#PawriHoRahiHai ट्रेंड में शामिल हुई टीएमसी, बीजेपी की जनसभा का फोटो शेयर कर किया तंज
पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे करीब आता जा रहा है, बीजेपी-टीएमसी के नेताओं से लेकर सोशल मीडिया अकाउंट्स तक पर जंग तेज होता जा रहा है. टीएमसी ने बीजेपी पर हमला करने के लिए ट्रेंडिंग 'पावरी हो रही है' मीम का इस्तेमाल किया है.
![#PawriHoRahiHai ट्रेंड में शामिल हुई टीएमसी, बीजेपी की जनसभा का फोटो शेयर कर किया तंज Trinamool Congress has locked horns with the rivalry Bharatiya Janata Party in a social media #PawriHoRahiHai ट्रेंड में शामिल हुई टीएमसी, बीजेपी की जनसभा का फोटो शेयर कर किया तंज](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/23154450/tmc-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने विधानसभा चुनावों को लेकर एक वीडियो साझा करते हुए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर कटाक्ष किया है. टीएमसी ने ट्वीट किया, “ये @ BJP4Bengal है. यह उनकी जनसभा है और यहां उनकी पावरी हो रही है. दरअसल, ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली टीएमसी ने एक सार्वजनिक कार्यक्रम की एक तस्वीर ट्वीट की, जिसमें एक जनसभा में भाजपा नेता केवल एक आदमी को संबोधित कर रहे हैं, जबकि बाकी सीटें खाली पड़ी हैं। इससे पहले मूल वीडियो में एक पाकिस्तानी लड़की डेनानेर मोबीन ने अपने 15-सेकंड के वीडियो में कहा था कि ये हमरी कार है और ये हम हैं और हमारी पावरी हो रही है.
टीएमसी ने राज्य विधानसभा चुनावों को लेकर वायरल हुए इस मूल वीडियो के आधार पर भाजपा को निशाना बनाते हुए ट्वीट किया, “ये @ BJP4Bengal है. यह उनकी जानसभा है और यहां उनकी पावरी हो रही है!" हालांकि जनसभा की यह फोटो बंगाल में कहां की है, इसका पता नहीं चला है.
कई मशहूर हस्तियों और यहां तक कि उत्तर प्रदेश पुलिस भी "पावरी हो रही है" संस्करण के साथ आई थी, जिसमें उसने निवासियों से पड़ोस में देर तक पार्टी करने के खिलाफ शिकायत करने का आग्रह किया गया था. उत्तर प्रदेश पुलिस ने ट्वीट कर कहा था, "देर रात #PawriHoRahiHai aur aap disturb ho rahe toh call karein 112 (अगर आसपास देर रात पार्टी हो रही है और आप परेशान हो रहे हैं, तो 112 नंबर पर कॉल करें)।"
विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही भाजपा और टीएमसी के बीच तनाव और भी तेज हो गया है. शनिवार को सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने आगामी विधानसभा चुनावों के लिए अपना नारा दिया- बंगला निजेर मेकेई चाय यानी बंगाल को अपनी बेटी चाहिए. भाजपा ने रविवार को इसके जवाब में नारा दिया, 'बांग्ला दीदी थेके मुक्ति चाय' यानी बंगाल को दीदी से मुक्ति चाहिए. बीजेपी ने इस नारे को एक एनीमेशन संगीत वीडियो के साथ जारी किया. टीएमसी के इस बयान पर कि भाजपा नेतृत्व ने पूर्वी राज्य के लिए अपने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर सस्पेंस बनाया है, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि भाजपा के सीएम उम्मीदवार बाहरी नहीं होंगे.
ये भी पढ़ें: कोरोना: पूर्व सांसद के बेटे की शादी में उड़ी नियमों की धज्जियां, बिना मास्क दिखे पूर्व सीएम, FIR दर्ज
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)