Tripura Bypolls: उपचुनाव में अल्पसंख्यक बहुल दो सीटों पर मिली बीजेपी को जीत, संबित पात्रा बोले- I.N.D.I.A. गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी के बावजूद मिली हार
Boxanagar Dhanpur Election Result: त्रिपुरा के बोक्सानगर और धानपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी को जीत मिली है. दोनों जगह बीजेपी ने सीपीआईएम उम्मीदवार को हराया.
Tripura Bypoll Results: त्रिपुरा में दो सीटों पर हुए उपचुनाव में बीजेपी की जीत पर पार्टी प्रवक्ता संबित पात्रा ने विपक्षी इंडिया गठबंधन पर हमला बोला है. पात्रा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "त्रिपुरा उप-चुनाव में ‘घमंडिया गठबंधन’ का न सिर्फ ‘घमंड टूटा’ है बल्कि यह उनकी ‘करारी हार’ है. जनता ने इनके गठबंधन को ठगबंधन साबित कर दिया है."
बीजेपी नेता ने आगे लिखा, "बोक्सानगर और धानपुर, दोनों सीटें अल्पसंख्यक बाहुल्य और घमंडिया गठबंधन का संयुक्त प्रत्याशी लड़ने के बाद भी बीजेपी की ये जीत प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के सशक्त और सर्वमान्य नेतृत्व तथा उनके ‘सबका साथ, सबका विकास’ के मूलमंत्र को चरितार्थ करता है."
बोक्सानगर और धानपुर में बीजेपी की जीत
त्रिपुरा की बोक्सानगर और धानपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए 5 सितम्बर को मतदान हुआ था. शुक्रवार (8 सितम्बर) को यहां मतगणना हुई. चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, दोनों सीटों पर बीजेपी को जीत हासिल हुई है. दोनों सीटों पर बीजेपी और सीपीआईएम के बीच मुकाबला था. कांग्रेस ने सीपीआईएम उम्मीदवार को अपना समर्थन दिया था, जबकि टिपरा मोथा उपचुनाव से बाहर रही थी.
एक अन्य ट्वीट में पात्रा ने लिखा,. त्रिपुरा के बोक्सानगर और धानपुर विधानसभा उपचुनाव में क्रमशः 30,237 एवं 18,871 मतों से भाजपा की प्रचंड व अभूतपूर्व जीत आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में चल रही 'डबल इंजन सरकार' की जन-कल्याणकारी नीतियों और आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा जी के नेतृत्व कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम का सुफल है.
कहां कौन जीता?
बोक्सानगर विधानसभा सीट से बीजेपी तफ्फजल हुसैन उम्मीदवार थे. उन्होंने लेफ्ट के उम्मीदवार मिनाज हुसैन को करीब 30 हजार वोटों के भारी अंतर से मात दी. तफ्फजल हुसैन को 34,146 वोट मिले, जबकि दूसरे नंबर पर रहे सीपीआईएम के मिजान हुसैन को सिर्फ 3909 वोट मिले.
धानपुर सीट पर बीजेपी के बिंदू देबनाथ ने सीपीआईएम के कौशिक चंदा को करीब 19 हजार वोटों के अंतर से हराया. बिंदू देबनाथ को 30,017 वोट हासिल हुए. वहीं, चंदा को 11,146 वोट मिले.
यह भी पढ़ें