नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में आज 13 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों की 117 लोकसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. पहले चरण में 20 राज्यों की 91 सीटों, दूसरे चरण में 12 राज्य की 95 सीटों पर वोट डाले गए थे. पहले चरण में कुल 17 फीसदी सीटों पर और दूसरे चरण में  18 फीसदी सीटों पर वोटिंग हुई थी. आज लोकसभा चुनाव की 21.36 फीसदी सीटों पर वोटिंग होगी. यानी अब टोटल 543 सीटों में से 56.36 फीसदी उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो जाएगी.


बता दें कि तीसरे चरण की 117 सीटों में जिन महत्वपूर्ण उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में बंद हो जाएगा, उनमें बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह गुजरात के गांधीनगर से, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी केरल के वायनाड से, सपा नेता मुलायम सिंह यादव उत्तर प्रदेश के मैनपुरी से, जया प्रदा और आजम खान यूपी के रामपुर से ताल ठोक रहे हैं.  इस बार लोकसभा चुनाव में सात चरणों में वोटिंग हो रही है. आखिरी चरण के तहत 19 मई को वोट डाले जाएंगे और 23 मई को नतीजे आएंगे. आइए नज़र डालते हैं तीसरे चरण की वोटिंग पर-


तीसरा चरण- महत्वपूर्ण बातें




  • तीसरे चरण में गुजरात (26), केरल (20), गोवा (2), दादरा नागर हवेली (1) और दमन दीव (1) ऐसे राज्य हैं, जिनकी सभी लोकसभा सीटों पर एक साथ मतदान होगा.

  • तीसरे चरण में चुनाव वाली 117 सीटों पर कुल 1622 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.

  • इन 1622 उम्मीदवारों में महिलाओं का आंकड़ा सिर्फ 144 है.

  • तीसरे चरण में साल 2014 के लोकसभा चुनाव में 68.43%फीसदी वोटिंग हुई थी.


साल 2014 में तीसरे चरण में किस पार्टी ने जीती थी कितनी सीटें-

बीजेपी- 62 सीटें

कांग्रेस- 16 सीटें

सीपीएम- 7 सीटें

बीजेडी- 6 सीटें

एनसीपी- 4 सीटें

शिवसेना- 3 सीटें

सपा- 3 सीटें

निर्दलीय- 3 सीटें

आईयूएमएल- दो सीटें

एआईयूडीएफ- दो सीटें

आरजेडी- दो सीटें

सीपीआई- एक सीट

केरला कांग्रेस (एम)- एक सीट

एलजेपी- एक सीट

आरएसपी- एक सीट

एसडब्लूपी- एक सीट

टीएमसी- एक सीट

जानें किस राज्य में होगी वोटिंगवहां किस सीट पर कितने उम्मीदवार खड़ें हैं और पिछले चुनाव में वोटिंग प्रतिशत क्या रहा था और वो सीट कौनसी पार्टी जीती थी.

असम- यहां 4 सीटें पर वोटिंग होगी. इन 4 सीटों पर 54 उम्मीदवार मैदान में हैं. साल 2014 में इन सीटों पर 83.19 फीसदी वोटिंग हुई थी. इन सीटों पर बीजेपी ने 1, एआईयूडीएफ ने दो सीटें और निर्दलीय ने एक सीट जीती थी.

बिहार- यहां 5 सीटें पर वोटिंग होगी. इन 5 सीटों पर 82 उम्मीदवार मैदान में हैं. साल 2014 में इन सीटों पर 60.19 फीसदी वोटिंग हुई थी. इन सीटों पर आरजेडी ने दो, बीजेपी ने एक, कांग्रेस ने एक और एलजेपी ने भी एक सीट जीती थी.

छत्तीसगढ़- यहां 7 सीटें पर वोटिंग होगी. इन 7 सीटों पर 123 उम्मीदवार मैदान में हैं. साल 2014 में इन सीटों पर 69.51 फीसदी वोटिंग हुई थी. इन 7 सीटों में बीजेपी ने 6 सीटों पर और कांग्रेस ने एक सीट पर जीत दर्ज की थी.

गोवा- यहां 2 सीटें पर वोटिंग होगी. इन 2 सीटों पर 12 उम्मीदवार मैदान में हैं. साल 2014 में इन सीटों पर 77.11 फीसदी वोटिंग हुई थी. इन दोनों सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी.

गुजरात- यहां सभी 26 सीटें पर वोटिंग होगी. इन 26 सीटों पर 371 उम्मीदवार मैदान में हैं. साल 2014 में इन सीटों पर 63.67 फीसदी वोटिंग हुई थी. इन सभी 26 सीटों पर बीजेपी ने जीत दर्ज की थी.

कर्नाटक- यहां 14 सीटें पर वोटिंग होगी. इन 14 सीटों पर 237 उम्मीदवार मैदान में हैं. साल 2014 में इन सीटों पर 66.82 फीसदी वोटिंग हुई थी. यहां बीजेपी ने 11 और कांग्रेस ने 3 सीटें जीती थीं.

केरल- यहां 20 सीटें पर वोटिंग होगी. इन 20 सीटों पर 227 उम्मीदवार मैदान में हैं. साल 2014 में इन सीटों पर 70.01 फीसदी वोटिंग हुई थी. यहां कांग्रेस ने 8, सीपीएम ने 5, आईयूएमएल ने दो, निर्दलीय ने दो, सीपीआई ने एक, केईसी(एम) ने एक और आरएसपी ने एक सीट जीती थी.

महाराष्ट्र- यहां 14 सीटें पर वोटिंग होगी. इन 14 सीटों पर 249 उम्मीदवार मैदान में हैं. साल 2014 में इन सीटों पर 63.03 फीसदी वोटिंग हुई थी. तब बीजेपी ने 6, एनसीपी ने 4, शिवसेना ने 3, एसडब्लूपी ने एक सीट जीती थी.

ओडिशा- यहां 6 सीटों पर चुनाव है. इन 6 सीटों पर 61 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. साल 2014 में इन 6 सीटों पर 72.79 फीसदी वोटिंग हुई थी. ये सभी 6 सीटें बीजेडी ने जीती थीं.

त्रिपुरा- यहां एक सीट पर चुनाव है. इस एक सीट पर 10 उम्मीदवार मैदान में हैं. साल 2014 में इस सीट पर 83.56 फीसदी वोटिंग हुई थी. ये सीट सीपीएम ने जीती थी.

उत्तर प्रदेश- यहां 10 सीटों पर चुनाव है. इन 10 सीटों पर 120 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. साल 2014 में इन 10 सीटों पर 61.44 फीसदी वोटिंग हुई थी. तब बीजेपी ने 7 और सपा ने तीन सीट जीती थी.

पश्चिम बंगाल- यहां 5 सीटों पर चुनाव है. इन 5 सीटों पर 61 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. साल 2014 में इन 3 सीटों पर 82.62 फीसदी वोटिंग हुई थी. यहां कांग्रेस ने तीन, टीएमसी ने एक और सीपीएम ने एक सीट जीती थी.

दादर नागर हवेली- यहां एक सीट पर चुनाव है. इस एक सीट पर 11 उम्मीदवार मैदान में हैं. साल 2014 में इस सीट पर 84.09 फीसदी वोटिंग हुई थी. ये सीट बीजेपी ने जीती थी.

दमन दीव- यहां एक सीट पर चुनाव है. इस एक सीट पर 4 उम्मीदवार मैदान में हैं. साल 2014 में इस सीट पर 78.01 फीसदी वोटिंग हुई थी. ये सीट बीजेपी ने जीती थी.

यह भी पढ़ें-

BJP ने गौतम गंभीर को पूर्वी दिल्ली से उम्मीदवार बनाया, मीनाक्षी लेखी को नई दिल्ली से मिला टिकट

तीसरा चरण: 116 में से 45 सीटों पर बीजेपी को कभी नहीं मिली है जीत

IN DETAIL: तीसरे चरण का चुनाव आज: 117 सीटों पर वोटिंग, अमित शाह, राहुल, मुलायम, आजम-जया की किस्मत का होगा फैसला

EC ने सांप्रदायिक टिप्पणी को लेकर सिद्धू के चुनाव प्रचार पर 72 घंटे का बैन लगाया

वीडियो देखें-