Tripura Election 2023: 'महल के कुछ हिस्सों को बेचकर BJP विधायकों को खरीदने के बारे में सोचा है', टिपरा मोथा चीफ बोले- पैसा ही पैसा है
Tripura Polls 2023: इससे पहले टिपरा मोथा चीफ प्रद्योत माणिक्य देबबर्मा ने मतदान के दिन यानी 16 फरवरी के बाद राजनीति छोड़ने की बात कही थी. इस बार उन्होंने बीजेपी विधायकों को खरीदने का दावा किया है.
Tripura Assembly Election 2023: त्रिपुरा विधानसभा चुनाव 2023 (Tripura Assembly Elections) के मद्देनजर गुरुवार (16 फरवरी) को राज्य में मतदान जारी है. इस बार त्रिपुरा में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल रहा है. सभी दल जीतने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं. मतदान के बीच अब टिपरा मोथा चीफ प्रद्योत माणिक्य देबबर्मा (Pradyot Manikya Debbarma) ने राजनीति तापमान और बढ़ा दिया है. उन्होंने दावा किया है कि वह बीजेपी के 25 से 30 विधायक खरीदने के बारे में सोच रहे हैं.
प्रद्योत देबबर्मा ने कहा कि केवल उनकी पार्टी (टिपरा मोथा) ही सत्तारूढ़ बीजेपी (BJP) के खिलाफ लड़ाई लड़ रही है. उन्होंने कहा कि अगर उनकी पार्टी त्रिपुरा चुनावों में स्पष्ट बहुमत हासिल करने में विफल रहती है तो वह बीजेपी विधायकों को "खरीदने" के बारे में सोच रहे हैं.
महल बेचकर खरीदेंगे विधायक- प्रद्योत देबबर्मा
चुनाव के बाद गठबंधन और खरीद-फरोख्त के बारे में पूछे जाने पर देबबर्मा ने कहा कि अगर हमें यानी टिपरा मोथा को 30 से कम सीटें मिलती है तो वह अपने महल के कुछ हिस्सों को बेचकर बीजेपी के 25-30 विधायकों को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनके पास पैसा ही पैसा है. ऐसा क्यों माना जाता है कि केवल बाकी दलों के विधायक बिकाऊ हैं? सिर्फ हम पर ही सवाल क्यों उठाए जाते हैं? बीजेपी वालों को भी खरीदा जा सकता है.
राजनीति छोड़ने का भी जारी किया था बयान
इससे पहले टिपरा मोथा के अध्यक्ष प्रद्योत किशोर माणिक्य देबबर्मा (Pradyot Kishore Manikya Debbarma) ने कहा था कि वह 16 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के बाद राजनीति छोड़ देंगे और कभी भी एक राजा की तरह वोट नहीं मांगेंगे. उन्होंने कहा कि यह निश्चित है कि दो मार्च के बाद वह राजनीति में नहीं होंगे, लेकिन हमेशा अपने लोगों के साथ रहेंगे.
ये भी पढ़ें: