Tripura Elections 2023: 'लोकतंत्र के त्योहार को करें मजबूत', पीएम मोदी ने त्रिपुरा के मतदाताओं से की रिकॉर्ड संख्या में वोट की अपील, यूथ को भी मैसेज
Tripura Elections: त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो चुकी है. चुनाव आयोग के अनुसार त्रिपुरा में 28,14,584 मतदाता हैं. नागालैंड और मेघालय विधानसभाओं के लिए 27 फरवरी को मतदान होना है.
Tripura Assembly Election 2023: त्रिपुरा विधानसभा चुनाव 2023 (Tripura Assembly Election 2023) के मद्देनजर सभी 60 सीटों के लिए गुरुवार (16 फरवरी) को मतदान शुरू हो चुका है. इसके नतीजे 2 मार्च 2023 को आएंगे. चुनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को त्रिपुरा में लोगों से ‘रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने और लोकतंत्र के त्योहार को मजबूत करने’ की अपील की.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा कि मैं त्रिपुरा के लोगों से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने और लोकतंत्र के त्योहार को मजबूत करने का आग्रह करता हूं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं विशेष रूप से युवाओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आह्वान करता हूं.
Urging the people of Tripura to vote in record numbers and strengthen the festival of democracy. I specially call upon the youth to exercise their franchise.
— Narendra Modi (@narendramodi) February 16, 2023
त्रिपुरा में कुल 28,14,584 हैं मतदाता
चुनाव आयोग के अनुसार त्रिपुरा में कुल 28,14,584 मतदाता हैं जिसमें कुल 13,99,289 लाख महिलाएं हैं और 14,15,233 पुरुष हैं जो 259 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. इन मतदाताओं में 18-19 साल के 94,815 मतदाता, 22-29 साल के 6,21,505 मतदाता, 30-39 साल के 7,14,866 मतदाता और 40-59 साल के 5,38,310 है.
बीजेपी 55 सीटों पर लड़ रही है चुनाव
त्रिपुरा में बीजेपी 55 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि उसकी सहयोगी आईपीएफटी ने 5 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं. वहीं माकपा 47 सीटों पर चुनाव लड़ रही है और उसकी गठबंधन सहयोगी कांग्रेस 13 सीटों पर. टिपरा मोथा ने 42 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं. तृणमूल कांग्रेस ने 28 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं, जबकि 58 निर्दलीय उम्मीदवार हैं. राज्य में पिछला विधानसभा चुनाव 2018 में हुआ था. जिसके बाद भारतीय जनता पार्टी ने राज्य सरकार बनाई और बिप्लब कुमार देब मुख्यमंत्री बने.
यह भी पढ़ें