TMC Candidates List 2024 Elections: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए तृणमूल कांग्रेस ने रविवार (10 मार्च) को पश्चिम बंगाल की 42 सीटों पर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है. ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी ने इस बार चुनावी मैदान में भारतीय किक्रेट टीम के दो पूर्व क्रिकेटरों को भी उतारने का ऐलान किया है. पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान को बंगाल की बरहामपुर सीट से तो कीर्ति आजाद (Kirti Azad) को बर्धमान-दुर्गापुर (Bardhaman Durgapur) लोकसभा सीट से उम्मीदवार घोषित किया है.
कीर्तिवर्धन भागवत झा आजाद उर्फ कीर्ति आजाज 1983 वर्ल्ड कप की विजेता भारतीय टीम के सदस्य रहे हैं. बीजेपी-कांग्रेस छोड़कर 2021 में तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए कीर्ति आजाद पर पार्टी ने बड़ा भरोसा जताते हुए बर्धमान-दुर्गापुर से उम्मीदवार बनाया है. इस बार वह तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर बंगाल की बर्धमान दुर्गापुर से चुनाव लड़ेंगे.
2014 में दरभंगा से जीता था बीजेपी टिकट पर चुनाव
कीर्ति आजाद ने 2014 का आम चुनाव बीजेपी के टिकट पर लड़ा था और बिहार के दरभंगा लोकसभा सीट से सांसद चुने गए थे, लेकिन 23 दिसंबर, 2015 में उनको बीजेपी से सस्पेंड कर दिया गया था. इसके बाद वह 2019 के लोकसभा चुनावों से ठीक पहले फरवरी माह में कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए थे. कांग्रेस ने उनको 2019 के लोकसभा चुनाव में झारखंड की धनबाद सीट से मैदान में उतारा था, लेकिन उन्हें बीजेपी के पशुपति नाथ सिंह ने करीब 4.8 लाख के वोटों के अंतराल से मात दे दी थी.
कांग्रेस छोड़कर 2021 में थामा था तृणमूल कांग्रेस का दामन
कीर्ति आजाद ने नवंबर, 2021 में कांग्रेस छोड़कर तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया था. उस वक्त उन्होंने यह भी कहा था कि वह राजनीति से संन्यास लेने तक टीएमसी में ही काम करते रहेंगे. वहीं, अब पार्टी ने उनको बर्धमान-दुर्गापुर लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी घोषित किया है. हालांकि, बीजेपी ने अभी इस सीट से किसी प्रत्याशी का ऐलान नहीं किया है. हालांकि, 2019 में इस सीट से डॉ एस एस अहलूवालिया ने जीत हासिल की थी. वहीं, टीएमसी की ओर से 42 सीटों पर कैंडिडेट्स अनाउंस के बाद अब कांग्रेस की ओर से भी यहां से जल्द प्रत्याशी घोषित किया जा सकता है.
दूसरी तरफ, टीएमसी ने पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान को बंगाल की जिस बरहामपुर सीट से चुनावी मैदान में उतारा है, वहां से बीजेपी अपने कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट में डॉ. निर्मल कुमार साहा को प्रत्याशी घोषित कर चुकी है.
यह भी पढ़ें: Lok Sabha चुनाव: कहां से लड़ेंगे CM ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक और किससे होगा सामना? जानिए