Telangana Election 2023 News: तेलंगाना में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के फायर ब्रिगेड नेता टी. राजा सिंह ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. गोशामहल विधानसभा सीट से चुनाव जीतने के बाद एबीबी न्यूज से बातचीत में टी. राजा सिंह ने कहा कि, "दाऊद और पाकिस्तान में बैठे आतंकवादी मुझे हराना चाहते थे. उन्होंने ओवैसी से मिलकर गोशामहल सीट भाजपा से छीनने और मुझे हराने की साज़िश रची."


टी. राजा सिंह ने आगे कहा कि "मेरे पास इसके पुख्ता सबूत हैं. अमेरिका में एक बैठक हुई थी, जिसमें असदुद्दीन ओवैसी के अलावा इस्लामिक देशों के नुमाइंदे भी शामिल थे. उस बैठक में मुझे हराने की साजिश की गई." टी. राजा सिंह ने कहा, "ओवैसी और दाऊद एक ही हैं, ओवैसी आतंकवादियों से मिला हुआ है."


कांग्रेस पर भी साधा निशाना


टी. राजा सिंह ने बीजेपी के अच्छे प्रदर्शन पर कहा कि, "ओवैसी की तमाम कोशिशों के बाद भी बीजेपी तेलंगाना में घटी नहीं है, बल्कि बढ़ी है और आगे भी बढ़ेगी." उन्होंने कांग्रेस पर भी हमला किया. टी. राजा सिंह ने कहा कि, "कांग्रेस सरकार अगगले 6 महीने में बेनक़ाब होगी अगली सरकार हमारी होगी."


जल्द मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी


बता दें कि टी. राजा सिंह ने गोशामहल विधानसभा सीट से जीत दर्ज की है. यह सीट ओवैसी के गढ़ हैदराबाद में आती है. इसके बाद भी टी. राजा सिंह ने यहां लगातार तीसरी बार जीत दर्ज की है. इससे पहले 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में भी वह इस सीट पर जीते थे. तब वह तेलंगाना में भारतीय जनता पार्टी के इकलौते विधायक थे. 2018 के चुनाव से पहले टी. राजा सिंह ने अप्रैल 2014 में हुए तेलंगाना के पहले विधानसभा चुनाव में भी गोशामहल सीट से जीत दर्ज की थी. बता दें कि टी. राजा सिंह को जल्द ही पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी मिलने की चर्चा है.


ये भी पढ़ें


Dinesh Phadnis Health Update: सीआईडी के फ्रेडरिक को नहीं आया हार्ट अटैक, को-एक्टर दयानंद शेट्टी बोले- दिनेश वेंटिलेटर पर हैं, इलाज चल रहा है