Telangana Election Result 2023: राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के साथ-साथ तेलंगाना में भी मतगणना जारी है. यहां कांग्रेस जीत की ओर बढ़ रही है, जबकि भारतीय राष्ट्र समिति (BRS) सत्ता खोती हुई नजर आ रही है. वहीं, असदुद्दीन ओवैसी के नेतृत्व वाली ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने सात सीटों पर जीत हासिल की है.  


इस बार ओवैसी ने अपने पार्टी से 9 उम्मीदवारों को टिकट दिया था, जिनमें से एक हिंदू कैंडिडेट मंदागिरी स्वामी यादव भी शामिल हैं. AIMIM ने चारमीनार, चंद्रयानगुट्टा, याकूटपुरा, मलकपेट, नामपल्ली, भद्रपुरा, जुबली हिल्स, राजेंद्रनगर और कारवां विधानसभा सीट से अपने उम्मीदवारों को मैदान में उतारा था. मंदागिरी स्वामी यादव राजेंद्रनगर से चुनाव लड़ रहे थे.


चारमीनार, भद्रपुरा, मलकपेट, कारवां, नामपल्ली, याकूटपुरा और चंद्रयानगुट्टा सीट एआईएमआईएम ने जीती है.


क्या है यादव का हाल?
तेलंगाना में ओवेसी की पार्टी से चुनाव लड़ रहे इकलौते हिंदू कैंडिडेट यादव को हार का सामना करना पड़ा है. उन्हें 25 हजार से ज्यादा मत मिले हैं. वह चौथे नंबर पर रहे. इस सीट से बीआरएस के उम्मीदवार टी. प्रकाश गौड़ 31 हजार से ज्यादा मतों से आगे चल रहे हैं. वहीं, बीजेपी उम्मीदार थकाला श्रीनिवास रेड्डी और कांग्रेस प्रत्याशी कस्तूरी नरेंद्र 68796 वोट पाकर तीसरे नंबर पर हैं.


चुनाव आयोग की वेबसाइट के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक तेलंगाना में कांग्रेस 64 सीटों पर जीत सकती है, जबकि सत्तारूढ़ पार्टी  भारत राष्ट्र समिति (BRS) को 39 सीटों पर जीत हासिल कर सकती है. वहीं, बीजेपी को भी 8  सीटें मिल सकती हैं. 


30 नवंबर को हुई थी वोटिंग 
गौरतलब है कि तेलंगाना में 30 नवंबर को मतदान हुआ था, जबकि मध्य प्रदेश, मिजोरम, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में पहले ही वोटिंग हो चुकी थी. मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में बीजेपी सरकार बनाने जा रही है.


पिछली दो बार बीआरएस ने बनाई थी सरकार
2014 और 2018 में यहां केसीआर की पार्टी बीआरस ने सरकार बनाई थी. 2014 में बीआरएस ने यहां 63 और 2018 में 88 सीटों पर जीत हासिल की थी, जबकि कांग्रेस ने पिछले दो विधानसभा चुनाव में 21 और 19 सीटें ही हासिल कर सकी थी. अगर रुझान नतीजों में तब्दील हो जाते हैं तो यह पहला मौका होगा जब राज्य के गठन के बाद कांग्रेस यहां सरकार बनाएगी. 


यह भी पढ़ें- Madhya Pradesh Assembly Election 2023: शिवराज को 10 हजार वोटों से हराने का ऐलान करने वाले विक्रम मस्‍ताल कितने मतों से हारे