Tripura Election Results 2023 Highlights: त्रिपुरा में फिर बीजेपी सरकार, टिपरा मोथा ने जीती 13 सीटें, जानें कांग्रेस और लेफ्ट का हाल
Tripura Election Results 2023 Live Updates: त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए हैं. चुनाव में इस बार BJP, CPIM, कांग्रेस और TMC जैसी पार्टियों के उम्मीदवारों ने किस्मत आजमाई है.
LIVE
Background
Tripura Election Result 2023 Live: 16 फरवरी को त्रिपुरा में हुए विधानसभा चुनाव के बाद से सभी लोग इसके नतीजों का इंतजार कर रहे हैं. ये इंतजार भी खत्म हो गया है क्योंकि गुरुवार (02 मार्च) को वोटों की गिनती होते ही नतीजे आने शुरू हो गए हैं. त्रिपुरा में 60 विधानसभा सीटें हैं और 259 उम्मीदवार मैदान में है. ईवीएम में कैद इनकी किस्मत अब धीरे-धीरे खुलने लगी है. वोटों की गिनती के लिए सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी है.
त्रिपुरा में बीजेपी, टिपरा मोथा, कांग्रेस, सीपीआईएम जैसी प्रमुख पार्टियों ने चुनाव लड़ा है. जिसमें बीजेपी और आईपीएफटी का गठबंधन है और सीपीआईएम और कांग्रेस का. बीजेपी के 55 प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा जबकि आईपीएफटी के 5 उम्मीदवारों ने. वहीं, सीपीआईएम के 43 और कांग्रेस के 13 प्रत्याशियों ने किस्मत आजमाई. त्रिपुरा के राजशाही परिवार से ताल्लुक रखने वाले प्रद्योत देबबर्मा की नई पार्टी टिपरा मोथा भी इस बार चुनावी मैदान में है. टिपरा मोथा ने 42 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे. इसके अलावा, ममता बनर्जी की टीएमसी ने 28 सीटों पर चुनाव लड़ा. साथ ही 58 निर्दलीय उम्मीदवारों ने ताल ठोकी.
कितनी महिला प्रत्याशी?
त्रिपुरा में कुल 30 महिला प्रत्याशियों ने अपनी किस्मत आजमाई. जिसमें से सबसे ज्यादा बीजेपी ने 12 महिलाओं की टिकट दिया. वहीं, सीपीआईएम ने 2, टिपरा मोथा ने 2, टीएमसी ने 3 और कांग्रेस ने 1 महिला प्रत्याशी को टिकट दिया था. दूसरे दलों की अगर बात करें तो अन्य दलों ने 10 महिलाओं को मैदान में उतारा.
एग्जिट पोल्स में बीजेपी की बल्ले-बल्ले
चुनाव से पहले आए एग्जिट पोल्स के नतीजों में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनती दिखाई गई है. यहां तक कि कुछ एग्जिट पोल में तो बीजेपी को पूर्ण बहुमत भी मिलता दिखाया गया. इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के अनुसार, त्रिपुरा में 60 सीटों में से बीजेपी को 36-45 सीटें मिलने का अनुमान है. टीएमपी (टिपरा मोथा) को 9-16 सीटें मिलती दिख रही हैं. सीपीआईएम और कांग्रेस गठबंधन को 6-11 सीटें और अन्य को कोई सीट मिलती नहीं दिख रही. वहीं, जी न्यूज़-Matrize एग्जिट पोल ने भी त्रिपुरा में 29 से 36 सीटों के साथ बीजेपी की वापसी की भविष्यवाणी की है. टाइम्स नाउ ईटीजी के एग्जिट पोल के मुताबिक, बीजेपी को 21-27 सीटें, लेफ्ट को 18-24 सीटें मिलने का अनुमान है. जन की बात के एग्जिट पोल में, बीजेपी को 29-40 सीटें, लेफ्ट को 9-16 सीटें मिलने का अनुमान है.
ये भी पढ़ें: त्रिपुरा-नागालैंड में वापसी का खुमार, तो मेघालय में कैसे बनाएगी बीजेपी सरकार?
Tripura Election Results Highlights: 'मैं पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और वरिष्ठ नेताओं को उनकी भरोसे और यकीन के लिए धन्यवाद देता हूं' - सीएम माणिक साहा
त्रिपुरा के सीएम माणिक साहा ने त्रिपुरा विधानसभा चुनावों में जीत पर कहा, "मैं पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और वरिष्ठ नेताओं को उनकी भरोसे और यकीन के लिए धन्यवाद देता हूं. केंद्र सरकार की लाभकारी योजनाओं, राज्य सरकार के कार्यों और पार्टी कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत ने जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है."
Tripura Election Results Highlights: त्रिपुरा में बीजेपी को मिला पूर्ण बहुमत, टिपरा मोथा ने जीतीं 13 सीट
चुनाव आयोग के मुताबिक, त्रिपुरा की 60 में से सभी सीटों के नतीजे जारी कर दिए हैं. बीजेपी ने 32 सीटों पर जीत दर्ज की है, जबकि टिपरा मोथा पार्टी के खाते में 13 सीट आई हैं. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ने 11 सीटों जीत दर्ज की है. कांग्रेस को 3, इंडिजिनस पीपल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा को 1 सीट मिली है. यहां लेफ्ट और कांग्रेस साथ मिलकर चुनाव लड़ी थीं.
Tripura Election Results: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भट्टाचार्य बनमालीपुर से कांग्रेस से उम्मीदवार रॉय से हारे
त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष राजीब भट्टाचार्य को बनमालीपुर सीट पर कांग्रेस से हार का सामना करना पड़ा है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राजीब भट्टाचार्य को इस सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी गोपाल चंद्र रॉय से मात खानी पड़ी है.
Tripura Election Results: माणिक साहा ही बने रहेंगे त्रिपुरा के सीएम
सूत्रों के मुताबिक माणिक साहा सीएम के पद पर बने रहेंगे.
Tripura Election Results: 'बीजेपी की विशाल जीत हुई है, मैं इसके लिए त्रिपुरावासी को शुभकामनाएं देता हूं'- त्रिपुरा CM माणिक साहा
त्रिपुरा CM माणिक साहा ने कहा, "बीजेपी की विशाल जीत हुई है, मैं इसके लिए त्रिपुरावासी को शुभकामनाएं देता हूं. आज शांतिपूर्ण तरीके से मतगणना संपन्न हुई. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हमने चुनाव की रणनीति तैयारी की और आज हमें जीत हासिल हुई है, इसके लिए मैं PM को भी धन्यवाद करता हूं."