नई दिल्लीः कांग्रेस पार्टी के तमाम प्रवक्ता लोकसभा चुनाव लड़ने की दौड़ मे लगे हैं. कुछ के टिकट कट गए, कई अभी भी कतार में हैं. इनमें ज़्यादातर लोग वो है जिन्हें हाल ही मे पैनेलिस्ट से राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया गया. इनमें मुख्य नाम हैं अखिलेश प्रताप सिंह, प्रियंका चतुर्वेदी, जयवीर शेरगिल, पवन खेड़ा, रागनी नायक और पौ. गौरव वल्लव.


अखिलेश प्रताप सिंह
अखिलेश प्रताप सिंह उत्तर प्रदेश की देवरिया लोकसभा से टिकट मांग रहे थे लेकिन पार्टी ने वहां से नियाज़ अहमद को मैदान मे उतारा है.


प्रियंका चतुर्वेदी
गुरूदास कामत के निधन के बाद प्रियंका चतुर्वेदी मुम्बई की मौर्य वेस्ट पर नज़र बनाए हुए थी, लेकिन पार्टी ने वहां संजय निरूपम को टिकट इस शर्त पर दिया कि उन्हें मुम्बई कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफ़ा देना होगा और इस तरह प्रियंका टिकट की रेस से बाहर हो गईं.


जयवीर शेरगिल
जयवीर शेरगिल पंजाब के आनन्दपुर साहिब और अमृतसर सीट पर दावा ठोक रहे हैं लेकिन आनंनदपुर साहब सीट पर पूर्व मंत्री मनीष तिवारी काफी आगे चल रहे हैं. पंजाब की सीटों का फैसला अभी बाकी है.


पवन खेड़ा
पवन खेड़ा जयपुर से चुनाव लड़ना चाहते हैं लेकिन अशोक गहलोत के राजनीतिक दांवपेच के चलते खेड़ा को कोई भरोसा अभी तक नही दिया गया है. वहीं पवन खेड़ा की नज़र दिल्ली पर भी बनी हुई है. राजस्थान और दिल्ली पर भी पार्टी ने कोई फैसला अभी तक नहीं किया है.


रागनी नायक
छात्र राजनीति से आयी रागनी नायक दिल्ली की नार्थ इस्ट लोकसभा से चुनाव लड़ना चाहती है लेकिन इन्हें भी पार्टी ने कोई आश्वासन नहीं दिया है.


पौ. गौरव वल्लव
पौ. गौरव वल्लव झारखंड की जमशेदपुर और राजस्थान से टिकट मांग रहे थे. जमशेदपुर समझौते मे हेमंत सोरेन के पास चली गयी और राजस्थान मे अशोक गहलोत का आशीर्वाद नहीं मिला.


सर्वे: सत्ता के बावजूद राजस्थान में सिर्फ 6 सीटें जीतेगी कांग्रेस, 19 सीटों पर खिलेगा ‘कमल’


तेज प्रताप की खुली धमकी, नहीं मिली दो सीटें तो अपना मोर्चा बनाकर 20 सीटों पर उतारूंगा अपने उम्मीदवार


वायनाड सीट पर राहुल गांधी के खिलाफ तुषार वेल्लापल्ली होंगे उम्मीदवार, अमित शाह ने की घोषणा


गिरिराज के बिगड़े बोल- कन्हैया-तनवीर को कहा नाग और सांप, बोले- कुचल दिया जाएगा फन