Telangana Result 2023: शुरुआती रुझान में तेलंगाना में ओवैसी का जलवा, AIMIM BJP से आगे, जानिए क्या है वजह
Telangana Election Result 2023: तेलंगाना में 2018 विधानसभा चुनाव में ओवैसी की AIMIM को 7 सीटों पर जीत मिली थी. वहीं BJP को तब महज 1 सीट से समझौता करना पड़ा था, जबकि 2013 के चुनाव में BJP के पास 5 सीट
Telangana Election Result 2023: तेलंगाना में हुए विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना जारी है. यहां भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर है. हालांकि इस मुकाबले की बीच भारतीय जनता पार्टी ने भी अपनी जीत का दावा किया था, लेकिन अभी तक के रुझानों में इसका असर होता नहीं दिख रहा है. सुबह 9:45 तक के रुझानों में जहां कांग्रेस बीआरएस से आगे निकलती दिखी, तो वहीं बीजेपी 4 सीट पर बढ़त बनाती दिखी है. यह आंकड़ा असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम से कम है.
ओवैसी की पार्टी सुबह 9:45 तक के रुझानों में 5 सीटों पर आगे चल रही थी. बीजेपी के लिए यह नतीजा उम्मीदों से बहुत कम है. महज 9 सीटों पर चुनाव लड़ने वाली ओवैसी की पार्टी का 5 सीटों पर आगे रहना बीजेपी के लिए चिंता का विषय बन सकता है. आइए जानते हैं आखिर इसके पीछे की वजह क्या है.
ये है ओवैसी के बेहतर प्रदर्शन की वजह
ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के 9 में से 5 सीटों पर आगे रहने के पीछे सबसे बड़ी वजह है उसका अपने गढ़ में चुनाव लड़ना. दरअसल, ओवैसी हैदराबाद और उसके आसपास के इलाकों में ही अपने प्रत्याशी उतारते हैं जो उनका गढ़ है. यहां काफी लंबे सयम से ओवैसी की पार्टी का कब्जा रहा है. इसके अलावा एआईएमआईएम की मुस्लिम वोट बैंक पर सबसे ज्यादा पकड़ है.
45 सीटों पर मुस्लिम वोटर निर्णायक
तेलंगाना में मुस्लिम आबादी करीब 45 लाख है. यह तेलंगाना की कुल आबादी का करीब 13 प्रतिशत हैं. तेलंगाना की 119 विधानसभा सीटों में से 45 पर नतीजों को प्रभावित करने की क्षमता मुस्लिम वोटर रखता है. तेलंगाना में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM सिर्फ हैदराबाद सिटी के मुस्लिम बहुल इलाकों में चुनाव लड़ती है. बाकी सीटों पर वह BRS का समर्थन करती है. इस बार भी यही स्थिति है. इस चुनाव में ओवैसी की पार्टी सिर्फ 9 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. ऐसे में बाकी 110 सीटों पर जहां AIMIM मैदान में नहीं है, वहां भी अधिकतर मुस्लिम वोट ओवैसी की इशारे पर गए हैं.
ये भी पढ़ें