Telangana ABP CVoter Exit Poll 2024: तेलंगाना की 17 सीटों पर एबीपी सी वोटर के एग्जिट पोल के रिजल्ट कहां देखें? यहां जानिए
Telangana Lok Sabha Elections Exit Poll Live: एग्जिट पोल एक तरह का सर्वे होता है. यह चुनावी परिणाम का पूर्वानुमान लगाने के लिए किया जाता है. वोटर जब मत डालकर बूथ से बाहर निकलते हैं, तब यह किया जाता है.
Telangana Lok Sabha Elections Exit Poll: दक्षिण भारत के तेलंगाना में सभी 17 लोकसभा सीटों पर मतदान हो चुका है. आम चुनाव के चौथे चरण में वहां इन सीटों पर वोटिंग हुई थी. अब एक जून, 2024 को सातवें और आखिरी चरण के मतदान के बाद इन सीटों से जुड़े एग्जिट पोल के नतीजे आएंगे. वोटिंग निपटने के थोड़ी देर बाद एग्जिट पोल्स के रिजल्ट टीवी न्यूज चैनलों पर दिखाए जाएंगे.
चुनाव आयोग की रोक के चलते एग्जिट पोल के परिणाम वोटिंग खत्म होने के तुरंत बाद (शाम छह बजे) नहीं दिखाए जा सकेंगे. ऐसे में माना जा रहा है कि शाम सात से साढ़े सात बजे के बीच इनका प्रसारण किया जाएगा. तेलंगाना की सीटों से जुड़े चुनावी एग्जिट पोल के नतीजे आप एबीपी न्यूज के विभिन्न प्लेटफॉर्म्स पर पा सकेंगे.
एग्जिट पोल्स के रिजल्ट की यहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग
लाइव टीवी: https://news.abplive.com/live-tv
एबीपी लाइव (English): https://news.abplive.com/
एबीपी न्यूज (हिंदी): https://www.abplive.com/
एबीपी नेटवर्क यूट्यूब: https://www.youtube.com/watch?v=nyd-xznCpJc
यह भी पढ़ेंः ऐसा क्या है '400 पार' में जिसकी लोकसभा चुनाव में BJP को है आस? अमित शाह ने दिया जवाब
सोशल मीडिया पर भी देख सकेंगे लाइव अपडेट्स
एबीपी लाइव एक्स (ट्वीटर): https://twitter.com/abplive
एबीपी न्यूज इंस्टाग्राम: https://www.instagram.com/abpnewstv/
एबीपी लाइव इंस्टाग्राम: https://www.instagram.com/abplivenews/
तेलंगाना की 17 लोकसभा सीटों की देखें लिस्ट
तेलंगाना पहले संयुक्त आंध्र प्रदेश का हिस्सा हुआ करता था. हालांकि, बाद में यह उससे अलग हो गया. दो जून, 2014 को इसे अलग राज्य के रूप में मान्यता मिली थी. वहां पर मौजूदा समय में 33 जिले हैं. नीचे, स्क्रीनशॉट में देखिए कि तेलंगाना में कौन-कौन सी 17 लोकसभा सीटें हैं:
लोकसभा चुनाव 2024 का ऐसा रहा शेड्यूल
आम चुनाव इस बार सात चरण में कराया जा रहा है. छह चरण की वोटिंग हो चुकी है. पहले फेज में तहत 19 अप्रैल को 102 सीटों, दूसरे फेज में 26 अप्रैल को 89 सीटों, तीसरे फेज में सात मई को 94 सीटों, चौथे फेज में 13 मई को 96 सीटों, पांचवें फेज के तहत 20 मई को 49 सीटों और छठे फेज के तहत 25 मई को 57 सीटों पर मतदान हुआ था. अब सातवें फेज में एक जून, 2024 को लोकसभा की 57 सीटों पर मतदान होगा और चार जून को नतीजों का ऐलान होगा.
यह भी पढ़ेंः BJP के साथ हो गया खेला! PK-योगेंद्र यादव के बाद चुनावी नतीजों पर पत्रकार आशुतोष का बड़ा अनुमान