Telangana Election 2023: तेलंगाना में राज्य के बाद तीसरी बार विधानसभा चुनाव हुए हैं. आज 119 सीटों पर चुनावों के नतीजे सामने आएंगे. गोशामहल से बीजेपी प्रत्याशी और विधायक टी. राजा सिंह की सीट पर भी सबकी निगाहें हैं. टी. राजा सिंह अपने बयानों की वजह से भी इन दिनों सुर्खियों में रहे हैं. इस चुनाव में बीआरएस और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. ये देखना दिलचस्प होगा कि कांग्रेस को इस बार बहुमत मिल सकता है या बीआरएस सत्ता से बाहर हो जाएगी.
ताजा रुझानों के मुताबिक, टी. राजा सिंह गोशामहल से पीछे चल रहे हैं. इससे पहले उन्होंने असदुद्दीन ओवैसी पर जमकर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था, “हम BRS के विधायकों के संपर्क में हैं और उनके तमाम नेता और विधायक हमारे संपर्क में हैं. अगर हम चालीस सीट जीत जाएंगे तो बीआरएस के साथ मिलकर सरकार बन सकती है.” उन्होंने आगे कहा , “असदुद्दीन ओवैसी और उसका भाई चूहा हैं, हम उन्हें भगा देंगे. उसका तेलंगाना में इस बार कोई असर नहीं है. मुझ पर मोदी और योगी का आशीर्वाद है और मैं तीसरी बार भी जीतूंगा.”
जानें कौन हैं टी राजा सिंह
बता दें कि टी राजा सिंह का जन्म हैदराबाद के एक हिंदू परिवार में हुआ था. वह रानजीति में आने से पहले टी राजा बजरंग दल से जुड़े थे. साल 2009 में वह टीडीपी से नगर पार्षद चुने गए. इसके बाद साल 2014 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने बिजेपी का दामन थाम लिया और और तेलंगाना विधानसभा चुनाव में गोशामहल सीट से जीते. इसके बाद से वह इसी सीट पर जीतते आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
Telangana Election: हैदराबाद में ओवैसी का दबदबा बरकरार, 4 सीटों पर आगे चल रहे हैं AIMIM उम्मीदवार