Telangana Exit Poll Result 2024: तेलंगाना की सभी 17 लोकसभा सीटों के एग्जिट पोल आ गए हैं. शनिवार (1, जून) को सातवें चरण की वोटिंग समाप्त होते ही एग्जिट पोल घोषित किए गए. तेलंगाना के रण में सत्तारूढ़ कांग्रेस, बीआरएस, बीजेपी और AIMIM के बीच सीधी लड़ाई है.
दरअसल, तेलंगाना में लोकसभा की कुल 17 सीटें हैं. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बीआरएस सबसे बड़ा दल बनकर उभरा था. उस समय बीआरएस राज्य की सत्ता पर भी काबिज थी. हालांकि, इस बार राज्य में सत्ता पलटी है और कांग्रेस पार्टी के पास तेलंगाना की कमान है. पिछली बार के मुकाबले कांग्रेस को अपने प्रदर्शन में सुधार की उम्मीद है, जबकि बीजेपी और AIMIM यहां अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद लगाए बैठी है.
तेलंगाना में किसे मिल रही कितनी सीटें?
तेलंगाना के एग्जिट पोल की बात करें तो राज्य की 17 लोकसभा सीटों में से सत्तारूढ़ कांग्रेस को (सीटें) मिलने का अनुमान है. वहीं, बीजेपी (सीटें) को मिल रही हैं. इसके अलावा बीआरएस को (सीटें), AIMIM और अन्य दलों को (सीटें) मिलले की संभावना जताई गई है.
राजनीतिक दल | लोकसभा सीटें (17) |
कांग्रेस+ | 7-9 |
NDA | 7-9 |
2019 के नतीजे
2019 के लोकसभा चुनाव में बीआरएस को 41.7 फीसदी वोटों के साथ 9 सीटें मिली थी. वहीं, बीजेपी को 19.7 फीसदी वोटों के साथ चार सीटें, कांग्रेस को तीन सीटें मिली थी. कांग्रेस का वोट शेयर 29.8 प्रतिशत वोट मिला था. इसके साथ ही AIMIM को 2.8 प्रतिशत वोट शेयर के साथ एक सीट मिली थी.
2014 के नतीजे
तेलंगाना में 2014 के लोकसभा चुनाव में बीआरएस को 11 सीटें (34.9%), कांग्रेस को दो सीटें (24.7%), टीडीपी को एक सीट (12.03%), बीजेपी को एक सीट (10.05%) और YSRCP को एक सीट (13.01%) मिली थी.
कब हुआ था मतदान?
बता दें कि तेलंगाना की सभी 17 लोकसभा सीटों पर एक ही चरण में 13 मई को वोटिंग हुई थी. तेलंगाना में कांग्रेस सत्ता में है. राज्य के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी हैं. हालांकि, सत्तारुढ़ कांग्रेस को बीजेपी, बीआरएस और AIMIM से चुनौती मिल रही है.