पुलिस ने तेलंगाना बीजेपी से संबंधित 8 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की
तेलंगाना बीजेपी के नेता कृष्ण सागर राव ने पुलिस की कार्रवाई पर कहा कि हम इस व्यवहार की कड़ी निंदा करते हैं. बीजेपी ने कोई कानून नहीं तोड़ा और चुनाव आयोग के किसी दिशा-निर्देश का उल्लंघन नहीं किया.
हैदराबाद: पुलिस ने तेलंगाना में बीजेपी से जुड़ी आठ करोड़ रुपये की नकदी सोमवार को जब्त की. पुलिस ने आरोप लगाया कि यह राशि चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों और उचित प्रक्रिया का पालन किए बिना बैंक से निकाली गई.
हालांकि बीजेपी ने आरोप से इनकार किया और आरोप लगाया कि यह स्पष्ट रूप से जरूरत से ज्यादा की गई कार्रवाई और सत्तारूढ़ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) का राजनीतिक षड्यंत्र है.
प्रदेश बीजेपी के मुख्य प्रवक्ता कृष्ण सागर राव ने कहा, “हम इस व्यवहार की कड़ी निंदा करते हैं. बीजेपी ने कोई कानून नहीं तोड़ा और चुनाव आयोग के किसी दिशा-निर्देश का उल्लंघन नहीं किया.’’ उन्होंने कहा, ''हमने अपने अकाउंट से पैसा निकाला, जब यह पैसा ऑफिस लाया जा रहा था, पुलिस ने कार्रवाई की और पैसा पुलिस स्टेशन लाया गया.''
Krishna Saagar Rao, BJP: They (police) went to the bank & picked up the remaining cash along with our accountant. This is a political conspiracy by TRS and the local party. We strongly condemn this behavior, BJP has not broken any law and we have not violated any EC guidelines. https://t.co/z8Cf3WquNR
— ANI (@ANI) April 8, 2019
आपको बता दें कि तेलंगाना की सभी 17 लोकसभा सीटों पर 11 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. सूबे में मुख्यतौर पर टीआरएस का कांग्रेस और बीजेपी से मुकाबला है. सूबे में टीआरएस सत्ता में है.