Election Results 2023: अब तक के रुझान को न मानें आखिरी नतीजा, अभी आधे से कम मतों की गिनती हुई, पढ़ें दिमाग की बत्ती जलाने वाली बात
Election Results 2023 Latest Updates: तेलंगाना में कांग्रेस तो अन्य चुनावी राज्यों में बीजेपी बाजी मारते नजर आ रही है. हालांकि ये नतीजे नहीं हैं, इसलिए आप भी किसी नतीजे पर नहीं पहुंचे.
Election Results 2023 Live Updates: चार राज्यों के चुनावी रुझान से ये साफ लग रहा है कि तीन राज्य मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी जीत का परचम लहरा रही है, जबकि एक राज्य तेलंगाना में कांग्रेस बाजी मारती दिख रही है. लेकिन आपके जेहन में ये बात रहे कि ये चुनावी रुझान हैं, नतीजे नहीं, इसलिए आप भी किसी नतीजे पर नहीं पहुंचे.
दरअसल, मतगणना राउंड (चरण) में होती हैं. हर राज्य में वोटरों की संख्या के हिसाब से हर सीट के लिए अलग अलग राउंड तय किए जाते हैं. मध्य प्रदेश में हर विधानसभा सीट के वोटों की गिनती के लिए 15 से 25 राउंड बनाए हैं. अब तक की गणना में करीब 5 से 10 राउंड की ही गिनती पूरी हो पाई है. चुनाव आयोग की तस्वीर कुछ इस तरह से है.
बीजेपी- 162
कांग्रेस- 65
अन्य- 3
इसी तरह राजस्थान में भी 12 से 25 राउंड में मतों की गिनती हो रही है और अब तक करीब 8 से 12 राउंड की गिनती हो चुकी है. चुनाव आयोग के मुताबिक सीटों की तस्वीर कुछ इस तरह से है.
बीजेपी- 111
कांग्रेस- 72
अन्य- 13
इस तरह छत्तीसगढ़ में 12 से 20 राउंड में मतों की गिनती की जारी है और अब तक करीब 5 से 10 राउंड की गिनती हो चुकी है. अब तक के चुनावी रुझान के मुताबिक आंकड़े कुछ ऐसे हैं.
बीजेपी- 54
कांग्रेस- 35
अन्य- 1
तेलंगाना का भी हाल इस तरह से है. यहां 15 से 25 राउंड में मतों की गणना हो रही है. करीब 8 से 12 राउंड तक मतों की गिनती हो रही है. चुनाव आयोग के मुताबिक अब के रुझान में तस्वीर कुछ ऐसी है.
बीआरएस- 38
कांग्रेस- 65
बीजेपी- 10
एमआईएम- 4
सीपीआई- 1
अब तक के रुझान अभी आखिरी ट्रेंड क्यों नहीं?
मतों की गिनती राउंड में होती है और अब तक गिनती से ये साफ है कि आधे से कम मत ही गिने गए हैं. इसलिए कहा जा रहा है कि जो रुझान दिख रहे हैं नतीजे उससे अलग हो सकते हैं. बल्कि ये कहा जाए कि किसी भी पार्टी की जीत या हार की संख्या घट या बढ़ सकती है. जो जीत रहे हैं उनकी बड़ी जीत हो सकती है या जो हार रहे हैं उनकी हार जीत में बदल सकती है. यानी अभी किसी नतीजे पर पहुंचाना जल्दबाजी होगी.
अतीत में भी नतीजे बदले हैं
दरअसल, 2015 के विधानसभा में पहले यहीं ट्रेंड दिखता रहा कि बीजेपी गठबंधन जीत रही है, लेकिन बाद में नतीजे अचानक बदल गए और नीतीश की पार्टी जेडीयू, आरजेडी और कांग्रेस गठबंधन को जीत मिली थी.
ये भी पढ़ें-