Tripura By-elections Date: त्रिपुरा में तीन मुख्य विपक्षी दलों माकपा, कांग्रेस और टिपरा मोथा पार्टी (TMP) ने शनिवार (12 अगस्त) को एक संयुक्त बैठक की. इस दौरान आगामी 5 सितंबर को दो विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में सत्तारूढ़ बीजेपी के खिलाफ संयुक्त रूप से कैसे लड़ा जाए, इस पर चर्चा की गई.


त्रिपुरा में विपक्ष के नेता और टीएमपी के वरिष्ठ नेता अनिमेष देबबर्मा ने कहा कि शनिवार की बैठक एक प्रारंभिक चर्चा थी, और पार्टियों की ओर से अपने-अपने मंच पर चर्चा करने के बाद तीनों दलों के बीच आगे की चर्चा फिर से होगी.


'विपक्ष के वोटों का बंटवारा रोकना चाहते हैं'
देबबर्मा ने कहा कि 16 फरवरी को हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी  को 40 फीसदी वोट मिले, लेकिन वह सत्ता बरकरार रही, जबकि विपक्षी दलों को 60 फीसदी वोट मिले थे. आदिवासी नेता ने मीडिया से कहा, "5 सितंबर को होने वाले उपचुनाव में हम विपक्ष के वोटों का बंटवारा रोकना चाहते हैं."


बैठक में सीपीआई-एम के राज्य सचिव जितेंद्र चौधरी, वरिष्ठ वामपंथी नेता माणिक डे और रतन भौमिक, कांग्रेस विधायक सुदीप रॉय बर्मन और गोपाल चंद्र रॉय और राज्य कांग्रेस अध्यक्ष आशीष कुमार साहा भी उपस्थित थे. 


बीजेपी ने भी की बैठक
राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी ने भी उपचुनाव लड़ने की अपनी रणनीति को अंतिम रूप देने के लिए एक बैठक की. बैठक में मुख्यमंत्री माणिक साहा, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष राजीब भट्टाचार्य और पार्टी के कई वरिष्ठ नेता उपस्थित थे.


इन सीटों पर होना है उपचुनाव
धनपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव की आवश्यकता तब पड़ी जब केंद्रीय मंत्री प्रतिमा भौमिक ने बीजेपी उम्मीदवार के रूप में सीट से चुने जाने के कुछ दिनों बाद विधानसभा से इस्तीफा दे दिया. मुस्लिम बहुल बॉक्सानगर विधानसभा सीट मौजूदा सीपीआई-एम विधायक समसुल हक की मृत्यु के बाद खाली हो गई थी, जिनका 19 जुलाई को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था. 


नामांकन शुरू गिनती 8 सितंबर को
त्रिपुरा के सिपाहीजला जिले के बॉक्सानगर और धनपुर विधानसभा क्षेत्रों में 5 सितंबर को होने वाले उपचुनाव में 110 मतदान केंद्रों पर 95,074 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया गुरुवार से शुरू हो गई है और यह 17 अगस्त तक जारी रहेगी. उम्मीदवारी वापस लेने की आखिरी तारीख 21 अगस्त है, जबकि वोटों की गिनती 8 सितंबर को होगी.


ये भी पढ़ें- राहुल गांधी को लेकर इस सबसे ताजा सर्वे के नतीजे INDIA गठबंधन की चिंता बढ़ा देंगे, पढ़िए आंकड़े