Election Result 2023: कौन हैं रेवंत रेड्डी, जिन्हें तेलंगाना में कांग्रेस की जीत का दिया जा रहा श्रेय, CM रेस में भी सबसे आगे
Election Results: कांग्रेस की तरफ से तेलांना में चुनाव प्रचार का जिम्मा कई बड़े नेताओं ने जमकर संभाला, लेकिन कांग्रेस की इस जीत का बड़ा श्रेय वहां के प्रदेश अध्यक्ष ए. रेवंत रेड्डी को दिया जा रहा है.
![Election Result 2023: कौन हैं रेवंत रेड्डी, जिन्हें तेलंगाना में कांग्रेस की जीत का दिया जा रहा श्रेय, CM रेस में भी सबसे आगे Telangana Election Result 2023 who is Revanth Reddy hero of congress victory in Telangana Poll Revanth Reddy PROFILE Election Result 2023: कौन हैं रेवंत रेड्डी, जिन्हें तेलंगाना में कांग्रेस की जीत का दिया जा रहा श्रेय, CM रेस में भी सबसे आगे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/03/a12fe9f1bf9144d90e44f6ab2848aa4f1701595257640858_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Telangana Election Result 2023: बेशक मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में कांग्रेस को करारी हार मिली हो, लेकिन तेलंगाना के नतीजों ने उसे थोड़ी राहत जरूर दी है. तेलंगाना में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलता दिख रहा है. दोपहर 2 बजे तक के रुझानों में कांग्रेस को 119 में से 65 सीटों पर बढ़त मिली है.. वहीं, के. चंद्रशेखर राव की अगुवाई वाली सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) 39 सीटों पर सिमटती दिखी.
वैसे तो कांग्रेस की तरफ से तेलांना में चुनाव प्रचार का जिम्मा उसके कई बड़े नेताओं और कर्नाटक के नेताओं ने जमकर संभाला, लेकिन कांग्रेस की इस जीत का बड़ा श्रेय वहां के प्रदेश अध्यक्ष ए. रेवंत रेड्डी को दिया जा रहा है. कई लोग जानना चाहते हैं आखिर कौन हैं रेवंत रेड्डी जिन्होंने बीआरएस के किले में इस तरह सेंध लगा दी है. आइए जानते हैं रेवंत रेड्डी से जुड़ी कुछ खास जानकारी.
कौन हैं ए. रेवंत रेड्डी
तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ए. रेवंत रेड्डी तेलंगाना में कांग्रेस की जीत के सबसे बड़े हीरो बनकर उभरे हैं. रेवंत रेड्डी का जन्म 1969 में अविभाजित आंध्र प्रदेश के महबूबनगर जिले में हुआ था.
- उस्मानिया यूनिवर्सिटी से ग्रैजुएशन के दौरान ही छात्र राजनीति में सक्रिय हुए और एबीवीपी की सदस्यता ग्रहण की.
- छात्र राजनीति के बाद इन्होंने मुख्य धारा की राजनीति में कदम रखा और चंद्रबाबू नायडू की तेलुगू देशम पार्टी जॉइन कर ली.
- 2009 के विधानसभा चुनाव में टीडीपी के टिकट पर कोडांगल विधानसभा सीट से चुनाव लड़े और जीत भी हासिल की.
- टीडीपी में इनका कद तेजी से बढ़ता गया. 2014 में पार्टी ने इन्हें सदन का नेता बना दिया.
- वर्ष 2017 में रेवंत रेड्डी टीडीपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए.
- 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर कोडांगल सीट से चुनाव लड़े, लेकिन हार का सामना करना पड़ा.
- 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने मलकाजगिरि सीट से टिकट दिया. मोदी लहर में भी तेलंगाना से कांग्रेस के जो तीन सांसद जीते उनमें इनका भी नाम था.
- साल 2021 में रेवंत रेड्डी को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी मिली.
- इस चुनाव में टिकट बंटवारे में भी रेड्डी ने कई कड़े कदम उठाए. हालांकि तब इन्हें कार्यकर्ताओं के विरोध का भी सामना करना पड़ा था.
ये भी पढ़ें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)