TMC विधायक के बिगड़े बोल, कार्यकर्ताओं से कहा- चुनाव ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाबलों पर हमला करो
टीएमसी विधायक ने चुनावी ड्यूटी में तैनात सुरक्षा बलों को लेकर विवादित बयान दिया है. अपने कार्यकर्ताओं को उकसाते हुए उन्होंने कहा है कि वह केंद्रीय सुरक्षा बलों पर हमला कर दें.
कोलकाताः पश्चिम बंगाल में जारी लोकसभा चुनाव के बीच तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के विधायक रत्न घोष ने सुरक्षाबलों को लेकर विवादित बयान दिया है. अपने समर्थकों से उन्होंने कहा कि मतदान के दौरान सुरक्षाबलों से हमें डरने की जरूरत नहीं है. अगर कुछ भी हो तो उन पर हमला कर दो.
अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए टीएमसी विधायक ने कहा, ''मैं हर बूथ पर जा रहा हूं. मैं सुरक्षाबलों का परवाह नहीं करता. अगर सुरक्षाबल ज्यादा सक्रिय रहे तो मैं महिला मोर्चा से अनुरोध करता हूं कि वह झाड़ू उठाएं और उन्हें अपने क्षेत्र से दूर भगाएं.''
अपने कार्यकर्ताओं को उकसाते हुए रत्न घोष ने कहा, ''अगर आप जंग जीतना चाहते हैं तो ये न सोचे कि क्या सही क्या गलत. लोकतांत्रिक या अलोकतांत्रिक तरीके से हमें जीतना ही होगा. किसी भी हालत में आपको जीतना होगा. मैंने साल 2016 का विधानसभा चुनाव देखा है कैसे सुरक्षाबल हमारे बच्चों को पीटते हैं. कैसे चुनाव में खूनखराबा हुआ. इस बार का चुनाव और भी चुनौतीपूर्ण है लेकिन डरने की कोई बात नहीं है.''
विधायक रत्न घोष चकदाहा से विधायक हैं. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो करीब दो दिन पहले का बताया जा रहा है. हालांकि, इस वीडियो की पुष्टी एबीपी न्यूज नहीं करता है. बता दें कि राज्य में सातों चरणों में चुनाव है. पहले चरण का चुनाव 11 अप्रैल को संपन्न हो चुका है. दूसरे चरण में सूबे की एक सीट के लिए वोट डाले जाने हैं. वोटों की गिनती 23 मई को होगी.
त्रिपुरा पूर्व सीट पर लोकसभा चुनाव टला, अब 23 अप्रैल को होगा मतदान
वोट के लिए दीदी को बांग्लादेशी 'प्रचारक' कबूल ?