Election Result 2023: तेलंगाना में कांग्रेस की बड़ी जीत तय, कौन हैं रेवंत रेड्डी जो बन सकते हैं सीएम, जानिए रेस में और कौन-कौन
Election 2023: तेलंगाना में कांग्रेस का सत्ता में आना तय है. पार्टी रुझान में बहुमत का आंकड़ा पार कर चुकी है. अब कांग्रेस की तरफ से CM फेस को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. यहां कई नाम रेस में हैं.
![Election Result 2023: तेलंगाना में कांग्रेस की बड़ी जीत तय, कौन हैं रेवंत रेड्डी जो बन सकते हैं सीएम, जानिए रेस में और कौन-कौन Telangana Election Result 2023 CM Face RACE for telangana from Congress Revanth Reddy PROFILE Election Result 2023: तेलंगाना में कांग्रेस की बड़ी जीत तय, कौन हैं रेवंत रेड्डी जो बन सकते हैं सीएम, जानिए रेस में और कौन-कौन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/03/ec5a32a6eee7a43a2d8683410f8b40b61701587210484858_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Telangana Election Result 2023: तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है. 12 बजे तक के रुझानों में कांग्रेस यहां स्पष्ट बहुमत हासिल करती दिख रही है. कांग्रेस को रुझान में 68 सीटों पर बढ़त हासिल है. अगर ट्रेंड इसी तरह बना रहा, तो पार्टी बहुमत का आंकड़ा छू लेगी.
तेलंगाना में विधानसभा की 119 सीटें हैं और यहां सरकार बनाने के लिए मैजिक नंबर्स 60 है. अब जबकि कांग्रेस का यहां बहुमत तय है, ऐसे में अब चर्चा सीएम के संभावित चेहरों को लेकर हो रही है. मुख्यमंत्री पद के चेहरे को लेकर तमाम अटकलें लगाई जा रहीं हैं. यहां हम आपको बताएंगे तेलंगाना में कांग्रेस की तरफ से सीएम के संभावित चेहरों के बारे में.
ये हैं सीएम के संभाविद चेहरे
1. ए. रेवंत रेड्डी
तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ए. रेवंत रेड्डी तेलंगाना में मुख्यमंत्री पद के सबसे बड़े दावेदार हैं. रेवंत रेड्डी का जन्म 1969 में अविभाजित आंध्र प्रदेश के महबूबनगर जिले में हुआ था. छात्र जीवन से ही रेवंत रेड्डी राजनीति में आ गए थे. जब वह उस्मानिया यूनिवर्सिटी से ग्रैजुएशन कर रहे थे, तब एबीवीपी जॉइन की थी. हालांकि बाद में उन्होंने चंद्रबाबू नायडू की तेलुगू देशम पार्टी की सदस्यता ले ली. 2009 के विधानसभा चुनाव में रेड्डी टीडीपी के टिकट पर कोडांगल विधानसभा सीट से उतरे और सदन तक पहुंचे. साल 2014 में इन्हें टीडीपी ने सदन का नेता चुना. वर्ष 2017 में रेवंत रेड्डी ने टीडीपी छोड़कर कांग्रेस का हाथ थाम लिया. वह कांग्रेस के टिकट पर 2018 के विधानसभा चुनाव में कोडांगल सीट से लड़े, लेकिन हार का सामना करना पड़ा. लोकसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस ने इन्हें मलकाजगिरि से टिकट दिया. इस चुनाव में रेड्डी ने 10,919 वोटों से जीत हासिल कर सभी का ध्यान खींचा. साल 2021 में वह कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बने.
2. एन उत्तम कुमार रेड्डी
एन उत्तम कुमार रेड्डी कांग्रेस में कई जिम्मेदारी निभा चुके हैं. 1999 में इन्होंने कोडाद निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस के टिकट पर चेंदर राव वेनपल्ली को 7309 मतों से हराया था. इसके बाद 2004 में भी इन्होंने इस सीट पर जीत दर्ज की. 2009 में इनकी सीट बदली लेकिन इन्होंने जीत का सिलसिला जारी रखा और हुज़ूरनगर निर्वाचन क्षेत्र से विधायक बने. 2014 में एक बार फिर वह हुजूरनगर विधानसभा सीट से उतरे और जीत दर्ज की. 2014 उन्हें नल्लारी किरण कुमार रेड्डी के मंत्रिमंडल में मंत्री बनाया गया था.
ये नाम भी हैं संभावित उम्मीदवार
के. जना रेड्डी, कोमाटिरेड्डी वेंकट रेड्डी, मल्लू भट्टी विक्रमार्क, टी जीवन रेड्डी, रेणुका चौधरी और दामोदर राजनरसिम्हा के नाम भी सीएम के संभावित चेहरों में आगे चल रहे हैं.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)