Telangana Exit Poll 2023: तेलंगाना में गुरुवार (30 नवंबर) को वोटिंग पूरी होने बाद एग्जिट पोल के नतीजे सामने आये हैं. यह नतीजे मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव (KCR) की पार्टी भारत राष्ट्र समिति (BRS) के लिए कुछ अच्छे नहीं देखे जा रहे हैं. तेलंगाना में इस बार कांग्रेस पार्टी को बढ़त बनाए जाने का अनुमान लगाया गया है.
चुनाव आयोग के मुताबिक तेलंगाना में शाम 5 बजे तक 63.94% मतदान हुआ. इस दौरान कुछ बूथों पर झड़प की खबरें भी सामने आई. वहीं, अब फाइनल मतदान के बाद होने और एग्जिट पोल परिणाम आने के बाद सभी दल अपनी-अपनी जीत का दावा भी कर रहे हैं. एग्जिट पोल नतीजे पक्ष में नहीं आने वाली पार्टी इनको सही नहीं मान रही है. चुनाव परिणाम आगामी 3 दिसंबर को आएंगे.
सीएम के मंत्री बेटे केटीआर ने एग्जिट पोल को बताया बकवास
एग्जिट पोल नतीजों पर तेलंगाना के मंत्री और बीआरएस नेता केटीआर राव ने कहा, "यह एक अतार्किक एग्जिट पोल है. लोग अभी भी वोटिंग कर रहे हैं. भारत के चुनाव आयोग का भी मूल रूप से 5:30 बजे एग्जिट पोल की अनुमति देना भद्दा मजाक है जबकि लोग रात 9 बजे तक वोट देने के लिए कतार में लगे हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी कैडर को बताना चाहता हूं कि इस 'बकवास' पर विश्वास नहीं करें.
किस एग्जिट पोल में किस पार्टी को फायदा
इंडिया टीवी-सीएनएक्स एग्जिट पोल के मुताबिक, 119 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस को 63-79 सीटें मिलने का अनुमान लगाया गया है जबकि बीआरएस को 31-47 सीटें मिलने की संभावना है.
रिपब्लिक टीवी-मैट्रिज के एग्जिट पोल के नतीजों में भी तेलंगाना में कांग्रेस को 58-68 सीटें जीतते हुए दिखाया गया है जबकि बीआरएस को कम से कम 46-56 सीटें मिलने का अनुमान है.
इसके अलावा टीवी9 भारतवर्ष-पोलस्ट्रैट के अन्य एग्जिट पोल सर्वे में कांग्रेस को 49-59 और केसीआर की बीआरएस को 48-58 सीटों पर जीत हासिल होने का अनुमान जताया है. इस एग्जिट पोल में कांग्रेस-बीआरएस के बीच बेहद ही कड़ा मुकाबला होना बताया है.
कांग्रेस-बीजेपी और बीआरएस के बीच सीटों को बंटवारा
तेलंगाना में तीन पार्टियों कांग्रेस, बीआरएस और बीजेपी के बीच इस बार कड़ा मुकाबला रहा है. बीजेपी 119 में से 111 सीटों पर चुनाव लड़ रही है जबकि अभिनेता पवन कल्याण के नेतृत्व वाली जन सेना के साथ 8 सीटों पर चुनावी समझौता किया है. कांग्रेस ने अपनी सहयोगी पार्टी सीपीआई को एक सीट दी है और 118 पर खुद लड़ रही है. असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम बीआरएस के साथ समझौता करने के बाद इस बार 9 सीटों पर लड़ रही है.
यह भी पढ़ें: Telangana Exit Poll 2023 Live: तेलंगाना में 63.94 फीसदी वोटिंग, कुछ ही देर में आएंगे एग्जिट पोल