Tripura Assembly Election 2023: त्रिपुरा की 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए 16 फरवरी को वोटिंग हुई थी. चुनाव आयोग के मुताबिक, त्रिपुरा में एक चरण के विधानसभा चुनाव में लगभग 88 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था. त्रिपुरा में मुख्य मुकाबला सत्तारुढ़ बीजेपी, लेफ्ट-कांग्रेस गठबंधन और नई नवेली पार्टी टीएमपी (टिपरा मोथा) के बीच में है. राज्य के चुनावी परिणाम गुरुवार को घोषित किए जाएंगे. 


त्रिपुरा राज्य के बड़े-बड़े और कद्दावर नेता इस चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, जिनकी प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है. राज्य के चुनावी परिणाम 2 मार्च को आ रहे हैं, जिसमें इन नेताओं की किस्मत का ताला खुलेगा. आइए जानते हैं कि त्रिपुरा के कौन से बड़ा नेता किन वीवीआईपी सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. 


टाउन बोरडोवली विधानसभा सीट


त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा टाउन बोरडोवली विधानसभा से चुनावी मौदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. माणिक साहा कांग्रेस के पूर्व नेता रहे चुके हैं. राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब के इस्तीफा देने के बाद साहा को सीएम बनाया गया था. बिप्लब देब के इस्तीफे के बाद माणिक साहा ने उपचुनाव लड़ा और जीत हासिल की थी. इस बार माणिक साहा का मुकाबता कांग्रेस के आशीष कुमार साहा और टीएमसी की अंतरा बनर्जी से है. आशीष कुमार साहा टाउन बोरडोवली से विधायक हैं. 


बनमालीपुर विधानसभा सीट


त्रिपुरा बीजेपी के प्रमुख राजीव भट्टाचार्य इस चुनाव में बनमालीपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं. इस सीट से 2018 के चुनाव में बीजेपी के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब जीते थे. बिप्लब कुमार देब के इस्तीफे के बाद राजीव भट्टाचार्य को त्रिपुरा बीजेपी का पार्टी प्रमुख बनाया गया था. इस चुनाव में कांग्रेस ने राजीव भट्टाचार्य के मुकाबले गोपाल चंद्र रॉय और टीएमसी ने शांतनु साहा को मैदान में उतारा है. 


धनपुर विधानसभा सीट


धनपुर विधानसभा सीट त्रिपुरा की सबसे हॉट सी मानी जाती है, क्योंकि यहां से 1977 से 2018 तक सीपीएम का लगातार कब्जा रहा है. पिछले चुनाव में सीपीएम के माणिक सरकार ने बीजेपी की प्रतिमा भौमिक को हराया था. प्रतिमा भौमिक अभी मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री हैं. बीजेपी ने इस बार भी प्रतिमा भौमिक को यहां से अपनी उम्मीदवार बनाया है. वहीं सीपीएम ने इस बार माणिक सरकार की जगह चंदा कौशिक को उम्मीदवार बनाया है. धनपुर से टीएमसी के हबील मियां, टिपरा मोथा के अमिया दयाल चुनावी मैदान में हैं. 


अगरतला विधानसभा सीट


अगरतला त्रिपुरा की राजधानी है, इसके चलते यह विधानसभा सीट और भी खास हो जाती है. यह सीट कांग्रेस की गढ़ मानी जाती है क्योंकि सुदीप रॉय बर्मन यहां से लगातार 6 बार से विधायक हैं. इस बार कांग्रेस ने सुदीप रॉय बर्मन को अगरतला से उम्मीदवार बनाया है. बीजेपी ने बर्मन के मुकाबने पापिया दत्ता को टिकट दिया है और इनके अलावा तीन निर्दलीय भी मैदान में हैं.  


यह भी पढ़ें: Tripura Exit Polls 2023: त्रिपुरा का 'राजा', जिसने लेफ्ट-कांग्रेस के नीचे से खिसका दी कुर्सी, बता रहा एग्जिट पोल