Tripura Election 2023: पूर्व कांग्रेसी हैं बीजेपी से त्रिपुरा के मुख्यमंत्री, मई 2022 में ली थी शपथ, जानें कितनी है माणिक साह की संपत्ति
Tripura Assembly Election 2023: त्रिपुरा में 16 फरवरी को विधानसभा चुनाव हुए थे. 2 मार्च को चुनाव के नतीजे आएंगे. त्रिपुरा के मुख्यमंत्री डॉ माणिक साहा ने पिछले साल मई में कार्यभार संभाला था.
Tripura Vidhan Sabha Chunav 2023: त्रिपुरा विधानसभा की 60 सीटों पर 16 फरवरी को चुनाव में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था. राज्य निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक त्रिपुरा में कुल 86.10 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. राज्य की चुनावी दौड़ में कुल 259 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, जिनमें से 20 महिलाएं हैं. चुनाव में बीजेपी 55 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही थी, वहीं उसकी सहयोगी आईपीएफटी ने पांच सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे.
माकपा 47 सीटों पर चुनाव लड़ रही थी, जबकि कांग्रेस 13 सीटों पर लड़ रही थी. तृणमूल कांग्रेस ने 28 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं. वहीं 58 निर्दलीय उम्मीदवार भी चुनाव लड़ रहे हैं. राज्य की दो साल पुरानी टिपरा मोथा पार्टी 42 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. त्रिपुरा में नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि 30 जनवरी थी.
पूर्व कांग्रेसी हैं बीजेपी से त्रिपुरा के मुख्यमंत्री
त्रिपुरा के 11वें मुख्यमंत्री डॉ माणिक साहा (Dr. Manik Saha) टाउन टाउन बोरडोवली से ही चुनाव लड़ रहे हैं. साह की साल 2021- 22 में कुल संपत्ति 19.66 लाख है, 2020-21 में 16.04 लाख और 2019-20 में 20.30 लाख रुपये थी. वहीं इनकी पत्नी की साल 2021-22 में कुल संपत्ति 5,79,288 है. साथ ही साहा के खिलाफ कोई भी आपराधिक मामला दर्ज नहीं है. इस बार माणिक साहा का मुकाबला कांग्रेस के आशीष कुमार साहा से है.
माणिक साहा त्रिपुरा के सबसे अमीर उम्मीदवारों में दूसरा स्थान पर आते हैं. माणिक साहा ने पिछले साल मई में बिप्लब कुमार देब के त्रिपुरा के मुख्यमंत्री पद से अचानक इस्तीफा देने के बाद कार्यभार संभाला था और त्रिपुरा के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी. साहा ने 2016 में कांग्रेस छोड़ने के बाद बीजेपी में शामिल हो गए थे. उन्हें 2020 में पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया था.
डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया के भी हैं सदस्य
70 साल के माणिक साहा एक ओरल और मैक्सिलोफेशियल सर्जन हैं. साहा ने लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज से पढ़ाई की है. इसके साथ ही वह डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य भी हैं. माणिक साहा ने पिछले साल अपना पहला चुनाव लड़ा था. उन्होंने 2022 के त्रिपुरा उपचुनाव में टाउन बारडोवली विधानसभा क्षेत्र से जीत हासिल की और कांग्रेस के आशीष कुमार साहा को 6104 मतों के अंतर से हराया था. माणिक साहा ने पिछले साल त्रिपुरा में एकमात्र राज्यसभा सीट जीती थी. उन्होंने उपचुनाव जीतने के बाद अपर हाउस के सदस्य के रूप में इस्तीफा दे दिया था. 2023 के त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी ने उन्हें टाउन बोरडोवली निर्वाचन क्षेत्र से मैदान में उतारा है.
यह भी पढ़ें