हैदराबाद: बीजेपी ने सोमवार को कहा है कि सात दिसंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव में अगर टीआरएस बहुमत से दूर रहती है तो पार्टी उसे समर्थन नहीं देगी. साथ ही पार्टी ने बीजेपी और टीआरएस के बीच मिलीभगत होने के कांग्रेस के आरोप का खंडन किया. तेलंगाना बीजेपी के प्रवक्ता कृष्ण सागर राव ने कांग्रेस को भी इसी तरह की एक गारंटी देने की चुनौती दी.


हाल के दिनों में कांग्रेस ने बार-बार आरोप लगाया है कि तेलंगाना के कार्यवाहक मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव बीजेपी की एक कठपुतली हैं और आगामी विधानसभा चुनावों में दोनों दलों के बीच एक मूक सहमति है.


तेलंगाना मामलों के एआईसीसी प्रभारी आर सी खूंटिया ने बताया, ''बीजेपी और टीआरएस के बीच 10 फीसदी मूक सहमति है.'' अपने जवाब में कृष्ण सागर राव ने कहा, ''मैं टीपीसीसी अध्यक्ष उत्तम कुमार रेड्डी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को एक चुनौती देता हूं. क्या आप तेलंगाना की जनता को गारंटी देंगे कि अगर चंद्रशेखर राव बहुमत से दूर रहते हैं तो कांग्रेस समर्थन नहीं करेगी.''


राजस्थान: बीजेपी की पहली लिस्ट में एक भी मुस्लिम उम्मीदवार का नाम नहीं, मौजूदा मुस्लिम MLA का भी टिकट कटा


राव ने कहा, ''हम (बीजेपी) आपको आश्वस्त करते हैं कि हम ऐसा नहीं करेंगे. अगर टीआरएस बहुमत से दूर रहती है तो बीजेपी ऐसा नहीं करेगी. यह मायने नहीं रखता है कि हम कितनी सीट जीतेंगे लेकिन हम टीआरएस के साथ सरकार नहीं बनाएंगे. हम आपको यह आश्वासन देते हैं.''


यह भी देखें