दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020: दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस का साथ मिला है. तृणमूल कांग्रेस ने दिल्ली के वोटर्स से आम आदमी पार्टी के लिए वोट देने की अपील की है. इतना ही नहीं तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ ब्रायन ने राजेंद्र से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार राघव चड्डा के लिए प्रचार भी किया.
डेरेक ओ ब्रायन ने राघव चड्डा और आम आदमी पार्टी के समर्थन में ट्विटर पर वीडियो भी जारी किया है. वीडियो जारी कर ओ ब्रायन ने कहा, ''आम आदमी पार्टी ने शिक्षा, स्वास्थ्य को सुधारने का वादा किया था. इन वादों को आम आदमी पार्टी ने पूरा किया है. आप ने जो कहा वो किया. इसलिए आम आदमी पार्टी को ही वोट दें.''
राघव चड्डा के लिए वोट देने की अपील करते हुए उन्होंने कहा, ''राजेंद्र नगर में राघव चड्डा पढे-लिखे और समझदार उम्मीदवार हैं. राघव सबसे काबिल उम्मीदवार हैं. राघव चड्डा को वोट जरूर दें.'' इसके साथ ही उन्होंने चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी को चुनाव के लिए शुभकामनाएं भी दीं.
दिल्ली चुनाव: अब हरियाणा के सीएम खट्टर का विवादित बयान, 'बंदर' से की केजरीवाल की तुलना
हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब टीएमसी और आम आदमी पार्टी के बीच नजदीकी देखने को मिली है. अक्सर ममता बनर्जी दिल्ली आने पर सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करती हैं. आम आदमी पार्टी भी बीजेपी के खिलाफ लड़ाई में ममता बनर्जी को सहयोग करती रही है.
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 8 फरवरी को मतदान होना है. दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे 11 फरवरी को घोषित होंगे.