नई दिल्ली: 2019 के आम चुनाव से पहले सत्ताधारी एनडीए और विपक्षी दल एक के बाद एक नए दावे कर रहे हैं और इस कड़ी में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज दावा किया कि तृणमूल कांग्रेस आगामी लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल में 42 लोक सभा सीटों पर जीत हासिल करेगी.


उन्होंने कहा कि देश को बचाने के लिए हम भाजपा को सत्ता से बाहर करेंगे. अगले लोकसभा चुनावों में भाजपा की सीटे जबरदस्त रूप से कम होंगी. तृणमूल की वार्षिक शहीद दिवस रैली के दौरान उन्होंने कहा , ‘‘ हम लोकसभा चुनाव में राज्य की सभी 42 सीटों पर जीत हासिल करेंगे. यह हमारा संकल्प है. देश को बचाने के लिए भाजपा को बाहर करेंगे. हम जनवरी में यहां एक बड़ी रैली करेंगे और सभी नेताओं (विपक्षी) को बुलांएगे. ’’


पार्टी की पश्चिम बंगाल में अभी 34 लोकसभा सीटे हैं भाजपा को मात देने के लिए संघीय मोर्चे के विकल्प को बढ़ावा देने वाली बनर्जी ने कहा , ‘‘ हमे कुर्सी की चिंता नहीं है. हमे केवल जनता और देश की चिंता है. ’’


मेदिनीपुर रैली में मोदी के टेंट के गिरने पर भगवा पार्टी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा , ‘‘ वे एक पंडाल नहीं बना सकते। वे देश का निर्माण कैसे करेंगे ?’’ मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश , मध्य प्रदेश , राजस्थान , गुजरात , बिहार , ओडिशा , पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु जैसे राज्यों में भाजपा की सीटें कम होंगी।


उन्होंने कहा , ‘‘ कल लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर मतदान के दौरान उन्हें (राजग को) 325 मत मिले लेकिन 2019 लोकसभा चुनावों में उनकी ताकत घटकर 100 सीटों तक सीमित हो जाएगी.''