Tripura Election Results 2023: त्रिपुरा के डिप्टी सीएम जिष्णु देब बर्मा, 15.58 करोड़ की संपत्ति के मालिक, चारिलम सीट पर कैसा है उनका हाल
Jishnu Dev Varma: त्रिपुरा के पिछले विधानसभा चुनाव में जिष्णु देब बर्मा ने चारिलम निर्वाचन क्षेत्र से 25,000 से अधिक मतों के अंतर से जीत हासिल की थी. उन्होंने कांग्रेस के अर्जुन देबबर्मा को हराया था.
Charilam Result 2023: त्रिपुरा के उपमुख्यमंत्री जिष्णु देव वर्मा चारिलम निर्वाचन क्षेत्र से आगे चल रहे हैं. चारिलाम में बीजेपी-आईपीएफटी गठबंधन के उम्मीदवार जिष्णु देव वर्मा का मुकाबला वाम-कांग्रेस गठबंधन के अशोक देबबर्मा और टिपरा मोथा के सुबोध (खाटुंग) देबबर्मा से है. जिष्णु देव ने मार्च 2018 में त्रिपुरा के उपमुख्यमंत्री के रूप में कार्यभार संभाला था. 65 वर्षीय राजनेता त्रिपुरा के शाही परिवार से ताल्लुक रखते हैं. जिष्णु देव टीएमपी नेता प्रद्योत बिक्रम माणिक्य देबबर्मा के चाचा हैं.
चारिलम सीट एक अनुसूचित जनजाति की सीट है और 'वर्मा' को राज्य की स्वदेशी आबादी के बीच एक बड़ी संख्या में माना जाता है. 2018 के त्रिपुरा विधानसभा चुनावों में, जिष्णु देब बर्मा ने चारिलम निर्वाचन क्षेत्र से 25,000 से अधिक मतों के अंतर से जीत हासिल की थी. उन्होंने कांग्रेस के अर्जुन देबबर्मा को हराया था.
जिष्णु देव वर्मा की संपत्ति
जिष्णु देव वर्मा 15.58 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं. चुनाव आयोग में दी गई जानकारी के मुताबिक, जिष्णु देव के पास 150gm गोल्ड है जिसकी कीमत छह लाख रुपये है. वहीं इनकी पत्नी के पास 100gm गोल्ड है जिसकी कीमत 4 लाख रुपये है. वर्मा के नाम एक नॉन एग्रीकल्चर लैंड भी है. उन्होंने अपनी अन्य संपत्ति का जिक्र नहीं किया है.
पढ़ाई और राजनीतिक करियर
बता दें कि जिष्णु देव वर्मा ने बी.ए. तक कलकत्ता विश्वविद्यालय से पढ़ाई की है. वर्मा ने 1996 में बीजेपी उम्मीदवार के रूप में पूर्वी त्रिपुरा आदिवासी-आरक्षित निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा चुनाव लड़ा था. इसके बाद 1998 के त्रिपुरा विधानसभा चुनाव और 1999 के लोकसभा चुनाव भी लड़े, लेकिन वे तीनों बार हार गए थे. तब वर्मा ने 29 फीसदी वोट हासिल किए थे जो त्रिपुरा में बीजेपी को मिले वोटों में सबसे अधिक था.
ये भी पढ़ें- वो पीएम क्यों नहीं बन सकते? PM उम्मीदवार के लिए फारूक अब्दुल्ला ने इस नेता का किया समर्थन