Tripura Vidhan Sabha Chunav 2023: त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार (16 फरवरी) को मतदान हो रहा है. 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए सत्ताधारी बीजेपी गठबंधन और लेफ्ट-कांग्रेस गठबंधन के बीच मुकाबला है. वहीं, त्रिपुरा के राजा प्रद्योत माणिक्य देबबर्मा की टिपरा मोथा की उपस्थिति ने मुकाबले को दिलचस्प बना दिया है.


त्रिपुरा में कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक मतदान होगा. राज्य में 3,337 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. 2 मार्च को नागालैंड और मेघालय में चुनाव के बाद एक साथ वोटों की गिनती होगी. त्रिपुरा विधानसभा का कार्यकाल 22 मार्च, 2023 को समाप्त हो रहा है.


कौन-कौन सी पार्टियां मैदान में
त्रिपुरा चुनाव बीजेपी अपनी सहयोगी आईपीएफटी के साथ मैदान में है तो कांग्रेस और सीपीआईएम इस बार एक साथ चुनाव लड़ रहे हैं. टीएमसी और टिपरा मोथा अलग-अलग मैदान में हैं. बीजेपी राज्य की 55 सीटों पर मैदान में है. उसकी सहयोगी आईपीएफटी 5 सीट पर चुनाव लड़ रही है. मौजूदा मुख्यमंत्री माणिक साहा नगर बोरदोवली से, केंद्रीय मंत्री प्रतिमा भौमिक धनपुर से और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राजीव भट्टाचार्जी बनमालीपुर से चुनाव लड़ रहे हैं. 


वाममोर्चा
माकपा के नेतृत्व वाला वाम मोर्चा त्रिपुरा में 47 सीटों पर चुनाव लड़ेगा. भाकपा, आरएसपी और फारवर्ड ब्लॉक ने एक-एक प्रत्याशी उतारे हैं जबकि माकपा 43 सीटों पर मैदान में है. कांग्रेस ने इस बार विधानसभा चुनाव में वाम मोर्चे के साथ गठबंधन किया है. सीट बंटवारे के तहत कांग्रेस 13 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी.


टीएमसी उम्मीदवार
पश्चिम बंगाल से बाहर प्रदर्शन करने को बेकरार टीएमसी ने 22 निर्वाचन क्षेत्रों में उम्मीदवार उतारे हैं.


त्रिपुरा के शाही वंशज प्रद्योत किशोर माणिक्य देबबर्मा के नेतृत्व में टिपरा मोथा त्रिपुरा की 60 में से 42 सीटों पर चुनाव मैदान में है. पार्टी सभी 20 आदिवासी सीटों पर चुनाव लड़ रही है और अन्य निर्वाचन क्षेत्रों में भी आदिवासी वोट हासिल करने की उम्मीद है.


इन उम्मीदवारों पर होगी सबकी नजर
मुख्यमंत्री माणिक साहा और कांग्रेस नेता सुदीप रॉय बर्मन प्रमुख दावेदारों में शामिल हैं. सीपीआई (एम) के सचिव जितेंद्र चौधरी और बीजेपी की प्रतिमा भौमिक का नाम भी टॉप कैंडीडेट की लिस्ट में है. प्रतिमा भौमिक केंद्र सरकार में मंत्री हैं.


माणिक साहा
मुख्यमंत्री माणिक साहा नगर बोरदोवली से चुनाव लड़ रहे हैं. उनके खिलाफ कांग्रेस ने आशीष कुमार साहा को मैदान में उतारा है. माणिक साहा ने पिछले साल मई में बिप्लब कुमार देब की जगह मुख्यमंत्री का पद संभाला था.


जिष्णु देव वर्मा
त्रिपुरा के शाही परिवार के एक अन्य सदस्य उपमुख्यमंत्री जिष्णु देब वर्मा चारिलम निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार हैं. 15.58 करोड़ की चल-अचल संपत्ति के साथ वे न केवल सबसे धनी उम्मीदवार हैं, बल्कि टिपरा मोथा के नेता प्रद्योत माणिक्य देबबर्मा के चाचा भी हैं.


राजीव भट्टाचार्जी
त्रिपुरा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष राजीव भट्टाचार्जी बनमालीपुर निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब देब ने पहले इस सीट का प्रतिनिधित्व किया था.


जितेंद्र चौधरी
माकपा के राज्य महासचिव जितेंद्र चौधरी सबरूम निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं. लेफ्ट गठबंधन के जीतने की स्थिति में वे मुख्यमंत्री बनने की रेस में हैं.


प्रतिमा भौमिक
बीजेपी ने धनपुर सीट से केंद्रीय मंत्री प्रतिमा भौमिक को मैदान में उतारा है. भौमिक केंद्रीय मंत्री बनने वाली त्रिपुरा की पहली और पूर्वोत्तर की दूसरी महिला हैं. टिपरा मोथा ने इस सीट पर भौमिक के खिलाफ अमिय दयाल नोतिया को उतारा है.


सुदीप रॉय बर्मन
कांग्रेस नेता सुदीप रॉय बर्मन अगरतला से मैदान में हैं. बीजेपी के पापिया दत्ता से उनका मुकाबला होगा. 


करबुक में माकपा उम्मीदवार प्रियामणि देबबर्मा भाजपा के आशिम त्रिपुरा और टिपरा मोथा के संजय माणिक के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं. बीजेपी ने राधाकिशोरपुर सीट से मौजूदा विधायक प्रणजीत सिंह रॉय को मैदान में उतारा है. उन्हें सीपीआई-एमएल के पार्थ कर्मकार के खिलाफ खड़ा किया गया है.


ये भी पढ़ें


3337 पोलिंग स्‍टेशन में 1100 संवदेनशील, 25000 सुरक्षाकर्मियों के साथ वोटिंग के लिए त्रिपुरा तैयार