Tripura Assembly Polls 2023: त्रिपुरा में कल (16 फरवरी) हुए विधानसभा चुनाव की वोटिंग में लोगों ने बढ़-चढ कर हिस्सा लिया. राज्य निर्वाचन आयोग के मुताबिक त्रिपुरा में कुल 86.10 प्रतिशत वोटिंग हुई, जिससे यह पता चलता है कि लोगों में अपने मताधिकार को लेकर जागरुकता बढ़ी है.
त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान एक ही चरण में कराए गये. निर्वाचन अधिकारियों ने बताया कि मतदान करने की संख्या इतनी अधिक थी कि मतदान के समय को आगे बढ़ाने पड़ा.
वोटिंग के समय को भी बढ़ाना पड़ा आगे
पूरे राज्य में शाम चार बजे के बाद भी लगभग 50 हजार लोग अलग-अलग बूथों में लाइनों पर खड़े थे, जिनके विशेष टोकन देकर मतदान करने की अनुमति दी गई थी. निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि लगभग 50,000 मतदाता अभी भी अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए मतदान केंद्रों पर कतारों में खड़े हैं, जबकि वोटिंग खत्म होने का समय शाम बजे रखा गया था.
ब्रू शरणार्थियों ने किया मतदान
राज्य में हाल में फिर से बसे ब्रू शरणार्थियों ने पहली बार मतदान में हिस्सा लिया. राज्य में कुल 37,136 ब्रू आबादी में से 14,005 वोट देने के लिए पात्र हैं. सभी 3337 मतदान केंद्रों पर मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ और दिन चढ़ने के साथ इसमें तेजी आई. कुछ अप्रिय घटनाओं के कारण चुनाव प्रभावित भी हुआ.
पुलिस ने कहा कि दो घटनाओं में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के तीन कार्यकर्ता घायल हो गए. राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारी ने कहा कि गोमती जिले के काकराबन और सिपाहीजाला जिले के बॉक्सानगर में दो अलग-अलग घटनाओं में माकपा के तीन कार्यकर्ता घायल हो गए. निर्वाचन आयोग को मतदाताओं को डराने-धमकाने की कुछ शिकायतें और रिपोर्टें मिलीं. इन्हें पेशेवर तरीके से हल किया गया.