कोलकाताः लोकसभा चुनाव 2019 की घोषणा होते ही दल बदल का खेल शुरू हो गया है. वोटिंग से पहले पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी और उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस को तगड़ा झटका लगा है. टिकट बंटवारे से नाराज पार्टी विधायक अर्जुन सिंह टीएमसी छोड़ बीजेपी में शामिल होंगे. अर्जुन सिंह भाटापारा सीट से विधायक हैं. वह बैरकपुर से बीजेपी के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं.


इससे पहले पश्चिम बंगाल के बोलपुर संसदीय सीट से तृणमूल सांसद अनुपम हाजरा ने मंगलवार को बीजेपी का दामन थाम लिया है. पार्टी ने उन्हें इसी साल जनवरी महीने में सस्पेंड कर दिया था. हजारा पर आरोप था कि उन्होंने पार्टी लाइन से हटकर बयानबाजी की थी. टीएमसी ने अनुपम हजारा के फेसबुक पोस्ट पर आपत्ति जताई थी.


हाल के दिनों में बीजेपी पश्चिम बंगाल में टीएमसी में सेंध लगाने की कोशिश की है जिसमें उसे कुछ सफलता भी मिली है. इसी क्रम में कई नेता टीएमसी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए हैं.


लोकसभा चुनाव में बीजेपी पश्चिम बंगाल में ज्यादा से ज्यादा लोकसभा सीटें जीतना चाहती है. यही कारण है कि बीजेपी टीएमसी के किले में सेंध लगा रही है.


चुनाव आयोग के मुताबिक पश्चिम बंगाल में सभी सातों चरणों में चुनाव होंगे. वोटो की गिनती 23 मई को होगी. राज्य में निष्पक्ष मतदान के लिए आयोग ने कमर कस ली है. आयोग नेताओं के सोशल मीडिया प्रोफाइल पर भी नजर रख रहा है.


पश्चिम बंगालः अनुपम हजारा बीजेपी में शामिल, टीएमसी ने दिखाया था बाहर का रास्ता


लोकसभा चुनाव 2019: कांग्रेस ने जारी की दूसरी लिस्ट, यूपी की 16, महाराष्ट्र की 5 सीट पर एलान