(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Tripura Election Result 2023: त्रिपुरा चुनाव में ममता बनर्जी की पार्टी TMC को झटका, जानें कैसा रहा रिजल्ट?
Tripura Election Result 2023: त्रिपुरा विधानसभा चुनाव का रिजल्ट ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी के लिए निराशा लेकर आया है.
Tripura Assembly Election Result 2023: त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी को झटका लगा है. तृणमूल कांग्रेस (TMC) विधानसभा की 60 सीटों में से एक भी सीट जीतने में सफल नहीं रही. टीएमसी ने इस बार के 28 सीट पर उम्मीदवार उतारे थे लेकिन उसे कहीं भी सफलता नहीं मिली.
चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, टीएमसी को सिर्फ 0.88 फीसदी मत मिले हैं. साल 2018 के इलेक्शन में भी टीएमसी का बुरा हाल था. वो 24 सीटों पर लड़ी थी, लेकिन एक भी नहीं जीत सकी. उसे इस दौरान सिर्फ 0.30 फीसदी ही मत मिले थे.
वहीं चुनाव में बीजेपी को एक बार फिर बहुमत मिल गया है. इलेक्शन कमीशन आकंड़ों के मुताबिक, बीजेपी ने 32 सीटें जीत ली है प्रद्योत माणिक्य देबबर्मा की टिपरा मोथा पार्टी ने 13 सीटों पर बाजी मार ली है. कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सिस्ट) तीसरे नंबर पर है, जिसके 11 उम्मीदवार चुनाव जीत गए है. कांग्रेस तीन सीट पर सिमट गई है. इस चुनाव में लेफ्ट और कांग्रेस ने साथ मिलकर चुनाव लड़ा है.
किसे कितना नुकसान हुआ?
बीजेपी ने 55 सीट पर चुनाव लड़ा और 32 पर जीत हासिल की. साल 2018 की तुलना में बीजेपी को तीन सीट कम मिली, पार्टी का वोट प्रतिशत 38.97 रहा, गुटबाजी से प्रभावित आईपीएफटी केवल एक सीट जीत सकी जबकि पिछले चुनाव में पार्टी को आठ सीट मिली थी, डाले गए कुल मतों में आईपीएफटी की हिस्सेदारी महज 1.26 प्रतिशत रही.
लेफ्ट का कैसा प्रदर्शन रहा?
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने 25 साल तक त्रिपुरा पर शासन करने के बाद 2018 में सत्ता खो दी थी. पिछली बार पार्टी ने केवल 16 सीट पर जीत दर्ज की थी. इस बार पार्टी ने 47 सीट पर चुनाव लड़ा और 24.62 प्रतिशत वोट हिस्सेदारी के साथ 11 सीट पर जीत हासिल की. अन्य वाम दल-फॉरवर्ड ब्लॉक, सीपीआई और आरएसपी-अपना खाता खोलने में विफल रहे.