Telangana Election Result 2023 Highlight: कामारेड्डी सीट पर बड़ा उलटफेर, 16वें राउंड की गिनती के बाद बीजेपी निकली आगे, केसीआर और रेवंत रेड्डी को झटका

Telangana Election Result 2023 Highlight Updates: तेलंगाना में कुल 119 विधानसभा सीटों के नतीजे आ रहे हैं. लगभग तस्वीर साफ हो गई है कि राज्य में कांग्रेस की सरकार बन रही है.

एबीपी लाइव Last Updated: 03 Dec 2023 06:39 PM
Telangana Election Results 2023: सीएम केसीआर को हराने के बाद बीजेपी उम्मीदवार को बयान

कामारेड्डी सीट से निवर्तमान मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव और राज्य कांग्रेस प्रमुख रेवंत रेड्डी को हराने के बाद बीजेपी नेता कटिपल्ली वेंकट रमण रेड्डी ने कहा, "मैंने उन दोनों को सामान्य उम्मीदवारों के रूप में लिया था. लोगों ने मुझे बहुत समर्थन दिया है और यही कारण है कि मैं जीत गया. मैं कामारेड्डी से विधायक बना हूं. मैं कहना चाहता हूं कि मैं सिर्फ 65,000 मतदाताओं का विधायक नहीं हूं, बल्कि मैं 4 लाख लोगों का विधायक हूं.''





तेलंगाना हार के बाद पहली बार आया बीआरएस नेता केटी रामा राव का बयान

बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामा राव ने कहा, "दुर्भाग्य से चुनाव परिणाम वह नहीं है जो हम चाहते थे. हमने एक बहादुरी भरी लड़ाई लड़ी है. दो बार हमें आशीर्वाद देने और मौका देने के लिए मैं तेलंगाना के लोगों का आभारी हूं. हम केसीआर के नेतृत्व में तेलंगाना के लोगों के लिए अपना काम जारी रखेंगे."

Telangana Election Results 2023: बीजेपी उम्मीवार ने सीएम केसीआर को हराया

तेलंगाना विधानसभा के कामारेड्डी सीट पर बड़ा उलफेर हुआ है. यहां बीजेपी उम्मीदवार केवी रमण रेड्डी ने सीएम केसीआर और तेलंगाना कांग्रेस के अध्यक्ष रेवंत को हरा दिया. राज्य में कांग्रेस को बहुमत मिलता नजर आ रहा है.

तेलंगाना चुनाव रिजल्ट पर आया सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान

तेलंगाना चुनाव रिजल्ट को लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्य नाथ ने तेलंगाना बीजेपी कार्यकर्ताओं को धन्यावाद कहा. उन्होंने सेवा, सुशासन और  राष्ट्रवाद को अपना समर्थन देने वाले ऊर्जावान तेलंगाना वासियों का अभिनंदन और कर्मठ कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई दी.

Telangana Election Results 2023: कामारेड्डी सीट पर बीजेपी आगे, केसीआर और रेवंत रेड्डी पीछे

कामारेड्डी सीट पर बड़ा उलटफेर होता नजर आ रहा है. यहां बीजेपी कैंडिडेट कटिपल्ली वेंकट रमण रेड्डी 16वें राउंड की गिनती के बाद 3092 वोटों के अंतर से आगे चल रहे हैं. उन्हें अब तक कुल 53,261 वोट मिले हैं. मौजूदा सीएम केसीआर और तेलंगाना कांग्रेस अध्यक्ष रेवंत रेड्डी इस सीट पर पीछे चल रहे हैं.

Telangana Election Results 2023: तेलंगाना चुनाव रिजल्ट पर बोले पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना के लोगों को धन्यवाद दिया. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा, "पिछले कुछ वर्षों में यहां लोगों का समर्थन बढ़ा है. तेलंगाना के साथ हमारा बंधन अटूट है और हम लोगों के लिए काम करते रहेंगे. मैं बीजेपी के हर मेहनती कार्यकर्ता के प्रयासों की सराहना करता हूं."

Telangana Election Results 2023: 'हमने केसीआर को हराया'- रेवंत रेड्डी

तेलंगाना कांग्रेस चीफ रेवंत रेड्डी ने कहा, "हमने केसीआर को हराया है. हम सरकार चलाने के लिए किशन रेड्डी, ओवैसी, केसीआर सबकी राय लेंगे. हम तेलंगाना स्टेट को तरक्की की रहा पर लाएंगे."

Telangana Election Results 2023: मल्लिकार्जुन खरगे ने तेलंगाना की जनता को दिया धन्यवाद

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, "तेलंगाना की जनता से हमें जो जनादेश मिला है, उसके लिए मैं उन्हें धन्यवाद देता हूं. मैं उन सभी को भी धन्यवाद देता हूं जिन्होंने छत्तीसगढ़, एमपी और राजस्थान में हमारे लिए वोट किया. इन तीन राज्यों में हमारा प्रदर्शन निस्संदेह निराशाजनक रहा है, लेकिन दृढ़ संकल्प के साथ, हम इन तीन राज्यों में खुद को पुनर्निर्माण और पुनर्जीवित करेंगे. 

Telangana Election Results 2023: तेलंगाना कांग्रेस प्रभारी माणिकराव ने कहा, 'हम सरकार बनाने जा रहे हैं'

कांग्रेस के तेलंगाना प्रभारी माणिकराव ठाकरे ने कहा, "आज कांग्रेस तेलंगाना में सरकार बनाने जा रही है. तेलंगाना के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने समर्थन किया और कांग्रेस को जीत की ओर ले गए. इस दौरान उन्होंने रेवंत रेड्डी की जमकर तारीफ की."

Telangana Election Results 2023: कांग्रेस के प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ होगा कि कौन बनेगा मुख्यमंत्री

तेलंगान चुनाव रिजल्ट के रुझानों में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आई. थोड़ी देर में होने वाले प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह साफ होगा कि पार्टी किसे मुख्यमंत्री बनाएगी. 

तेलंगाना कांग्रेस पार्टी ऑफिस पहुंचे रेवंती रेड्डी

तेलंगाना कांग्रेस पार्टी ऑफिस पहुंचे रेवंती रेड्डी. सीएम फेस को लेकर हो बात कर सकते हैं. तेलंगाना में कांग्रेस पार्टी ने शानदार प्रदर्शन किया है. पार्टी ने यहां दो बार सत्ता में रहे बीआरएस को पछाड़ा है

तेलंगना में कांग्रेस बड़ी पार्टी बनकर उभरी

तेलंगाना चुनाव रिजल्ट के रुझानों में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. यहां कांग्रेस पार्टी के 64 उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. वहीं दूसरे नंबर पर बीआरएस के 40 उम्मीदवार और फिर बीजेपी के 8 उम्मीदवार आगे हैं.

कमारेड्डी सीट पर सीएम केसीआर और रेवंत रेड्डी पिछड़े

कमारेड्डी सीट पर सीएम केसीआर और रेवंत रेड्डी पीछे चल रहे हैं. इस सीट पर बीजेपी उम्मीदवार आगे हैं. रुझानों की बात करें तो तेलंगाना में कांग्रेस ने जबरदस्त प्रदर्शन किया है.

Telangana Election Results 2023: 'तेलंगाना में नो हैट्रिक, जनता ने सिखाया जोरदार सबक'- कांग्रेस

तेलंगाना चुनाव के रुझानों के लेकर प्रदेश कांग्रेस ने एक्स पर कहा, नो हैट्रिक, नो चीप ट्रिक. जिन लोगों ने दावा किया था कि वे तेलंगाना राज्य में हैट्रिक लगाएंगे, उन्हें जनता ने जोरदार सबक सिखाया है. हमने जनादेश जीता है और बनिसाला भवन की कोई भी चाल हमारे राज्य की किस्मत नहीं बदल सकती.

कांग्रेस चीफ रेवंत रेड्डी के आवास के बाहर बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था

तेलंगाना कांग्रेस चीफ रेवंत रेड्डी के आवास के बाहर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई. रुझानों की बात करें तो तेलंगाना में कांग्रेस बहुमत को पार करती नजर आ रही है. यहां कांग्रेस 64 सीट पर तो बीआरएस 40 सीट पर आगे चल रही है. 





तेलंगाना में बीजेपी ने अच्छी पकड़ बनाई- बसवराज बोम्मई

बीजेपी नेता और कर्नाटक के पूर्व सीएम बसवराज बोम्मई ने कहा, "तेलंगाना में हमने अच्छी पकड़ बनाई है और हमारा वोट प्रतिशत भी बढ़ा है. तेलंगाना में भविष्य की पार्टी है बीजेपी. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा को बधाई दी.

Telangana Election Results 2023: कामारेड्डी सीट पर तेलंगाना कांग्रेस रेवंथ रेड्डी आगे, सीएम केसीआर पीछे

कामारेड्डी सीट से तेलंगाना कांग्रेस अध्यक्ष रेवंथ रेड्डी 1768 वोटों से सीएम केसीआर से आगे चल रहे हैं. अब तक 9 राउंड की गिनती हो चुकी है, कुल 19 राउंड की गिनती होनी है.

Telangana Election Results 2023: गजवेल सीट पर केसीआर आगे, 8852 वोट से कर रहे लीड

गजवेल विधानसभा सीट से केसीआर 8852 वोटों से आगे चल रहे हैं. इस सीट पर दूसरे नबंर पर बीजेपी के उम्मीदवार इताला राजेंद्र है.

Telangana Election Results 2023: कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार हैदराबाद में कांग्रेस दफ्तर पहुंचे

कनार्टक के डिप्टी सीएम और कांग्रेस के नेता डीके शिवकुमार हैदराबाद में पार्टी दफ्तर पहुंचे चुके हैं. उन्होंने पत्रकारों और कार्यकर्ताओं को विक्ट्री साइन (जीत का चिन्ह) दिखाया. 

Telangana Election Results 2023 Reactions Live: कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया बोले- अंतिम नतीजे का करना चाहिए इंतजार

कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने चार राज्यों के नतीजों पर बात करते हुए कहा, "हमने तेलंगाना में बढ़त बनाई हुई है. छत्तीसगढ़ में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. हमारे अनुमान को मुताबिक हम तेलंगाना और छत्तीसगढ़ जीत रहे हैं. हमने सोचा था कि मध्य प्रदेश में भी टक्कर को मुकाबला होगा. हालांकि अब तक तक अंतिम नतीजे नहीं आए हैं, इसलिए हमें इतंजार करना चाहिए."

Telangana Election Results 2023 Reactions Live: कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार बोले- तेलंगाना की जनता ने केसीआर को दे दिया जवाब, पार्टी लेगी सीएम फेस का फैसला

कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार तेलंगाना के चुनाव नतीजों पर कहा, "प्रदेश की जनता ने बदलाव का मन बना लिया है. प्रगति के लिए बदलाव होना चाहिए. रेवंथ रेड्डी टीम लीडर हैं. हमारी पार्टी सीएम पद का फैसला लेगी. ये चुनाव सामूहिक नेतृत्व का नतीजा है. मैं केसीआर या केटीआर पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता हूं, तेलंगाना की जनता ने उन्हें जवाब दे दिया है." 

Telangana Election Results 2023: सबसे आगे कांग्रेस, नंबर दो पर केसीआर की पार्टी, डबल डिजिट में आई बीजेपी

अब तक के रुझानों के मुताबिक कांग्रेस सबसे आगे चल रही है.


कांग्रेस-65


बीआरएस-39


बीजेपी-10


अन्य-5

Telangana Election Results 2023: रुझानों में कांग्रेस को बहुमत, बीआरएस का नहीं होता दिख रहा कमबैक, सिंगल डिजिट में बीजेपी

कांग्रेस ने 65 सीटों पर बढ़त बनाई हुई हैं, बीआसएस 40 सीटों पर आगे है. वहीं बीजेपी 9 सीटों पर आगे चल रही है. निर्दलीय उम्मीदवार 5 सीटों पर आगे हैं.

Telangana Election Results 2023 Reactions Live: कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी बोलीं- दस सालों से कर रहे तपस्या, अब जाकर मिला फल

तेलंगाना में कांग्रेस ने रुझानों में बहुमत का आंकड़ा छू लिया है. इसे लेकर कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी ने कहा, "मैं काफी खुश हूं. हम पिछले दस सालों से तपस्या कर रहे थे. मुझे लगता है कि अब हमें इसका फल मिल रहा है."

Telangana Election Results 2023: तीन राउंड में आगे रहा, अब चौथे की हो रही गिनती: गोशामहल सीट के उम्मीदवार और बीजेपी नेता टी. राजा सिंह

गोशामहल सीट से बीजेपी नेता टी. राजा सिंह ने कहा, "मैं पहले, दूसरे तीसरे राउंड में आगे था, फिलहाल चौथे राउंड की गिनती चल रही है."

Telangana Election Results 2023: कांग्रेस सबसे आगे, बीआरएस काफी पीछे, सिंगल डिजिट में बीजेपी

सभी 119 सीटों के रुझानों में कांग्रेस 66 सीटों पर आगे चल रही है. बीआरएस 40 सीटों पर बढ़त बनाए हुए. बीजेपी 9 सीटों पर आगे है, निर्दलीय उम्मीदवार 4 सीटों पर आगे चल रहे हैं.

Telangana Election Results 2023 Reactions Live: बीआरएस नेता विष्णु रेड्डी बोले- सत्ता में लौटने का अब भी विश्वास

बीआरएस नेता विष्णु रेड्डी ने कहा, "चुनाव से पहले हमने कहा था कि बीआरएस 88+ सीटें जीत रही हैं. हम अभी भी विश्वास है कि हम फिर से सत्ता में आ रहे हैं."

Telangana Election Results 2023: बीआरएस को स्थिति बदली, कांग्रेस 65 सीटों पर आगे

कांग्रेस 65 सीटों पर आगे, बीआरएस की 46 सीटों बढ़त बनाए हुए है. बीजेपी सिर्फ दो सीटों पर आगे, निर्दलीय उम्मीदवार 6 सीटों पर आगे चल रहे है. 

Telangana Election Results 2023: कांग्रेस 63 सीटों पर आगे, बीआरएस को 46 सीटों पर बढ़त

अब तक के रुझानों में कांग्रेस 63 सीटों पर आगे, बीआरएस की 46 सीटों पर आगे. वहीं बीजेपी महज 5 सीटों पर आगे चल रही है. निर्दलीय उम्मीदवार 5 सीटों पर आगे चल रहे हैं.

Telangana Election Results 2023: दो सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं केसीआर, दोनों सीट पर चल रहे पीछे

तेलंगाना के सीएम के. चंद्रशेखर राव गजवेल और कामारेड्डी सीट से पीछे चल रहे हैं.

Telangana Election Results 2023: बीजेपी नेता टी. राजा सिंह आगे, केसीआर भी आगे

बीजेपी नेता टी. राजा सिंह गोशामहल सीट पर आगे चल रहे हैं. इस सीट से वह मौजूदा विधायक है.

Telangana Election Results 2023: कांग्रेस ने रूझानों में छू लिया बहुमत का आंकड़ा, बीआरएस-बीजेपी काफी पीछे

कांग्रेस बहुमत के आंकड़े को पार करते हुए 60 सीटों पर आगे चल रही है. बीआरएस 33 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं बीजेपी 4 सीटों पर आगे है. निर्दलीय उम्मीदवार 7 सीटों पर आगे है. 

Telangana Election Results 2023 Reactions Live: सीएम केसीआर की बेटी के कविता ने कहा- हम फिर से सत्ता में आएंगे

बीआरएस की एमएलसी के.कविता ने कहा, "हम पूरी तरह से आश्वस्त हैं कि हम (बीआरएस) सत्ता में आने वाले हैं.


 


 

Telangana Election Results 2023: रूझानों में कांग्रेस-बीआरएस में टक्कर, बीजेपी का खुला खाता

कांग्रेस 30 सीटों पर आगे चल रही है, वहीं बीआरएस 26 सीटों पर आगे है. बीजेपी 2 सीट और 3 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार आगे है

Telangana Election Results 2023: कांग्रेस-बीआरएस में कांटे की टक्कर, सीएम केसीआर के बेटे केटीआर आगे

सिरसिल्ला सीट से बीआरएस के केटीआर (सीएम केसीआर के बेटे) आगे, वहीं जुबली हिल्स सीट से कांग्रेस के अदहरुद्दीन आगे चल रहे हैं.

Telangana Election Results 2023: कामारेड्डी सीट से केसीआर आगे, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रेवंथ रेड्डी के साथ टक्कर

कामारेड्डी सीट से केसीआर आगे चल रहे हैं वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रेवंथ रेड्डी उनके पीछे है.

Telangana Election Results 2023 Reactions Live: तेलंगाना कांग्रेस प्रभारी माणिकराव ठाकरे ने कहा- जीत रहे 70 सीटें

मतों की गिनती के दौरान तेलंगाना कांग्रेस प्रभारी माणिकराव ठाकरे ने कहा, "हम 70 सीटें जीत रहे हैं. एक्सिट पोल्स में भी ऐसा ही कुछ बताया गया था."

Telangana Election Results 2023:कांग्रेस-बीआरएस में कड़ी टक्कर, रूझानों में कांग्रेस आगे

अब तक के रूझानों में 15 सीटों पर कांग्रेस चल रही आगे, वहीं बीआरस में कड़ी टक्कर देते हुए 12 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. बीजेपी एक भी सीट पर आगे नहीं चल रही है.

Telangana Election Results 2023 Reactions Live: कांग्रेस तीन सीटों पर आगे, अब तक बीजेपी का नहीं खुला खाता

शुरुआती रुझानों में कांग्रेस तीन सीटों पर आगे चल रही है वहीं बीआरएस 2 सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं. अब तक बीजेपी का खाता नहीं खुला है.

Telangana Election Results 2023 Reactions Live: शुरूआती रुझानों में बीआरएस दो सीटों पर आगे

तेलांगना चुनाव मतगणना की शुरूआती रुझानों में बीआरएस दो सीटों पर आगे चल रही है. 

Election Results 2023 Reactions Live: कर्नाटक के 49 विधायक रखेंगे तेलंगाना मतगणना पर नजर, उम्मीदवारों की जोड़े रखने की कवायद शुरू

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को तेलंगाना कांग्रेस के शीर्ष नेताओं से जूम मीटिंग पर बात की. इस मीटिंग के बाद कर्नाटक के डिप्टी सीएम डी. के शिवकुमार को कर्नाटक भेजा गया. कांग्रेस ने कर्नाटक के 49 विधायकों को तेलंगाना में ऑब्जर्वर नियुक्त किया है.

Telangana Election Results 2023 Reactions Live: बीआरएस ने हमारे उम्मीदवारों से संपर्क किया: कर्नाटक के उप-मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार

कर्नाटक के उप-मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार हैदराबाद पहुंच चुके हैं. उन्होंने कहा, "बीआरएस के कुछ लोगों ने हमारे विधायकों से संपर्क किया है. हम उनकी सुरक्षा का ख्याल रख रहे हैं. हमारा एक भी विधायक नहीं टूटेगा."

बैकग्राउंड

तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के बाद अब नतीजे की बारी है. रविवार (3 दिसंबर) को मतगणना हो रही है. एग्जिट पोल्स में कांग्रेस राज्य की सबसे बड़ी पार्टी बनती दिख रही है. हालांकि बीआरएस के नेताओं ने भरोसा जताते हुए कहा है कि तेलंगाना में उनकी ही सरकार बनने जा रही है. 


तेलंगाना में कुल 119 विधानसभा सीटों के नतीजे आ रहे हैं. तेलंगाना में बीजेपी की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. ये इसलिए भी जरूरी है कि हाल ही कर्नाटक चुनाव में बीजेपी को शिकस्त मिली थी. 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को सिर्फ एक सीट मिली थी. वहीं कांग्रेस को 19 सीटें मिली थीं. असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इतेहाद-उल मुसलमीन को 7 सीटें मिली थी. सत्तारूढ़ बीआरएस (तब टीआरएस) को 88 सीटें मिली थी.


मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने गजवेल और कामारेड्डी विधानसभा से चुनाव लड़ा है. वहीं कांग्रेस के तेलंगाना अध्यक्ष रेवंथ रेड्डी भी इसी सीट से चुनाव में उतरे थे. आज दोनों दिग्गज नेताओं के भाग्य का फैसला ईवीएम खुलते ही सामने आ जाएगा.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.