Tripura Elections 2023 Highlights: त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग खत्म, 2 मार्च को होगी मतगणना
Tripura Polls Highlights: त्रिपुरा में विधानसभा की 60 सीटों पर मतदान पूरा हो गया है. सुबह से शांतिपूर्वक चले मतदान के बीच शांतिरबाजार के पोलिंग बूथ के बाहर सीपीआई समर्थक की पिटाई की खबर सामने आई थी.
त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए 4 बजे तक 81 प्रतिशत मतदान हुआ.
त्रिपुरा की 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए वोटिंग खत्म हो गई है. दोपहर 3 बजे तक 69.96% वोटिंग हुई है.
सीपीएम प्रत्याशी पबित्रा कार के इलेक्शन एजेंट की कार में तोड़फोड़ हुई है. बीजेपी पर आरोप लगा है. पबित्रा कार खैरपुर विधानसभा क्षेत्र से वामपंथी उम्मीदवार हैं. वहीं गोलाघाटी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी हिमानी देबबर्मा ने की पुनर्मतदान की मांग, टीपरा मोथा के खिलाफ रिटर्निंग ऑफिसर से लिखित शिकायत की है.
त्रिपुरा के एडीएम और कलेक्टर सुमित लोध ने कहा कि काकराबान विधानसभा क्षेत्र में एक मतदान केंद्र पर हाथापाई की सूचना मिली. सेक्टर मजिस्ट्रेट ने मामले की जांच की. मामला दर्ज, स्थिति नियंत्रण में है.
दोपहर 3.00 बजे तक राज्य भर में कुल 69.96% मतदान हुआ है.
पूर्व सीएम बिप्लब देब ने गोमती में वोट डाला है. उन्होंने कहा कि त्रिपुरा लंबे समय से अंधेरे में था. आज युवा आशान्वित है, महिलाओं के चेहरे पर मुस्कान है और बुजुर्गों ने भरोसा दिखाया है. पहले यह गायब था. लोग आज अपने भविष्य के लिए निर्णय ले रहे हैं. पीएम मोदी के नेतृत्व में, यहां एक बार फिर बीजेपी बहुमत से सरकार बनाएगी.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने त्रिपुरा कांग्रेस और बीजेपी को नोटिस भेजा है. दोनों दलों ने आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद अपने आधिकारिक हैंडल से अपने पक्ष में वोट की अपील की है.
चुनाव आयोग के अनुसार, त्रिपुरा में इस साल 28.14 लाख से ज्यादा मतदाताओं ने रजिस्ट्रेशन कराया. इनमें 14,15,233 पुरुष, 13,99,289 महिलाएं और 62 ट्रांसजेंडर हैं. 94,815 मतदाता 18-19 आयु वर्ग के हैं जबकि 6,21,505 22-29 आयु वर्ग के हैं.
दक्षिण त्रिपुरा के 36-शांतिरबाजार निर्वाचन क्षेत्र में कलाचेरा मतदान केंद्र के बाहर एक भाकपा (CPI) समर्थक की पिटाई की खबर सामने आई थी. इस मामले को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस लगातार शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील कर रही है. पुलिस का कहना है कि स्थिति अब नियंत्रण में है.
वोटर टर्नआउट एप के अनुसार, त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में दोपहर 1 बजे तक 50.40 प्रतिशत मतदान हुआ.
त्रिपुरा में मतदान सुबह 11 बजे तक 32.06 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.
पश्चिम त्रिपुरा: 33.18 प्रतिशत
धलाई जिला: 33.92 प्रतिशत
गोमती : 30.57 प्रतिशत
खोवाई: 30.88 प्रतिशत
उत्तर त्रिपुरा: 29.48 प्रतिशत
सिपाहीजला: 31.72 प्रतिशत
दक्षिण त्रिपुरा: 33.61 प्रतिशत
उनाकोटी : 31.85 प्रतिशत
त्रिपुरा के रायमा विधानसभा क्षेत्र के मतदाता विधानसभा चुनाव 2023 के दौरान वोट डालने के लिए त्रिपुरा के धलाई जिले के डंबुर झील में नावों से यात्रा कर रहे हैं. सीईओ, त्रिपुरा ने इसकी तस्वीरें शेयर की हैं.
त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री माणिक सरकार ने आरोप लगाते हुए कहा कि कहीं-कहीं बीजेपी की ओर से असामाजिक तत्व परेशानी खड़ी कर रहे हैं और लोगों को निर्भय होकर वोट डालने से रोक रहे हैं. लेकिन जनता वोट डालने की पूरी कोशिश कर रही है.
टिपरा मोथा चीफ प्रद्योत देबबर्मन ने बताया कि उनकी पार्टी ने धनपुर और मोहनपुर में हुई हिंसा और ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायत की है. उनका मानना है कि मतदान 90 प्रतिशत से ज्यादा होगा और त्रिपुरा के लोग इस बार उनकी पार्टी को मौका देंगे.
त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान जारी है. इसके बीच बीजेपी ने मेघालय के लिए विजन डॉक्यूमेंट जारी किया है जहां 27 फरवरी को मतदान होना है.
टिपरा मोथा के अध्यक्ष प्रद्योत माणिक्य देबबर्मा ने कहा कि उनकी पार्टी ही सत्तारूढ़ बीजेपी के खिलाफ लड़ाई लड़ रही है. अगर उनकी पार्टी त्रिपुरा चुनावों में स्पष्ट बहुमत हासिल करने में विफल रहती है तो वह बीजेपी विधायकों को "खरीदने" के बारे में सोच रहे हैं. चुनाव के बाद गठबंधन और खरीद-फरोख्त के बारे में पूछे जाने पर देबबर्मा ने कहा, "अगर हमें 30 से कम सीटें मिलती हैं, तो वह अपने महल के कुछ हिस्सों को बेचने और बीजेपी के 25-30 विधायकों को खरीदने के बारे में सोच रहे हैं" टिपरा मोथा प्रमुख ने कहा, “पैसा ही पैसा है. ऐसा क्यों माना जाता है कि केवल हम बिकाऊ हैं? सिर्फ हम पर ही सवाल क्यों उठाए जाते हैं? बीजेपी वालों को भी खरीदा जा सकता है.
दक्षिण त्रिपुरा के 36-शांतिरबाजार निर्वाचन क्षेत्र में कलाचेरा मतदान केंद्र के बाहर एक भाकपा (CPI) समर्थक की पिटाई की खबर सामने आई है. दक्षिण त्रिपुरा के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस अधिकारी समर्थक को अस्पताल ले गए हैं. शांतिबाजार थाने में स्वत: संज्ञान लेते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. पुलिस का कहना है कि जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
त्रिपुरा में सुबह 11 बजे तक 32.06 प्रतिशत मतदान हुआ है.
त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री माणिक सरकार ने वाम दलों के पोलिंग एजेंटों पर हमला करने का आरोप लगाते हुए दावा किया कि उन्हें धनपुर में पोलिंग बूथों से "बाहर निकाल दिया गया". उन्होंने गोमती जिले के उदयपुर में भी हिंसा का आरोप लगाया.
त्रिपुरा के पूर्व सीएम माणिक सरकार ने अगरतला में डाला वोट.
त्रिपुरा विधानसभा चुनाव-2023 में ट्रांसजेंडर मतदाताओं ने भी डाला वोट. त्रिपुरा चुनाव अधिकारी ने शेयर किए फोटो.
चुनाव आयोग के मुताबिक पश्चिम त्रिपुरा में सुबह 9 बजे तक 14.56 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि धलाई में 13.62 प्रतिशत, गोमती में 12.99 प्रतिशत, खोवाई में 13.08 प्रतिशत, उत्तरी त्रिपुरा में 12.79 प्रतिशत, सिपाहीजाला में 13.61 प्रतिशत मतदान हुआ। उनाकोटि 13.34 प्रतिशत और दक्षिण त्रिपुरा 14.34 प्रतिशत मतदान हुआ.
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू त्रिपुरा ने त्रिपुरा के सभी लोगों को विधानसभा चुनाव के लिए आज के मतदान के लिए शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि सक्रिय भागीदारी के साथ हमारे सफल लोकतंत्र का जश्न मनाएं.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि त्रिपुरा के लोग बदलाव के लिए एकजुट हैं. सभी से विशेषकर युवाओं से अपील है कि बाहर निकलें और लोकतंत्र के उत्सव में भाग लें और शांति और प्रगति के लिए मतदान करें. बिना डरे मतदान करें.
वोटर टर्नआउट एप के अनुसार, त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में सुबह 9 बजे तक करीब 13.96 प्रतिशत मतदान हुआ है.
भारत निर्वाचन आयोग के प्रवक्ता ने कहा कि त्रिपुरा में उच्च मतदाता उत्साह देखा जा रहा है. राज्य में शांतिपूर्ण माहौल का संकेत देखा जा सकता है. उन्होंने कहा कि मतदाताओं के बीच विश्वास की भावना पैदा करने के लिए पर्याप्त सुरक्षा बल उपलब्ध कराए गए हैं.
अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने कहा कि आज त्रिपुरा में वोटिंग है. उन्होंने लोकतंत्र के इस पर्व में सभी से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की. उन्होंने कहा कि एक मजबूत और जीवंत लोकतंत्र के लिए शांतिपूर्ण मतदान करें.
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने अगरतला में विधानसभा चुनाव में वोट डाला. देखें वीडियो.
त्रिपुरा के सीएम और बीजेपी के टाउन बोरडोवली उम्मीदवार माणिक साहा ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि बीजेपी यहां जरूर सरकार बनाएगी. लोग लगातार वोट देने के लिए पहुंच रहे हैं.
त्रिपुरा के मुख्यमंत्री माणिक साहा ने अगरतला में वोट डाला. उन्होंने कहा हम शांतिपूर्ण मतदान चाहते हैं. लोग मुझसे पूछते हैं कि मेरे सामने क्या चुनौती है? चुनौती यह है कि अपवित्र गठबंधन में एक साथ आए प्रतिद्वंद्वियों (कांग्रेस-वाम) को शांति बनाए रखनी चाहिए.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने त्रिपुरा के लोगों से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने और लोकतंत्र के त्योहार को मजबूत करने का आग्रह किया. उन्होंने विशेष रूप से युवाओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की.
त्रिपुरा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी गिट्टे किरणकुमार दिनकरराव ने बताया कि पहले 30 मिनट के दौरान राज्य के किसी भी हिस्से से किसी अप्रिय घटना या ईवीएम में तकनीकी खराबी की सूचना नहीं मिली. 259 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करने के लिए पूर्वोत्तर राज्य के 3,337 मतदान केंद्रों में कुल मिलाकर 28.13 मतदाता दिन के दौरान अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.
त्रिपुरा इस साल यानी 2023 में चुनाव कराने वाला पहला राज्य है. जबकि नागालैंड और मेघालय विधानसभाओं के लिए मतदान 27 फरवरी को होगा.
बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सभी मतदाताओं से लोकतंत्र के इस उत्सव में भाग लेने और त्रिपुरा विधानसभा चुनाव में मतदान करने के लिए अपील की है. उन्होंने कहा कि हर वोट सुशासन, विकास की यात्रा को जारी रखने की दिशा में गिना जाएगा और एक समृद्ध, भ्रष्टाचार मुक्त त्रिपुरा के लिए निर्णायक साबित होगा.
मुख्यमंत्री माणिक साहा टाउन बारडोवली निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार हैं. केंद्रीय मंत्री प्रतिमा भौमिक बीजेपी के टिकट पर धनपुर से चुनाव लड़ रही हैं. सीपीआईएम (CPIM) के राज्य सचिव जितेंद्र चौधरी, जो वाम-कांग्रेस गठबंधन का चेहरा हैं, सबरूम विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.
त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार (16 फरवरी) को कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हो गया. मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और शाम चार बजे तक चलेगा. चुनाव आयोग के अनुसार त्रिपुरा में कुल 28.14 लाख से ज्यादा मतदाता हैं.
त्रिपुरा के विधानसभा चुनाव के लिए लोगों की भीड़ मतदान केंद्र के बाहर देखी जा रही है. गोमती के बूथ संख्या 54 से कुछ तस्वीरें सामने आई हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से लेकर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा तक पार्टी के तमाम शीर्ष नेताओं ने लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए राज्य विधानसभा में अपनी पकड़ बनाए रखने के लिए त्रिपुरा में जमकर प्रचार किया था.
राज्य में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराने के लिए 31,000 मतदानकर्मी और केंद्रीय बलों के 25,000 सुरक्षाकर्मी तैनात किये गए हैं. इसके अलावा, कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए राज्य सशस्त्र पुलिस और राज्य पुलिस के 31,000 कर्मचारियों को तैनात किया गया है.
त्रिपुरा में कुल 13.53 लाख महिलाओं सहित 28.13 लाख मतदाता 259 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. उपद्रवियों को राज्य में प्रवेश करने से रोकने के लिए अंतरराष्ट्रीय और अंतरराज्यीय सीमाओं को भी सील कर दिया गया है.
त्रिपुरा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान सुबह 7 बजे से शुरू होग. अगरतला में मतदान केंद्र 16 महारानी तुलसीबती गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल से कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. यहां इलेक्शन टीम पूरी तरह से तैयार नजर आ रही है.
- बीजेपी 55 सीटों पर चुनाव लड़ रही है जबकि उसकी सहयोगी आईपीएफटी ने छह सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं, एक सीट पर दोस्ताना मुकाबला होगा.
- माकपा 47 सीटों पर चुनाव लड़ रही है जबकि उसकी गठबंधन सहयोगी कांग्रेस 13 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.
- टिपरा मोथा ने 42 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं. तृणमूल कांग्रेस ने 28 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं जबकि 58 निर्दलीय उम्मीदवार हैं.
- राज्य में सत्तारूढ़ बीजेपी ने सबसे अधिक 12 महिला उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) जी. किरणकुमार दिनाकरो ने बताया कि 3,337 मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह 7 बजे से मतदान होगा. इनमें से 1100 की पहचान संवेदनशील और 28 की पहचान अति संवेदनशील के रूप में की गई है.
बैकग्राउंड
Tripura Elections 2023 Voting Live: त्रिपुरा की 60 विधानसभा सीटों के लिए गुरुवार (16 फरवरी) को वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हो गई है. मतों की गिनती दो मार्च को होगी. मतदान (Voting) कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक होगा. मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) जी किरणकुमार दिनाकरो ने बताया कि 3,337 मतदान केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह 7 बजे लोग वोट डालने पहुंच रहे हैं. इनमें से 1100 की पहचान संवेदनशील और 28 की पहचान अति संवेदनशील के रूप में की गई है.
त्रिपुरा में कुल 259 उम्मीदवार चुनावी दौड़ में हैं, जिनमें 20 महिलाएं हैं. बीजेपी 55 विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ रही है, जबकि उसकी सहयोगी आईपीएफटी (IPFT) ने पांच सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं और एक सीट पर दोस्ताना मुकाबला होगा. सीपीएम (CPM) 47 सीट पर चुनाव लड़ रही है और इसकी गठबंधन सहयोगी कांग्रेस 13 सीट पर चुनाव लड़ रही है. यह चुनावी मुकाबला बीजेपी-आईपीएफटी गठबंधन, माकपा-कांग्रेस गठबंधन और पूर्वोत्तर राज्य के पूर्व शाही परिवार के वंशज की तरफ से क्षेत्रीय पार्टी टिपरा मोथा के बीच है.
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कराने के लिए 31,000 मतदानकर्मी और केंद्रीय बलों के 25,000 सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं. इसके अलावा, कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए राज्य सशस्त्र पुलिस और राज्य पुलिस के 31,000 कर्मचारियों को तैनात किया जाएगा. एहतियाती तौर पर राज्य भर में पहले ही निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है और यह 17 फरवरी की सुबह छह बजे तक लागू रहेगी.
इन उम्मीदवारों पर सबकी नजर
मुख्यमंत्री माणिक साहा टाउन बारडोवली निर्वाचन क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार हैं. केंद्रीय मंत्री प्रतिमा भौमिक बीजेपी के टिकट पर धनपुर से चुनाव लड़ रही हैं. सीपीआईएम (CPIM) के राज्य सचिव जितेंद्र चौधरी, जो वाम-कांग्रेस गठबंधन का चेहरा हैं, सबरूम विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -