रेस बीआरएस को पटखनी देने के लिए अपने मेनिफेस्टो में एक और बड़ी घोषणा कर सकती है.


पार्टी की घोषणापत्र समिति के अध्यक्ष डी श्रीधर बाबू का कहना है कि कांग्रेस अपनी प्रस्तावित महालक्ष्मी योजना के तहत तेलंगाना में समाज के आर्थिक और सामाजिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाओं को उनकी शादी के समय 10 ग्राम सोना और 1 लाख रुपये कैश देने की घोषणा कर सकती है.


सालाना आएगा 250 करोड़ रुपये का खर्च


बाबू ने कहा, "क्योंकि हम भारतीय घर में सोने से जुड़े भावनात्मक लगाव को पहचानते हैं इसलिए हमने महालक्ष्मी योजना की गारंटी को जोड़ने का फैसला किया है, जिसमें महिलाओं को उनकी शादी के लिए ₹1 लाख और 10 ग्राम सोना दिया जाएगा." उन्होंने कहा कि इस योजना के लिए सालाना करीब 250 करोड़ रुपये का खर्चा आएगा. सत्तारूढ़ बीआरएस वर्तमान में कल्याण लक्ष्मी-शादी मुबारक योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर महिलाओं की शादी के लिए 1.16 लाख रुपये दे रही है.


महिला कार्यकर्ता ने कहा- योजना का होगा गलत इस्तेमाल


कांग्रेस की इस घोषणा पर प्रतिक्रिया देते हुए, वकालत समूह तेलंगाना महिला कार्यकर्ता असोसिएशन की अध्यक्ष सुजाता पोलेपल्ली ने कहा, "इस वादे का मतलब महिलाओं का सशक्तिकरण नहीं है. पैसा और सोना माता-पिता को लड़कियों की शादी जल्दी करने के लिए प्रेरित करेगा." उन्होंने कहा, "हमने पहले ही ऐसे कई मामले देखे हैं जिनमें माता-पिता की ओर से लड़कियों के आधार कार्ड को संशोधित करके उन्हें वयस्क के रूप में पेश किया जाता है और उनकी शादी के बहाने सभी सरकारी लाभों पर दावा किया जाता है."


महिलाओं के लिए बस में फ्री सफर का भी किया है वादा


बता दें कि कांग्रेस पहले ही 18 सितंबर को इस राज्य के लिए छह चुनावी गारंटी की घोषणा कर चुकी है. पार्टी ने कहा कि महालक्ष्मी योजना महिलाओं को प्रति माह ₹2,500 की वित्तीय सहायता प्रदान करेगी, ₹500 में एलपीजी घरेलू गैस सिलेंडर रिफिल की पेशकश करेगी और राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों में महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा सुनिश्चित करेगी.


ये भी पढ़ें


Weather Update: आज देशभर में बारिश का अलर्ट, होने लगेगा ठंड का एहसास! किस राज्य में कैसा रहेगा मौसम, जानें- IMD का अपडेट