नई दिल्लीः 30 मई को होने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में बिम्सटेक देशों के खास मेहमान शामिल होंगे. BIMSTEC मतलब बे ऑफ बंगाल इनिशटिव फॉर मल्टी-सेक्टोरल, टेक्निकल ऐंड इकनॉमिक को-ऑपरेशन है. इसमें भारत के अलावा म्यांमार, बांग्लादेश, श्री लंका, थाइलैंड, नेपाल और भूटान शामिल हैं. यह बंगाल की खाड़ी से जुड़े भारत के 7 पड़ोसी देशों का समूह है. शपथ ग्रहण समारोह में BIMSTEC के अलावा किर्गीज़स्तान और मॉरिशस के नेताओं को भी आमंत्रित किया गया है.


समारोह में जिन विदेशी मेहमान नेताओं के पहुंचने की उम्मीद है उनमें शामिल हैं-


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में श्रीलंका के राष्ट्रपति मैथ्रीपाला श्रीसेना, बांग्लादेश के राष्ट्रपति अब्दुल हमीद, भूटान के प्रधानमंत्री लोतेय तशेरिंग, नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली, म्यांमार के राष्ट्रपति विन मिन्त  शामिल होंगे. इसके अलावा थाईलैंड में चल रही चुनावी प्रक्रिया के कारण वहां के प्रधानमंत्री के विशेष दूत शरीक होंगे. इसके अलावा मॉरिशस के प्रधानमंत्री प्रविन्द जगन्नाथ और किर्गीज़स्तान के राष्ट्रपति सूरनबे जीनबेकोव भी शामिल होंगे.


इसके अलावा पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में कई एनआरआई मेहमानों के भी शामिल होने की उम्मीद है.


पीएम मोदी का बड़ा कूटनीतिक कदम, पाकिस्तान को इग्नोर कर BIMSTEC देशों को बुलाने के क्या हैं मायने