आंध्र प्रदेश में ईवीएम के क्षतिग्रस्त होने के सबसे ज्यादा 6 मामले सामने आए हैं. अरुणाचल प्रदेश में भी 5 जगहों पर ईवीएम के डैमेज होने की जानकारी सामने आई. इसके अलावा मणिपुर में दो जगहों पर और बिहार-पश्चिम बंगाल में एक-एक जगह पर ईवीएम को नुकसान पहुंचा है.
इस बार देश की 543 लोकसभा सीटों पर 7 चरण में चुनाव हो रहा है. 19 मई को सातवें और आखिरी चुनाव की वोटिंग होगी. चुनाव आयोग पहले ही सभी सीटों पर 23 मई को नतीजे घोषित करने की जानकारी दे चुका है.
लोकसभा चुनाव LIVE: महाराष्ट्र में शाम 5 बजे तक 55.78% वोटिंग, उत्तर प्रदेश में 59.77% मतदान