Tripura-Meghalaya Exit Poll Results 2023: पूर्वोत्तर राज्यों में त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड के चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हो चुके हैं. नगालैंड और मेघालय में आज यानी सोमवार (27 फरवरी) को लोगों ने वोट डाले तो वहीं त्रिपुरा में 16 फरवरी को वोटिंग हुई थी. अब सभी को नतीजों का इंतजार है. 2 मार्च को स्पष्ट हो जाएगा कि ऊंट किस करवट बैठेगा. इससे पहले एग्जिट पोल के नतीजे सामने आ चुके हैं. 


पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी ने भी त्रिपुरा और मेघालय में पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ा था. पार्टी अध्यक्ष ममता बनर्जी और उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी कई रैलियां की थी. एग्जिट पोल के मुताबिक, इन राज्यों में टीएमसी काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है. हालांकि इसके बाद भी वह सत्ता में पहुंचती नहीं दिख रही है. 


त्रिपुरा में TMC की स्थिति


त्रिपुरा में टीएमसी ने इस बार जमीन पर तगड़ी मेहनत की है. इंडिया टूडे-एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक, टीएमपी को 9 से 16 सीटें मिल सकती हैं. एग्जिट पोल में उसे 20 फीसदी वोट मिलने की उम्मीद जताई गई है. जी न्यूज-मेट्राइस के एग्जिट पोल के अनुसार, त्रिपुरा में टीएमसी का खाता भी नहीं खुलता दिख रहा है. हालांकि, अन्य को 11-19 सीटें मिलती दिख रही हैं. 


पिछले चुनाव के नतीजे


पिछले चुनाव में टीएमसी ने त्रिपुरा की 24 सीटों पर चुनाव लड़ा था. हालांकि एक भी सीट हासिल नहीं हुई थी. उस वक्त पार्टी को 0.3 फीसदी वोट मिला था. बीजेपी ने 51 सीटों पर चुनाव लड़ा था और उसे 35 सीटें मिली थीं. पार्टी को 43.59 फीसदी वोट मिला था. सीपीएम की सीटें भली 16 निकली हों, लेकिन उसका वोट फीसदी 42.22 फीसदी था.


मेघालय में टीएमसी की पोजीशन


मेघालय की बात करें तो एग्जिट पोल में यहां किसी को स्पष्ट बहुमत मिलने के आसार नहीं नजर आ रहे हैं. इंडिया टूडे-एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के मुताबिक, मेघालय में टीएमसी का खाता नहीं खुल रहा है. वहीं जी न्यूज-मेट्राइस के एग्जिट पोल में टीएमसी को 8-13 सीटें मिल रही हैं. न्यूज 18-सी वोटर्स के एग्जिट पोल में टीएमसी को 8-13 सीटें मिल सकती हैं. 


पिछले चुनाव में क्या रिजल्ट था?


पिछले चुनाव में टीएमसी ने 8 सीटों पर चुनाव लड़ा था. हालांकि एक भी सीट हासिल नहीं हुई थी. उस वक्त पार्टी को 0.35 फीसदी वोट मिला था. बीजेपी ने 47 सीटों पर चुनाव लड़ा था और उसे सिर्फ 2 सीटें मिली थीं. कांग्रेस ने सबसे ज्यादा 21 सीटें जीती थीं, इसके बाद भी सत्ता से दूर रह गई थी. बीजेपी ने NPEP के साथ मिलकर सरकार बना ली थी. NPEP को 16 सीटें मिली थीं. 


ये भी पढ़ें- Tripura Exit Poll: मुख्यमंत्री की रेस में सबसे आगे माणिक साहा, जानें और कौन-कौन रेस में