तीसरा चरण: 116 सीटों पर वोटिंग आज, राज्यवार जानिए किस राज्य की कितनी सीटों पर हो रही वोटिंग
Lok Sabha Election 2019: पहले चरण में 20 राज्यों की 91 सीटों और दूसरे चरण में 12 राज्य की 95 सीटों पर वोट डाले गए थे.
Lok Sabha Election 2019: आज 17वीं लोकसभा चुनने के लिए 15 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की 116 सीटों पर मतदान हो रहा है. तीसरे चरण में गुजरात (26), केरल (20), गोवा (2) ऐसे राज्य हैं जिनकी सभी सीटों पर एक ही बार में मतदान पर हो रहा है. इसके अलावा दादरा नागर हवेली और दमन दीव में भी तीसरे चरण में ही चुनाव होगा.
उत्तर प्रदेश की 10 सीटों पर होगा मतदान तीसरे चरण में मुरादाबाद, रामपुर, संभल, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला, बरेली और पीलीभीत वो सीटें हैं, जिन पर वोटिंग होने जा रही हैं. पीलीभीत में जहां वरुण गांधी की किस्मत दांव पर लही है तो वहीं रामपुर में जया प्रदा और आजम खान के बीच टक्कर देखने को मिलेगी.
बिहार की 5 सीटों पर होगी वोटिंग बिहार में तीसरे चरण में पांच सीटों पर मतदान हो रहा है. झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया वो सीटें हैं जिन पर तीसरे चरण में वोटिंग हो रही है.
पश्चिम बंगाल की 5 सीटों पर मतदान ममता बनर्जी के किले पश्चिम बंगाल में 5 सीटों पर मतदान होना है. बालूरघाट, माल्दा उत्तर, माल्दा दक्षिण, जंगीपुर, मुर्शीदाबाद सीटों पर तीसरे चरण में यानी 23 अप्रैल को वोटिंग होनी है.
महाराष्ट्र की 14 सीटों पर वोटिंग इस चरण में महाराष्ट्र बेहद अहम है, क्योंकि यहां 14 सीटों पर वोटिंग हो रही है. जलगांव, रावेर, जालना, औरंगाबाद, रायगड, पुणे, बारामती, अहमदनगर, माढा, सांगली, सात, रत्नागिरी-सिंधुदुर्ग, कोल्हापुर, हातकणंगले वो सीटें हैं, जिन पर मतदान हो रहा है.
छत्तीसगढ की 7 सीटों पर मतदान छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण में 7 सीटों पर वोटिंग हो रही है. रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा, जॉजगीर-चाम्पा, दुर्ग और सरगुजा वो सीटें हैं जिन पर 23 अप्रैल को वोट डाल जाएंगे.
ओडिशा की 6 सीटों पर वोटिंग ओडिशा में भी 6 सीटों पर वोटिंग हो रही है. संबलपुर, क्योंझर, ढेंकनाल, कटक, पुरी, भुवनेश्वर में कल यानी 23 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे.
कर्नाटक की 14 सीटों पर मतदान कर्नाटक में तीसरे चरण में 14 सीटों पर मतदान हो रहा है. चिक्कोडी, बेलगाम, बगलकोट, बीजापुर, गुलबर्गा, रायचुर, बीदर, कोप्पल, बेल्लारी, हावेरी, धारवाड़, उत्तर कन्नड़, दावानगेरे और शिमोगा वो सीटें हैं जिन पर 23 अप्रैल को वोटिंग होगी.
असम की चार सीटों पर होगी वोटिंग तीसरे चरण में असम की चार सीटों धुबरी, कोकराझार, बारपेटा, गुवाहाटी पर मतदान होना है.
जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग सीट के अनंतनाग जिला में 23 अप्रैल को वोटिंग हो रही है. बता दें कि इस सीट पर तीन चरण में वोटिंग हो रही है.
यह भी पढ़ें- BJP ने गौतम गंभीर को पूर्वी दिल्ली से उम्मीदवार बनाया, मीनाक्षी लेखी को नई दिल्ली से मिला टिकट तीसरा चरण: 116 में से 45 सीटों पर बीजेपी को कभी नहीं मिली है जीत IN DETAIL: तीसरे चरण का चुनाव आज: 117 सीटों पर वोटिंग, अमित शाह, राहुल, मुलायम, आजम-जया की किस्मत का होगा फैसला EC ने सांप्रदायिक टिप्पणी को लेकर सिद्धू के चुनाव प्रचार पर 72 घंटे का बैन लगाया वीडियो देखें-