Telangana Election Result 2023 Highlight: कामारेड्डी सीट पर बड़ा उलटफेर, 16वें राउंड की गिनती के बाद बीजेपी निकली आगे, केसीआर और रेवंत रेड्डी को झटका
Telangana Election Result 2023 Highlight Updates: तेलंगाना में कुल 119 विधानसभा सीटों के नतीजे आ रहे हैं. लगभग तस्वीर साफ हो गई है कि राज्य में कांग्रेस की सरकार बन रही है.
LIVE
Background
तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के बाद अब नतीजे की बारी है. रविवार (3 दिसंबर) को मतगणना हो रही है. एग्जिट पोल्स में कांग्रेस राज्य की सबसे बड़ी पार्टी बनती दिख रही है. हालांकि बीआरएस के नेताओं ने भरोसा जताते हुए कहा है कि तेलंगाना में उनकी ही सरकार बनने जा रही है.
तेलंगाना में कुल 119 विधानसभा सीटों के नतीजे आ रहे हैं. तेलंगाना में बीजेपी की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. ये इसलिए भी जरूरी है कि हाल ही कर्नाटक चुनाव में बीजेपी को शिकस्त मिली थी. 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को सिर्फ एक सीट मिली थी. वहीं कांग्रेस को 19 सीटें मिली थीं. असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इतेहाद-उल मुसलमीन को 7 सीटें मिली थी. सत्तारूढ़ बीआरएस (तब टीआरएस) को 88 सीटें मिली थी.
मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने गजवेल और कामारेड्डी विधानसभा से चुनाव लड़ा है. वहीं कांग्रेस के तेलंगाना अध्यक्ष रेवंथ रेड्डी भी इसी सीट से चुनाव में उतरे थे. आज दोनों दिग्गज नेताओं के भाग्य का फैसला ईवीएम खुलते ही सामने आ जाएगा.
Telangana Election Results 2023: सीएम केसीआर को हराने के बाद बीजेपी उम्मीदवार को बयान
कामारेड्डी सीट से निवर्तमान मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव और राज्य कांग्रेस प्रमुख रेवंत रेड्डी को हराने के बाद बीजेपी नेता कटिपल्ली वेंकट रमण रेड्डी ने कहा, "मैंने उन दोनों को सामान्य उम्मीदवारों के रूप में लिया था. लोगों ने मुझे बहुत समर्थन दिया है और यही कारण है कि मैं जीत गया. मैं कामारेड्डी से विधायक बना हूं. मैं कहना चाहता हूं कि मैं सिर्फ 65,000 मतदाताओं का विधायक नहीं हूं, बल्कि मैं 4 लाख लोगों का विधायक हूं.''
#WATCH | Telangana: On defeating Incumbent CM K. Chandrashekar Rao and State Congress chief Revanth Reddy from Kamareddy seat, BJP leader Katipally Venkata Ramana Reddy says "I took both of them as normal candidates. People have supported me a lot and this is the reason I won… pic.twitter.com/6SH6SCIVRv
— ANI (@ANI) December 3, 2023
तेलंगाना हार के बाद पहली बार आया बीआरएस नेता केटी रामा राव का बयान
बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामा राव ने कहा, "दुर्भाग्य से चुनाव परिणाम वह नहीं है जो हम चाहते थे. हमने एक बहादुरी भरी लड़ाई लड़ी है. दो बार हमें आशीर्वाद देने और मौका देने के लिए मैं तेलंगाना के लोगों का आभारी हूं. हम केसीआर के नेतृत्व में तेलंगाना के लोगों के लिए अपना काम जारी रखेंगे."
Telangana Election Results 2023: बीजेपी उम्मीवार ने सीएम केसीआर को हराया
तेलंगाना विधानसभा के कामारेड्डी सीट पर बड़ा उलफेर हुआ है. यहां बीजेपी उम्मीदवार केवी रमण रेड्डी ने सीएम केसीआर और तेलंगाना कांग्रेस के अध्यक्ष रेवंत को हरा दिया. राज्य में कांग्रेस को बहुमत मिलता नजर आ रहा है.
तेलंगाना चुनाव रिजल्ट पर आया सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान
तेलंगाना चुनाव रिजल्ट को लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्य नाथ ने तेलंगाना बीजेपी कार्यकर्ताओं को धन्यावाद कहा. उन्होंने सेवा, सुशासन और राष्ट्रवाद को अपना समर्थन देने वाले ऊर्जावान तेलंगाना वासियों का अभिनंदन और कर्मठ कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई दी.
Telangana Election Results 2023: कामारेड्डी सीट पर बीजेपी आगे, केसीआर और रेवंत रेड्डी पीछे
कामारेड्डी सीट पर बड़ा उलटफेर होता नजर आ रहा है. यहां बीजेपी कैंडिडेट कटिपल्ली वेंकट रमण रेड्डी 16वें राउंड की गिनती के बाद 3092 वोटों के अंतर से आगे चल रहे हैं. उन्हें अब तक कुल 53,261 वोट मिले हैं. मौजूदा सीएम केसीआर और तेलंगाना कांग्रेस अध्यक्ष रेवंत रेड्डी इस सीट पर पीछे चल रहे हैं.