Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव से पहले तेलंगाना में बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने जब्त की करोड़ों की नकदी
Elections 2024: आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ तेलंगाना पुलिस पूरी सख्ती के साथ कार्रवाई कर रही है. राज्य में लोकसभा चुनाव 13 मई को होंगे.
![Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव से पहले तेलंगाना में बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने जब्त की करोड़ों की नकदी Telangana Police seized Cash worth Rs 10 crore during searches ahead Lok Sabha Elections 2024 Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव से पहले तेलंगाना में बड़ी कार्रवाई, पुलिस ने जब्त की करोड़ों की नकदी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/21/f7388b00804a3ed4048b8d52171716fd1711033718128878_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lok Sabha Elections 2024: तेलंगाना पुलिस ने राज्य में 13 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले अब तक 10 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की है. वहीं, हैदराबाद में पुलिस विभाग के कमांड एंड कंट्रोल सेंटर को सीसीटीवी के माध्यम से शराब के परिवहन की निगरानी का निर्देश दिया गया है.
पुलिस ने अब तक की तलाशी के दौरान बिना लाइसेंस के हथियार, विस्फोटक, जिलेटिन की छड़ें और सोना भी जब्त किया है. आदर्श आचार संहिता के क्रियान्वयन को लेकर मुख्य सचिव शांति कुमारी की ओर से विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ की गई बैठक में यह जानकारी दी गई.
'आचार संहिता को प्रभावी ढंग से लागू कराने को बनाएं समन्वय'
मुख्य सचिव ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए समन्वय बनाकर काम करने को कहा. बैठक में पुलिस, उत्पाद शुल्क, वाणिज्यिक कर, वन, राजस्व, परिवहन एवं अन्य विभागों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे आगामी लोकसभा चुनाव में भी उसी भावना से और अधिक कुशलता से काम करें, जैसा उन्होंने हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में किया था.
राज्यों के बॉर्डर एरिया पर बनाए विशेष चेक पोस्ट
अधिकारियों ने बताया कि महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती इलाकों में विशेष चेक पोस्ट स्थापित करने के अलावा, पड़ोसी राज्यों के चेक पोस्ट के साथ समन्वय करके प्रभावी निगरानी बढ़ा दी गई है. चुनाव के संचालन और आचार संहिता के कार्यान्वयन के लिए सभी प्रमुख विभागों ने विशेष नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं.
राज्य में विभिन्न विभागों की ओर से चेक पोस्ट स्थापित किये गये हैं. इनमें पुलिस विभाग के 444 चेक पोस्ट और नौ अंतरराज्यीय चेक पोस्ट हैं. परिवहन विभाग द्वारा 15 चेक पोस्ट एवं 52 प्रवर्तन दल गठित किये गये हैं. ये चेक पोस्ट चौबीसों घंटे काम करेंगे. परिवहन विभाग की टीमों द्वारा किए गए निरीक्षण के दौरान 34.31 लाख रुपये जब्त किए गए.
गिफ्ट बांटने वाले गोदामों पर पैनी नजर
वाणिज्यिक कर विभाग की ओर से 16 अंतरराज्यीय चेक पोस्ट स्थापित किये गये हैं तथा 31 रणनीतिक बिंदुओं पर विशेष निगरानी की जा रही है. इसके अतिरिक्त 25 ऐसे गोदामों की पहचान की गई है जहां मतदाताओं को लुभाने के लिए मुफ्त सामान बांटने की संभावना है, और उन पर विशेष निगरानी रखी गई है. कुल 141 विनिर्माण गोदामों और 912 व्यापारिक गोदामों को भी निगरानी में रखा गया है.
अब तक 50 लाख की शराब जब्त
इसी प्रकार, उत्पाद विभाग ने 21 अंतरराज्यीय चेक पोस्ट और छह मोबाइल चेक पोस्ट स्थापित किए हैं. 8 ऐसे जिलों की पहचान की गई है जहां अवैध शराब बनाने की संभावना है. पांच ऐसे रेलवे रूटों की भी पहचान की गई है जहां शराब के अवैध परिवहन की संभावना है. उन्हें रोकने के लिए विशेष उपाय किए गए हैं. अब तक 50 लाख रुपये की शराब जब्त की जा चुकी है. राज्य की सभी शराब भट्टियों पर विशेष निगरानी रखी गई है और उनके माध्यम से शराब की आपूर्ति पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी लगाए गए हैं.
वन विभाग ने बनाए 65 चेक पोस्ट
वन विभाग ने 65 चेक पोस्ट भी स्थापित किए हैं, जिनमें से 18 अंतरराज्यीय चेक पोस्ट हैं. उन्होंने कहा कि राज्य में आचार संहिता को सख्ती से लागू करने के लिए सभी सरकारी विभाग समन्वय से काम कर रहे हैं. बैठक में डीजीपी रवि गुप्ता, विशेष मुख्य सचिव (आबकारी एवं वाणिज्यिक कर) सुनील शर्मा, पीसीसीएफ डोबरियाल, गृह विभाग के प्रमुख सचिव जितेंद्र, अतिरिक्त महानिदेशक एस.के. जैन, परिवहन सचिव श्रीनिवास राजू, वाणिज्यिक कर आयुक्त टी.के. श्रीदेवी, उत्पाद शुल्क आयुक्त श्रीधर, विशेष सूचना एवं संचार आयुक्त हनुमंत राव और अन्य ने भाग लिया.
यह भी पढ़ें: Supreme Court: DMK नेता को मंत्री बनाने से राज्यपाल के इनकार के मामले पर सुप्रीम कोर्ट कल करेगा सुनवाई
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)