(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
लोकसभा चुनाव: इन 16 सांसदों ने रच दिया इतिहास, पांच लाख से ज्यादा वोटों से जीते
देश की 17वीं लोकसभा के लिए हुए चुनाव के ऐतिहासिक नतीजे आ चुके हैं. बीजेपी ने ना सिर्फ बहुमत के लिए जरूरी 272 का आंकड़ा हासिल किया बल्कि इसे पार करते हुए 303 का आंकड़ा छुआ. 2014 के चुनाव में बीजेपी को 282 सीटें मिली थीं.
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत के बाद आज पीएम मोदी ने कैबिनेट की बैठक बुलाई. इस बैठक में 16वीं लोकसभा को भंग करने का फैसला हुआ. इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मिलने राष्ट्रपति भवन गए और उन्हें अपना और सभी कैबिनेट मंत्रियों का इस्तीफा सौंप दिया. सूत्रों के मुताबिक 30 मई शाम करीब 4 बजे पीएम मोदी का शपथग्रहण समारोह हो सकता है. इस बीच चुनाव आयोग ने आज शाम लोकसभा चुनाव के फाइनल नतीजे घोषित कर दिया, बीजेपी ने 303, कांग्रेस 52 सीटों पर जीत दर्ज की है.
इस बार 16 सांसद ऐसे हैं जो पांच लाख से अधिक मतों के मार्जिन से जीते हैं. इनमें भी सबसे जयादा मार्जिन से जीतने वाले सांसद गुजरात की नवसारी सीट से बीजेपी के सी.आर.पाटिल हैं. उन्होंने कांग्रेस के धर्मेशभाई भीमभाई पटेल को 6,89,668 वोटों से हराया है. पाटिल को 9,69,430 वोट मिले हैं. बता दें कि पाटिल ने 2014 में जीत हासिल की थी लेकिन इस बार उनकी जीत का अंतर पिछली बार से भी ज्यादा है. 2014 का लोकसभा चुनाव 5,58,116 मतों के अंतर से जीता था.
पांच लाख से अंधिक वोटों से जीते सांसद 1. गुजरात के नवसारी से बीजेपी के सीआर पाटिल ने कांग्रेस के धर्मेशभाई भीमभाई पटेल को 6,89,668 वोटों से हराया 2.हरियाणा के करनाल से बीजेपी के संजय भाटिया ने कांग्रेस के कुलदीप शर्मा को 656142 वोटों से हराया 3. हरियाणा के फरीदाबाद से बीजेपी के कृष्णपाल ने कांग्रेस के अवतार सिंह भड़ाना को 638293 वोटों से हराया. 4. राजस्थान के भीलवाड़ा से बीजेपी के सुभाष चन्द्र बहेड़िया ने कांग्रेस के राम पाल शर्मा को 6,12,000 वोटों से हराया 5.गुजरात के वडोदरा से राजनबेन भट्ट ने कांग्रेस के प्रशांत पटेल को 589177 वोटों से हराया 6. पश्चिमी दिल्ली सीट से बीजेपी प्रवेश वर्मा ने कांग्रेस के महाबल मिश्रा को 578486 वोटों से हराया 7. राजस्थान के चित्तौड़गढ़ से बीजेपी के चंद्र प्रकाश जोशी ने कांग्रेस के गोपाल सिंह शेखावत को 576247 वोटों से हराया 8. बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह गुजरात की गांधी नगर सीट से कांग्रेस के सीजे चावड़ा को 5,57,014 वोटों से हराया 9. एमपी के होशंगाबाद से बीजेपी के उदय प्रताप सिंह ने कांग्रेस के शैलेन्द्र दीवान चन्द्रभान सिंह को 5,53,682 वोटों से हराया 10. उत्तर पश्चिमी दिल्ली सीट से बीजेपी के हंसराज हंस ने AAP के गुगन सिंह को 553897 वोटों से हराया 11. गुजरात की सूरत सीट से दर्शना विक्रम जरदोश ने कांग्रेस के अशोक पटेल को 5,48,230 वोटों हराया 12. एमपी की इंदौर सीट से बीजेपी के शंकर लालवानी ने कांग्रेस के पंकज संघवी को 5,47,754 वोटों से हराया 13. राजस्थान की राजसमंद सीट से बीजेपी की दिया कुमारी ने कांग्रेस के देवकीनन्दन को 5,51,916 वोटों से हराया 14. एमपी की विदिशा सीट से बीजेपी के रमाकान्त भार्गव ने कांग्रेस के शैलेन्द्र रमेशचन्द्र पटेल को 5,03,084 वोटों से हराया 15. तमिलनाडु के डिण्डीगुल सीट से डीएमके के वेलुसामी. पी ने पीकेएम के जोतिमुथु. के. को 538972 वोटों से हराया 16.तमिलनाडु के ही श्रीपेरूम्बुडुर सीट से डीएमके के बालू. टी. आर ने पीकेएम के वैथिलिंगम ए. को 507955 वोटों से हराया.