Telangana Assembly Election Result 2023: तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023 के रुझानों में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आई है और राज्य में सरकार बनाने की ओर अग्रसर है. राज्य के मुख्यमंत्री और भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) अध्यक्ष के. चंद्रशेखर राव को इस बार बहुत बड़ा झटका लगा है. वहीं बीजेपी को पिछली बार की अपेक्षा इस बार फायदा होता दिख रहा है. राज्य की कामारेड्डी विधानसभा सीट पर बहुत बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. यहां से बीजेपी उम्मीदवार केवी रमण रेड्डी ने जीत दर्ज की है.
तेलंगाना की कामारेड्डी विधानसभा सीट की अगर बात करें तो ये वीआईपी सीट है. इस सीट से केसीआर और तेलंगाना कांग्रेस अध्यक्ष रेवंत रेड्डी ने चुनाव लड़ा था. वहीं बीजेपी ने कटिपल्ली वेंकट रमण रेड्डी को चुनाव मैदान में उतारा. इस सीट पर दो बड़े चेहरे केसीआर और रेवंत रेड्डी को हार का सामना करना पड़ा. एक तरफ राज्य में कांग्रेस की लहर ने बीआरएस का सूपड़ा साफ कर लिया तो वहीं इस सीट पर बीजेपी ने सभी को चौंका दिया.
कांग्रेस की जीत का सेहरा रेवंत रेड्डी के सिर सजाया जा सकता है. कामारेड्डी सीट से वो चुनाव हार गए हैं लेकिन कोडंगल विधानसभा सीट से उन्होंने जीत हासिल की है. उन्हें कुल एक लाख सात हजार चार सौ उन्तीस वोट मिले. रेवंत रेड्डी ने बीआरएस के पट्टनम नरेंद्र रेड्डी को हराया जिन्हें 74 हजार 897 वोट मिले.
साल 2018 में टीआरएस ने जीती थी ये सीट
साल 2018 के चुनाव में इस सीट पर तेलंगाना राष्ट्र समिति (मौजूदा वक्त में भारत राष्ट्र समिति) के गंपा गोवर्धन ने जीत दर्ज की थी. उन्होंने कांग्रेस के मोहम्मद अली शब्बीर को हराया था. कमारारेड्डी विधानसभा सीट निजामाबाद जिले के अंतर्गत आती है.
तेलंगाना में किस पार्टी को कितनी सीटें
रुझानों को देखते हुए अगर पार्टी वाइज सीटों का आंकलन करें तो कांग्रेस को 63 सीटें, केसीआर की भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) को 40, बीजेपी को 9, असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम को 6 और एक सीट सीपीआई के खाते में जाती दिख रही है.
ये भी पढ़ें: 'निराशाजनक रहा है, लेकिन...', चुनाव रिजल्ट पर खरगे की पहली प्रतिक्रिया, I.N.D.I.A. को लेकर दिया ये संदेश