Tripura Election Results 2023 Highlights: त्रिपुरा में फिर बीजेपी सरकार, टिपरा मोथा ने जीती 13 सीटें, जानें कांग्रेस और लेफ्ट का हाल
Tripura Election Results 2023 Live Updates: त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए हैं. चुनाव में इस बार BJP, CPIM, कांग्रेस और TMC जैसी पार्टियों के उम्मीदवारों ने किस्मत आजमाई है.
त्रिपुरा के सीएम माणिक साहा ने त्रिपुरा विधानसभा चुनावों में जीत पर कहा, "मैं पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और वरिष्ठ नेताओं को उनकी भरोसे और यकीन के लिए धन्यवाद देता हूं. केंद्र सरकार की लाभकारी योजनाओं, राज्य सरकार के कार्यों और पार्टी कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत ने जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है."
चुनाव आयोग के मुताबिक, त्रिपुरा की 60 में से सभी सीटों के नतीजे जारी कर दिए हैं. बीजेपी ने 32 सीटों पर जीत दर्ज की है, जबकि टिपरा मोथा पार्टी के खाते में 13 सीट आई हैं. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ने 11 सीटों जीत दर्ज की है. कांग्रेस को 3, इंडिजिनस पीपल्स फ्रंट ऑफ त्रिपुरा को 1 सीट मिली है. यहां लेफ्ट और कांग्रेस साथ मिलकर चुनाव लड़ी थीं.
त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष राजीब भट्टाचार्य को बनमालीपुर सीट पर कांग्रेस से हार का सामना करना पड़ा है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राजीब भट्टाचार्य को इस सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी गोपाल चंद्र रॉय से मात खानी पड़ी है.
सूत्रों के मुताबिक माणिक साहा सीएम के पद पर बने रहेंगे.
त्रिपुरा CM माणिक साहा ने कहा, "बीजेपी की विशाल जीत हुई है, मैं इसके लिए त्रिपुरावासी को शुभकामनाएं देता हूं. आज शांतिपूर्ण तरीके से मतगणना संपन्न हुई. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हमने चुनाव की रणनीति तैयारी की और आज हमें जीत हासिल हुई है, इसके लिए मैं PM को भी धन्यवाद करता हूं."
लेफ्ट और कांग्रेस गठबंधन ने 8 सीटों पर जीत दर्ज की है. यहां ये 6 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. लेफ्ट (सीपीआईएम) ने 6 सीटों पर जीत दर्ज की है तो वहीं कांग्रेस अभी तक 2 सीटें जीत चुकी है.
चुनावों के रुझानों में बीजेपी की बढ़त को देखते हुए अगरतला में पार्टी कार्यालय में जश्न का माहौल है. कार्यकर्ता रंग और नृत्य में झूमकर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं.
त्रिपुरा में बीजेपी ने 17 सीट जीती हैं और 16 पर आगे चल रही है. सीएम साहा अगरतला के बीजेपी कार्यालय पहुंच गए हैं.
केंद्रीय मंत्री प्रतिमा भौमिक ने त्रिपुरा में इतिहास में पहली बार धानपुर सीट से बीजेपी को जीत दिलाई है. बीजेपी ने 3500 से अधिक वोटों से विधानसभा सीट जीत ली है. इससे पहले यहां पर अब तक लेफ्ट और कांग्रेस का ही कब्जा था.
त्रिपुरा के सीएम माणिक साहा ने टाउन बरदोवाली निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव जीतकर जीत का प्रमाण अपने हाथों में ले लिया. उन्होंने कहा, मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं और जीतने के बाद मुझे यह सर्टिफिकेट मिल रहा है तो इससे बेहतर और क्या हो सकता है.
त्रिपुरा के सीएण माणिक साहा ने कहा, यह जनता की जीत है. पीएम मोदी, जेपी नड्डा और अमित शाह जी के यश का परिणाम है. उन्होंने कहा, पार्टी के शीर्ष नेता तय करेंगे कि बीजेपी कहां से चुनावी जीत हासिल करेंगे.
त्रिपुरा के सीएम मणिक साहा ने अपनी विधानसभा सीट पर एक हजार से अधिक सीटों पर जीत दर्ज कर ली है.
त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में मुख्यमंत्री माणिक साहा के आवास पर मिठाइयां बांटी जा रही हैं क्योंकि बीजेपी ने 60 में से 33 सीटों पर अपनी बढ़त बनी हुई है. इन रूझानों की वजह से ऐसा माना जा रहा है कि बीजेपी यहा टिपरा मोथा के साथ गठबंधन करके अपनी सरकार बनाने जा रही है.
त्रिपुरा बीजेपी के प्रवक्ता सुब्रत चक्रवर्ती ने टिपरा मोथा की सारी मांगे मान ली हैं. उन्होंने कहा, अलग राज्य ग्रेटर तिप्रालैंड को छोड़कर टिपरा मोथा की सभी मांगों को स्वीकार करने के लिए बीजेपी तैयार है.
जश्न मनाते नजर आए टिपरा मोथा के समर्थक, त्रिपुरा में इस पार्टी ने किया है जबरदस्त प्रदर्शन
Tripura Election Result: रूझानों में बीजेपी ने अकेले 35 सीटों पर अपना आंकड़ा पार कर लिया है. वहीं वामपथी दल 14 सीटों पर सिमट कर रह गई है.
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा अपनी विधानसभा सीट पर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी के साथ 1330 वोटों से आगे चल रहे हैं.
शुरुआती रूझानों को देखते हुए त्रिपुरा मोथा पार्टी के मुखिया ने बीजेपी के सामने गठबंधन करने को लेकर शर्त रकते हुए कहा, अगर बीजेपी जनजातीय मुद्दों पर साथ देगी तो हम उनको त्रिपुरा में समर्थन देने के लिए तैयार हैं.
Tripura Election Result: त्रिपुरा चुनाव के नतीजे देखते हैं क्योंकि वहां हमने खुद बहुत कम सीट पर चुनाव लड़ा और सोचा कि गठबंधन से हमें बहुमत मिल सकता है. जब फाइनल नतीजे आएंगे तो देखेंगे कि कहां हमें बहुमत मिलती है और कहां हमारी सरकार नहीं बन रही है.
Tripura Election Results: चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक बीजेपी 18 सीटों पर, त्रिपुरा मोथा पार्टी 12 सीटों पर, कांग्रेस 5 सीटों पर आगे चल रही है और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) 9 सीटों पर आगे चल रही है. मतों की गिनती अभी जारी है.
पूर्वोत्तर के राज्यों में मतगणना के दौरान आए रुझानों पर मनोज तिवारी ने अपना बयान दिया है. वह त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड तीनों राज्यों के स्टार प्रचारक रहे बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने कहा, 'जिस तरह के रुझान सामने आ रहे हैं उससे साफ है कि हम तीनों राज्यों में सरकार बनाने जा रहे हैं. मेघालय में हमारी सीटें आ रही है. त्रिपुरा और नागालैंड में वापसी कर रहे हैं. उससे साफ है कि लोगों ने नरेंद्र मोदी, अमित शाह की नीतियों पर भरोसा किया है.'
त्रिपुरा में खेला पलट गया है. लेफ्ट 24+ सीटों पर लीड कर रही है.
त्रिपुरा में लेफ्ट और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर हो रही है. सुबह से लीड कर रही बीजेपी के सामने अचानक लेफ्ट तन कर खड़ा हो गया है. दोनों ही जगहों पर बीजेपी बराबर की सीटों पर आकर खड़ी हो गई है.
त्रिपुरा विधानसभा में धनपुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने वाली केंद्रीय मंत्री प्रतिमा भौमिक लीड कर रही हैं.
चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक बीजेपी 14 सीटों पर लीड कर रही है. वहीं कांग्रेस 4 सीटों पर लीड कर रही है. वहीं भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) 3 सीटों पर आगे चल रही है. फिलहाल अभी मतों की गिनती जारी है.
Tripura Election Result: त्रिपुरा में मतों की गिनती जारी है. इस दौरान त्रिपुरा के सीएम माणिक साहा मजह 300 मतों से आगे चल रहे हैं.
त्रिपुरा के रुझानों में बीजेपी ने एक बार फिर बहुमत हासिल कर लिया है. बीजेपी गठबंधन 33 सीट पर आगे है. लेफ्ट+ 18 और टीएमपी 9 सीटों से आगे है.
त्रिपुरा में बड़ा उलटफेर हुआ है. बीजेपी गठबंधन अब 40 नहीं, 33 सीटों पर आगे चल रहा है. रुझानों में लेफ्ट+ की सीटें बढ़कर 16 हो गई. यहां बहुमत का आंकड़ा 31 सीट है.
त्रिपुरा में रुझानों में बीजेपी गठबंधन को बहुमत मिला है. बीजेपी यहां 40+ सीटों पर लीड कर रहा है. लेफ्ट+ 7, टीएमपी 13 सीटों पर आगे चल रही है.
त्रिपुरा में सभी सीटों के रुझान सामने आ गये हैं. शुरूआती रुझानों में बीजेपी गठबंधन ने 40+ सीटों पर बढ़त बनाई हुई है.
Tripura Election Results 2023: कांग्रेस नेता सुदीप बर्मन ने कहा बीजेपी इस बार बेहद डरी हुई है. उन्होंने कहा बीजेपी डरी हुई है. कांग्रेस त्रिपुरा में सरकार बनाने जा रही है. अगरतला से सुदीप राय बर्मन खबर लिखे जाने तक रुझानों में लीड कर रहे हैं.
वोटों की गिनती शुरू होते ही त्रिपुरा, नगालैंड और मेघालय में रुझान आना शुरू हो गए. त्रिपुरा में बीजेपी गठबंधन 8 सीटों से आगे है. वहीं नगालैंड में बीजेपी के पक्ष में 2 सीट पर रुझान आया.
त्रिपुरा में वोटों की गिनती शुरू हो गई है. अभी पोस्टल बैलेट से डाले गए मतों की गिनती की जा रही है.
त्रिपुरा विधानसभा में 60 सीटें हैं. यहां सभी 60 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ था, 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी.
एग्जिट पोल के अनुसार, त्रिपुरा में बीजेपी एक बार फिर बाजी मार ले जाएगी. बीजेपी भारी जीत के साथ त्रिपुरा में वापसी कर सकती है. कुल 60 विधानसभा सीटें में से 55 सीटों पर बीजेपी ने अपने उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतारे थे. साथ ही बीजेपी की सहयोगी पार्टी आईपीएफटी ने 5 सीटों पर चुनाव लड़ा था. यहां कांग्रेस-लेफ्ट में सीटों पर समझौते के तहत वाम मोर्चा 43 सीट और कांग्रेस ने 13 सीट पर अपने उम्मीदवार उतारे. साथ ही कांग्रेस और लेफ्ट ने एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार को समर्थन दिया.
त्रिपुरा में धानपुर विधानसभा सीट से उम्मीदवार केंद्रीय मंत्री प्रतिमा भौमिक ने पूजा पाठ के साथ दिन की शुरुआत की है. उन्होंने कहा, उनको खुद की जीत पर बेहद भरोसा है. उन्होंने कहा, बीजेपी यह सीट कभी नहीं जीती है लेकिन आज वह इतिहास बनाएगी.
त्रिपुरा में सुबह आठ बजे से शुरू होगी मतगणना. मतगणना केंद्र से सामने आईं तस्वीरें.
त्रिपुरा में सुबह आठ बजे से शुरू होगी मतगणना. मतगणना केंद्र से सामने आईं तस्वीरें.
त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड में आज सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होगी. मतगणना केंद्रों पर प्रशासन ने सुरक्षा के भारी बंदोबस्त किए हैं. प्रशासन चप्पे चप्पे पर सुरक्षा व्यवस्था को चौक चौबंद किया है.
बैकग्राउंड
Tripura Election Result 2023 Live: 16 फरवरी को त्रिपुरा में हुए विधानसभा चुनाव के बाद से सभी लोग इसके नतीजों का इंतजार कर रहे हैं. ये इंतजार भी खत्म हो गया है क्योंकि गुरुवार (02 मार्च) को वोटों की गिनती होते ही नतीजे आने शुरू हो गए हैं. त्रिपुरा में 60 विधानसभा सीटें हैं और 259 उम्मीदवार मैदान में है. ईवीएम में कैद इनकी किस्मत अब धीरे-धीरे खुलने लगी है. वोटों की गिनती के लिए सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी है.
त्रिपुरा में बीजेपी, टिपरा मोथा, कांग्रेस, सीपीआईएम जैसी प्रमुख पार्टियों ने चुनाव लड़ा है. जिसमें बीजेपी और आईपीएफटी का गठबंधन है और सीपीआईएम और कांग्रेस का. बीजेपी के 55 प्रत्याशियों ने चुनाव लड़ा जबकि आईपीएफटी के 5 उम्मीदवारों ने. वहीं, सीपीआईएम के 43 और कांग्रेस के 13 प्रत्याशियों ने किस्मत आजमाई. त्रिपुरा के राजशाही परिवार से ताल्लुक रखने वाले प्रद्योत देबबर्मा की नई पार्टी टिपरा मोथा भी इस बार चुनावी मैदान में है. टिपरा मोथा ने 42 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे. इसके अलावा, ममता बनर्जी की टीएमसी ने 28 सीटों पर चुनाव लड़ा. साथ ही 58 निर्दलीय उम्मीदवारों ने ताल ठोकी.
कितनी महिला प्रत्याशी?
त्रिपुरा में कुल 30 महिला प्रत्याशियों ने अपनी किस्मत आजमाई. जिसमें से सबसे ज्यादा बीजेपी ने 12 महिलाओं की टिकट दिया. वहीं, सीपीआईएम ने 2, टिपरा मोथा ने 2, टीएमसी ने 3 और कांग्रेस ने 1 महिला प्रत्याशी को टिकट दिया था. दूसरे दलों की अगर बात करें तो अन्य दलों ने 10 महिलाओं को मैदान में उतारा.
एग्जिट पोल्स में बीजेपी की बल्ले-बल्ले
चुनाव से पहले आए एग्जिट पोल्स के नतीजों में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनती दिखाई गई है. यहां तक कि कुछ एग्जिट पोल में तो बीजेपी को पूर्ण बहुमत भी मिलता दिखाया गया. इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया के एग्जिट पोल के अनुसार, त्रिपुरा में 60 सीटों में से बीजेपी को 36-45 सीटें मिलने का अनुमान है. टीएमपी (टिपरा मोथा) को 9-16 सीटें मिलती दिख रही हैं. सीपीआईएम और कांग्रेस गठबंधन को 6-11 सीटें और अन्य को कोई सीट मिलती नहीं दिख रही. वहीं, जी न्यूज़-Matrize एग्जिट पोल ने भी त्रिपुरा में 29 से 36 सीटों के साथ बीजेपी की वापसी की भविष्यवाणी की है. टाइम्स नाउ ईटीजी के एग्जिट पोल के मुताबिक, बीजेपी को 21-27 सीटें, लेफ्ट को 18-24 सीटें मिलने का अनुमान है. जन की बात के एग्जिट पोल में, बीजेपी को 29-40 सीटें, लेफ्ट को 9-16 सीटें मिलने का अनुमान है.
ये भी पढ़ें: त्रिपुरा-नागालैंड में वापसी का खुमार, तो मेघालय में कैसे बनाएगी बीजेपी सरकार?
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -